Pages

सोमवार, 20 मई 2019

ग्रामीण आवास योजना पट्टा वितरण में गड़बड़

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
वीडियो देखें।

मुलताई विकास खण्ड की ग्राम पंचयात पाराड़सिंगा में पंचयात द्वारा सरकारी भूमि की जगह किसान की भूमि पर पट्टा दे दिया। वर्ष 1994 - 95 में पंचायत ने खसरा नम्बर 41 में रकबा 219 आरे शासकीय भूमि पर 30 बाई 30 के 24 नग पट्टे काटे पृरी जमीन पर फिर पंचायत ने वर्ष 2018 में एक प्लाट नम्बर 28 ग्राम के भावराव पिता बापू कुँबी को पट्टा दिया और भूमि बाजू के किसान की नाप करके दे दी। जब हितग्राही किसान ने मकान का निर्माण चालू किया तो पत्ता लगा। किसान ने 25 हजार के लेन देन की बात भी कही। सरपंच ने कहा ये रुपये रिश्वत नही हाथ उधारी ली है। 
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें