ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
![]() |
राजेन्द्र बचले |
नगर के आजाद वार्ड निवासी नपाकर्मी राजेंद्र बचले के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से तीनों फरार चल रहे थे।
पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास को ग्राम हसलपुर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आरोपी शिक्षक ससुर ने भी थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दे दी है।
यह है मामला
4 फरवरी 2019 को नपा में पदस्थ पंप अटेंडर राजेंद्र बचले ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। जांच में खुलासा हुआ राजेंद्र को पत्नी भारती उसे मां के साथ नहीं रहने और अलग मकान लेकर रहने की बात को लेकर प्रताड़ित करती थी। 3 फरवरी को राजेंद्र के ससुर रूपकुमार बेले और सास अनीता बेले ने भी विवाद कर मारपीट की थी। इस बात से मानसिक रूप से परेशान राजेंद्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने राजेंद्र के ससुर रूपकुमार, सास अनीता और पत्नी भारती के खिलाफ केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद से तीनों फरार हो गए थे। राजेंद्र के ससुर ग्राम मोरडोंगरी के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
पुलिस ने तीनों की खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। एसआई एआर खान ने बताया तीनों आरोपियों के खिलाफ जेएमएफसी न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। भारती और अनीता के ग्राम हसलपुर में होने की सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया। रूपकुमार ने पुलिस थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें