Pages

मंगलवार, 7 मई 2019

रेल्वे ट्रैक पर मिले 2 शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला
पहला मामला: मरामझिरी

बैतूल इटारसी रूट के बीच मरामझिरी स्टेशन और हर्राधाना के पास खम्बा नम्बर के पास एक आदमी की लाश मिली है । पाढर चौकी प्रभारी लक्ष्मी आवस्या द्वारा फोन पर हुईं चर्चा में  जानकारी दी  गयी  कि ट्रेन से फिसलकर या किसी अन्य कारण से ट्रेन से गिरने और रुट पर बिजली के लगे खंबे से टकराकर मौत हुई है ऐसी संभावना जताई जा रही है। पाढर  पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर  मर्ग कायम कर जांच की जा रही है । अभी स्पष्ठ नही हो पाया है कि मरने वाला कौन है ,कहा जा रहा था और किस जगह का है ।

दूसरा मामला:घोड़ाडोंगरी

ङी एन लाईन KM 8116/20 22 के पास घोङाङोंगरी पर 6 मई को सूचित किया जाता है कि नाईट पेट्रोल मैन श्री संभू कुमार एवं संजू धुर्वे ने बताया कि DN LINE KM 816/2022 पर एक अज्ञात व्यक्ति कटी हालत मे पङा हुआ है। उसकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष के लगभग है । इसकी सूचना GRP एवं RPF को 4.00 बजे दी गई है


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें