Pages

मंगलवार, 4 जून 2019

भाईचारा, मुस्लिम यूथ ऑर्गनाइजेशन ने की ताप्ती परिक्रमा मार्ग की सफाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


मुलताई| मुस्लिम यूथ ऑर्गनाइजेशन ने सोमवार को ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग की सफाई की। इसके साथ सरोवर को साफ रखने की समझाइश भी दी। यूथ के युवाओं ने नगर को साफ और सुंदर बनाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। मोहम्मद कय्यूम चौहान, पाशा खान, मोहम्मद अल्ताफ, कुलदीप पहाड़े, शेख जाकिर भाई, मुस्तकीम चौहान, अतीक चौहान सहित अन्य ने सुबह ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया। मोहम्मद अलताफ ने बताया मुस्लिम यूथ ऑर्गनाइजेशन अब समय-समय पर सरोवर, परिक्रमा मार्ग की सफाई के साथ वार्डों में भी जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा। लोगों को अपने घरों और गली में सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें