Pages

बुधवार, 1 मई 2019

पति करता है लात घूंसों से पिटाई मामला थाने पहुंचा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

महिला का बयान 
 मैं ग्राम चिखलीकला रहती हूं मेरा मायका साईखेडा का है मेरी शादी 12 वर्ष पूर्व ग्राम मोरखा के गरीबनाथ के पुत्र शेलेन्द्र के साथ हुई है वर्तमान मे मेरी दो बेटिया खुशी,आरती है पति द्वारा कुछ वर्षो से मुझे अनावश्यक छोटी छोटी बातो को लेकर मारपीट की जा रही है । जिसके लिये परामर्श केन्द्र आमला मे भी काऊंसलिंग की गई पति मुझसे 2 वर्ष दूर रहे,तब परिजनो द्वारा समझा बुझाकर आपसी समझौता कराया गया परंतु मेरे पति के व्यवहार मे परिवर्तन नही आया ,पति मुझे पर अनावश्यक शक कर मुझे परेशान करते है,दिनांक 27.04.19 को दोपहर करीबन 1.30 बजे पति द्वारा मुझे मेरे निवास स्थान पर बाल पकडकर हाथ मुक्को से सीने,पीठ पर बहुत मारा है पति अनावश्यक रूप से आये दिन छोटी छोटी बातो को लेकर गंदी गंदी गालिया देकर मेरे मां बाप को भी कोसते हैजो सुनने मे बहुत बुरी लगती है ,जैसे तैसे मैने अपने आपको बचाया तो मेरा साथ मेरी दोनो बेटिया ने दिया ,पति जाते जाते कह रहा था कि अब तुझे जिन्दा नही छोडूंगा और कही का नही रखूंगा । जैसे तैसे मे आज रिपोर्ट लिखाने आयी हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें