Pages

रविवार, 2 जून 2019

ट्रेन से गिरकर पहिए की चपेट में आया बुजुर्ग, 150 मीटर में मिले शव के 50 से अधिक टुकड़े

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।



मलकापुर और बैतूल स्टेशन के बीच शनिवार सुबह एक बुजुर्ग ट्रेन से गिरकर पहिए की चपेट में आ गया। इससे शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। गंज थाना प्रभारी एमएल कुशवाह ने बताया रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग का शव मिला है। शव की शिनाख्त गोविंद प्रसाद हारोड़े (63) निवासी नागपुर के रूप में हुई है। बुजुर्ग के पास से बैतूल से नागपुर का टिकट मिला है। उन्होंने बताया ट्रेन से गिरने के बाद वह पहिए की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

डेढ़ घंटे में नपा और पुलिसकर्मियों ने समेटा शव 
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग यात्री के शव के 50 से अधिक टुकड़े हो गए थे। डीएसपी एमएल कुशवाह ने बताया शव के 50 से अधिक टुकड़े होने के कारण 8 पुलिसकर्मियों एवं नपाकर्मियों ने डेढ़ घंटे तक शव के टुकड़ों को समेटा। शव का जिला अस्पताल में पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शव के टुकड़े करीब 150 मीटर तक बिखर गए थे। 




 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें