Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 15 जून 2019

मुलताई के जनप्रतिनिधि ध्यान दे, एक साल में 52 किलोमीटर दूरी से ताप्ती जल बैतूल मुलताई वाले 1998 से तरस रहे है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।   

ताप्ती तट प्यासा मुलताई नगर में सन 1998 में हरदौली जल आवर्धन योजना 5 करोड़ की स्वीकृत हुई थी।  जो 2019 में 21 करोड़ के बाद भी   अधूरी है।  वही बैतूल में पारसडोह जलाशय से माँ ताप्ती का जल को 52 किलोमीटर की यात्रा करके बैतूल की प्यास बुझाई है।  मात्र दो साल में। 
जिला प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति से बैतूल नगर में खत्म हुआ जल संकट बैतूल, 2019बैतूल, 2019 बैतूल, 2019, अब हर परिवार को मिल रहा है सहूलियत से पेयजल

बैतूल नगर में प्रतिवर्ष मार्च माह से होने वाले पेयजल के संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी की दृढ़ इच्छाशक्ति ने इस साल अच्छे परिणाम दिए। इस वर्ष भीषण गर्मी के दौरान नगरपालिका ने लगातार पेयजल व्यवस्था बनाने का काम किया। शहर से 52 किमी दूर पारसडोह बांध से नगर को ताप्ती जल उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन को अच्छी कामयाबी मिली, जिसके चलते भीषण गर्मी में भी नगर में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित नहीं हुई। साथ ही पेयजल परिवहन पर खर्च की जाने वाली लगभग दो करोड़ की राशि की बचत भी हो सकी।  

जिला प्रशासन की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते बैतूल से लगभग 52 किमी दूर पारसडोह बांध से ताप्ती बैराज तक पानी लाना निश्चित ही एक कठिन काम था, लेकिन लगभग 25 सालों से प्रत्येक वर्ष दम तोड़ती ताप्ती की जलधारा को पारसडोह जैसे विशालकाय जलाशय के माध्यम से पानी प्रवाहित कर न केवल ताप्ती नदी को जीवंत किया, बल्कि शहर में 20 हजार नल कनेक्शनों के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख की आबादी तक नल जल योजना के माध्यम से भीषण गर्मी के दौरान ही पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। पिछले लगभग 25 सालों का इतिहास देखा जाए तो दिसंबर के बाद ताप्ती नदी में नहाना तो दूर, प्यास बुझाने के लिए भी पानी शेष नहीं रहता था, लेकिन वर्ष 2019 इतिहास को रेखांकित करेगा। यह इसलिए क्योंकि जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के प्रयासों से इतने वर्षों में पहली बार पारसडोह जलाशय से 52 किमी दूर ताप्ती बैराज तक सूर्यपुत्री पुण्य सलिला मां ताप्ती नदी की धारा कल-कल होते हुए बह रही है, जिसमें सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों के प्यासे कंठ भी तर हो रहे हैं। न केवल बैतूल, बल्कि भीषण गर्मी में गोटेगांव, कोलगांव, आठनेर ब्रिज के आसपास के लोग भी ताप्ती के पानी में गोते लगाते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा चार दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस जलधारा से आबादी एवं जीव-जंतुओं की प्यास बुझ रही है। 

बैतूल की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह बताती हैं कि बैतूल नगर को ग्रीष्मकाल के दौरान विगत वर्षों जैसी पेयजल संकट की स्थिति से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका द्वारा पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सतत् काम किया गया। अमृत परियोजना के तहत न सिर्फ खेड़ीसांवलीगढ़ में निर्मित ताप्ती नदी पर बैराज कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया गया, बल्कि खेड़ी से बैतूल तक पाइप लाइन बिछाने के कार्य को भी तत्परता से पूर्ण कराया गया। फलस्वरूप 52 किमी दूर से बैतूल नगर में पानी आना संभव हो सका। श्रीमती सिंह बताती हैं कि वर्ष 2019 में नगरपालिका द्वारा पेयजल परिवहन के नाम पर कोई राशि खर्च नहीं की गई। वे कहती हैं कि पारसडोह से दो एमसीएम पानी छोड़े जाने के फलस्वरूप ग्रीष्मकाल के दौरान नगरपालिका द्वारा टैंकर एवं पेयजल परिवहन पर खर्च की जाने वाली लगभग दो करोड़ की राशि की बचत की गई। साथ ही ग्रीष्मकाल के मौसम में शहरवासियों को पेयजल के लिए नहीं भटकना पड़ा, बल्कि शहरवासियों के घरों में नलों के माध्यम से ताप्ती का पानी नगरपालिका द्वारा पहुंचाया जा रहा है। श्रीमती सिंह बताती हैं कि पारसडोह से बैतूल पानी लाने में तत्कालीन कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की अहम् भूमिका रही।                     
                                          ------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 --------------------------------------------------------------


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें