Pages

शनिवार, 25 मई 2019

बैतूल से मिली प्रधानमंत्री को बम से उड़ने की धमकी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल से मिली प्रधानमंत्री को बम से उड़ने की धमकी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी के मैसेज का सनसनीखेज मामला बैतूल में सामने आया है। यहां  बैतूल नगर के  भारतीय जनता युवा मोर्चा  बीजेवायएमके आईटी सेल के प्रभारी के फेसबुक मैसेंजर पर एक युवक ने प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी देने वाले युवक की प्रोफाइल में युवक ने खुद को कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई का जिला महासचिव बताया है इस धमकी के साथ ही भाजपा आईटी सेल के नगर प्रभारी के अलावा और भी मोर्चा कार्यकर्त्ताओ को ऐसे ही मैसेज भेजे गए है।जिसमे गाली गलौच और धमकियां दी गयी है। इस मामले की बैतूल कोतवाली में शिकायत की है।  शिकायतकर्ता बंसी आसरे के मुताबिक जब वह फेसबुक पर ऑनलाइन हुआ तो अचानक उसके मैसेंजर पर अनीश शेसकर के मैसेज आना शुरू हो गए जिसमे अभद्र भाषा के अलावा गालियां दी जाने लगी।यहां तक कि धमकी का मैसेज भेजा गया कि मोदी ने अगर संविधान के साथ कुछ किया तो उड़ा देंगे बम से। इस धमकी के बाद आईटी सेल प्रभारी ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर कोतवाली थाना प्रभारी  सुनील लाटा का कहना है कि वे युवक की तस्दीक कर रहे है। मैसेज करने वाले युवक को ढूंढा जा रहा है।वही यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि आखिर मैसेज अनीश ने ही किया है या फिर यह कोई फेक आईडी से किया गया मैसेज है।
जाहिर है चुनावी रंजिश,राजनैतिक प्रतिद्वंदीता अब गाली गलौच और धमकियों तक उतर आई है।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें