Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 22 जून 2019

बैतूल जिला हादसों का दौर 5 की मौत, 5 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

बैतूल जिले में पिछले कुछ घंटों में अलग अलग स्थानों पर हादसे हुए जिसमे 5 लोगों की मौत हुई वहीँ इन हादसों में 5 लोग घायल भी हो गये| पढ़ें एक एक करके जानकारी -


जामठी के पास सॉफ्टवेयर कंपनी के एचआर की कार पलटी, चारों चके हुए ऊपर, 2 लाेगाें काे आईं मामूली चाेटें   
बैतूल | नागपुर- भोपाल हाईवे पर जामठी के पास गुरुवार रात 11 बजे अमरावती से भोपाल जा रहे सॉफ्टवेयर कंपनी के एचआर हेड की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटने से चारों चके ऊपर हो गए। इस कार में सवार एचआर और ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर 108 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों का प्राथमिक इलाज किया। 108 के योगेश पवार ने बताया हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी के एचआर हेड माधव देशपांडे, ड्राइवर दिनेश के साथ अमरावती से भोपाल इंटरव्यू लेने जा रहे थेे

बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर, भर्ती  
पाढर| नागपुर- भोपाल हाईवे पर जामठी में हुआ हादसा  नागपुर- भोपाल हाईवे पर जामठी में शुक्रवार रात को नटवर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पाढर पुलिस ने बताया नागपुर से भोपाल जा रही नटवर बस ने जामठी में किलेदार पेट्रोल पंप के पास बैतूल की ओर आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार मुकेश चौहान (35) निवासी सिल्लौट तथा अजय चौहान (35) निवासी झाड़कुंड घायल हो गए। घायलों को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मुकेश चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अजय चौहान की हालत भी गंभीर है। पुलिस ने बस को पाढर चौकी में खड़ा किया है।

रेलवे ट्रैक के पास मिला यात्री का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका  
पाढर| मरामझिरी रेलवे स्टेशन के आगे 840/ 10 के पास रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार को एक यात्री का शव मिला। यात्री के पास से अमरावती से आमला का टिकट मिला है। पाढर चौकी के प्रधान आरक्षक नरेश रघुवंशी ने बताया रेलवे ट्रैक के पास मिला शव अमरावती निवासी शिवचरण पिता भादू काप्से का है। शार्ट पीएम में हार्ट अटैक से मौत होना सामने आ रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यात्री आमला में नहीं उतर पाया होगा। मरामझिरी स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद वह हड़बड़ाहट में उतर गया।

विवाह समारोह से लाैट रहा युवक ट्रेन से कटा  
आमला| छत्रसाल वार्ड निवासी संजू (32) पिता सुकलू मांझी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संजू गुरुवार को कनौजिया गांव से एक विवाह समारोह से वापस लौट रहा था। कनौजिया गांव के पास गुरुवार को लोगों ने उसका शव ट्रेन से कटा हुआ देखा। शव के दोनों पैर पटरी के पास ही कटे पड़े थे। शाम तक घटना की सूचना जीआरपी सहित सिटी पुलिस के पास नहीं थी। 

बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत
चिचोली| बाइक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चिरापाटला निवासी 55 वर्षीय अमरपाल धुर्वे अपनी पत्नी कुल्लू और बेटे अरविंद के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल पंचर होने से बेटा अरविंद बाइक खाते हुए र ले जा रहा था। मंडई नदी खाक चौक के पास शुक्रवार शाम 4.30 बजे के लगभग एक अन्य बाइक से आ रहे घोरपड़काबरा निवासी मुन्ना ने अमरपाल धुर्वे को टक्कर मार दी। अमर लाल के सिर में चोट आने से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। लगभग आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पत्नी कुल्लू को भी चोट आई है। अन्य बाइक सवार मुन्ना को भी चोटें आई है।

कबूतर के चक्कर में छात्र ने गवाई जान 
चिचोली. | थाना क्षेत्र के ग्राम हरदू गांव में 18 वर्षीय एक छात्र कबूतर पकड़ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरा। रस्सी टूटने से कुएं में गिरे छात्र की डूबने से मौत हो गई। थाना क्षेत्र के हरदू ग्राम के आयुष पिता चैन सिंह वाड़िवा 18 साल अपने चाचा संजय के साथ खेत में बने पक्के कुएं में कबूतर पकड़ने गया था। आयुष रस्सी के सहारे कबूतर पकड़ने कुएं में उतर गया। इस दौरान रस्सी टूटने से आयुष में कुएं गिर गया। आयुष कुएं के कीचड़ में फंस गया था। कुएं के ऊपरी हिस्से में बैठे चाचा संजय ने देखा कि आयुष पानी में भी डूब गया है तो वह कुएं में उतर गया। कीचड़ में फंसने से आयुष की मौत हो गई।

चलती कार का पहिया निकला दो घायल 
सारणी| स्टेट हाइवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। वजह एसएच पर पड़ी दरारे और सुरक्षा संकेतक नहीं लगने होने के अलावा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना है। गुरुवार देर शाम स्टेट हाइवे 43 पर बलिया और सुखाढाना के बीच एक चलती आल्टो कार का पिछला पहिया निकल गया जिससे कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कोल कर्मी जुगल राम और उनकी पत्नी सुशीला घायल हो गई। जिन्हें डायल 100 की मदद से समीपस्थ स्टॉर अस्पताल बगडोना में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वेकोलि अस्पताल पाथाखेड़ा रेफर किया साथी कर्मचारी व यूनियन नेता राजेश देशमुख ने बताया जुगल राम और उनकी पत्नी सुशीला के कंधे पर चोट आई है। उपचार के लिए वेकोलि अस्पताल से उन्हें नागपुर रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नई कार का पहिया निकलना आश्चर्य की बात है। बताया जा रहा है कि जुगल राम अपने परिवार को लेकर पाथाखेड़ा से भौंरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एसएच पर हादसे का शिकार हो गए।

बैतूल जिले के आज के (22 june)  सभी बड़े समाचार एक क्लिक में ,
समाचार पढ़ने हेतू निचे किक्ल करें 




 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें