Pages

रविवार, 19 मई 2019

मुलताई, शादी का प्रलोभन देकर करता रहा दुराचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

मुलताई। नगर के बैतूल रोड स्थित लॉन में वलीमा कार्यक्रम में बड़ी बहन की शादी में शामिल होने आई छोटी बहन के साथ पटेल वार्ड निवासी 21 वर्षीय युवक ने शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुराचार किये जाने का मामला पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दर्ज किया है। बैतूल निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत में बताया कि 21 अक्टूबर 2018 को उसकी बड़ी बहन का विवाह मुलताई निवासी शहबाज से हुआ था। 22 अक्टूबर को वलीमा का कार्यक्रम बैतूल रोड स्थित लॉन में था। पीडि़ता ने बताया कि वह उजेफ पिता आसिफ सिंघानिया 21 वर्ष निवासी पटेल वार्ड को 2 वर्षों से जानती थी। वलीमे के दिन दोपहर 2:30 बजे उजेफ ने उसे बात करना है कहकर उपर के कमरे में ले गया। जान पहचान होने के चलते वह उपर चली गई कुछ देर बाद उजेफ आया और उससे कहने लगा की वह शादी करना चाहता है। शादी का प्रलोभन देकर उसने उसके साथ बंद कमरे में दुराचार किया। जब उसने विरोध किया तो वह कहने लगा कि अपन शादी तो करने ही वाले है इसके बाद अकेला पाकर बैतूल में भी उसके साथ दुराचार किया। वहीं अंतिम बार 25 मार्च को उसके साथ दुराचार किया। पीडि़ता ने बताया कि लगातार उसकी तबीयत खराब रहने के चलते उसके अब्बा ने उससे पूछताछ की तो उसने लोक लाज के चलते उसके साथ घटित हुए कृत्य की जानकारी उन्हे नहीं बताना कहा। जिसके बाद मुलताई पहुंचकर पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी उजेफ के खिलाफ धारा 376 (2) (एन) लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5 व 6 पाक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें