Pages

गुरुवार, 2 मई 2019

ग्राम कामथ में एक्सीडेंट पानी का टैंकर पलटा ड्रायवर दबा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

मुलताई| कामथ गांव के तिराहे पर बुधवार को सुबह पानी का टैंकर ले जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया इसके नीचे ड्राइवर दब गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे ड्राइवर को दबा देखा तो इसकी सूचना 108 को दी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को उठाकर ड्राइवर को बाहर निकाला। कामथ निवासी राजेश साहू सुबह पानी से भरा टैंकर लेकर मुलताई की ओर आ रहा था। कामथ तिराहे पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गया। जिससे राजेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनी तो घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे राजेश को दबा देखा तो सभी ने मिलकर ट्रैक्टर को उठाया और राजेश को बाहर निकाला। 108 लेकर ईएमटी मनोज साबले और पायलट ललित मोहकर भी मौके पर पहुंच गए। राजेश का मौके पर प्राथमिक उपचार उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। 
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें