Pages

रविवार, 5 मई 2019

सूचना के अधिकार में सूचना के बदले अपमान मामला पहुँचा, मुलताई थाने

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में एक लंबे संघर्ष के बाद भारत देश मे लागू हुआ। भ्रष्ट्राचार खत्म करना और पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिये। देश मे लागू हुआ है।
सूचना लेना आम आदमी का संवैधानिक अधिकार है। काफी हद तक इस कानून से सुधार भी हुआ। 
मुलताई शासकीय अस्पताल में प्रभु सुनारे पत्रकार ने अस्पताल के भष्ट्राचार पर नियंत्रण के लिये जानकारी मांगी तो पहले 200 ऱु की जानकारी के बदले 4 हजार का डिमांड नोटिश दिया। अपील की तो लोक सूचना अधिकारी ने अपमानित किया। पत्रकार ने इस लोक सूचना अधिकारी की मुलताई थाने में शिकायत की। गौरतलब हो कि इससे पूर्व आमला में सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर ने बड़ा घोटाला किया था। जेल की हवा खाई। सूचना मांगने वाले का आरोप है कि इस अस्पताल में भी बड़ी गड़बड़ से इनकार नही किया जा सकता है। इसी कारण ये हरकत हो रही है। शासन जांच करे। 
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें