Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 16 जून 2019

पति ने पत्नी के सीने पर चाकू मारकर की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला
  • चरित्र संदेह में पति ने पत्नी के सीने पर चाकू मारकर की हत्या  
  • रानीडोंगरी गांव का मामला, पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर होता था विवाद  



आमला | रानीडोंगरी गांव में शुक्रवार रात 10 बजे चरित्र के संदेह में पति ने पत्नी के सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। शनिवार को पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या के केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।  रानीडोंगरी निवासी सत्या मुकुटवंशी (38) का पत्नी सविता से हमेशा विवाद होता था। शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर जान बचाते हुए सविता गांव के घुड़या नाम के व्यक्ति के घर तक पहुंची। उसके पीछे पहुंचे पति ने सविता के सीने पर चाकू से वार कर दिया। इससे सविता की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पीएम कराया।  सविता ने लोगों काे बड़ी वारदात हाेने का जताया था अंदेशा  शव लेकर आमला पहुंचे उपसरपंच सदाराम मुकुटवंशी ने बताया शुक्रवार शाम 5.30 बजे मजदूरी से लौटने के बाद सविता ने उन्हें तथा ग्रामीणों को बताया था कि उसका पति फिजूल ही विवाद कर रहा है। उसने बड़ी वारदात का अंदेशा भी जताया था, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए पहुंचता। इससे पहले ही पति ने उसकी हत्या कर दी।  बहन बोली- जीजा को सविता के चरित्र पर था संदेह  मृतका की ममेरी बहन सुशीला पति रमने ने बताया कि जीजा काफी दिनों से सविता के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात को लेकर उनका कई बार झगड़ा भी हुआ। आमला थाने में भी साल भर में दो बार मृतका इस बात की शिकायत कर चुकी थी। एक बार 100 डायल भी पति-पत्नी के विवाद के बाद गांव पहुंची थी।  

पत्नी के चरित्र पर संदेह होने से की हत्या   आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसके कारण उसने चाकू से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। - शिवनारायण मुकाती, थाना प्रभारी, आमला 


अन्य खबर 
शादी में गया था परिवार, पड़ोसियों ने बकरी चुराई गर्दन काटी, 2 हिरासत में  विजय नगर में दो परिवारों में हुआ विवाद  

विजय नगर में एक परिवार के यहां शादी थी। इस बीच घर में बंधी बकरी को पड़ोस में रहने वाले दो लोगों ने चुराकर ले गए। जब तक परिवार को इसकी जानकारी लगती इससे पहले उन्होंने बकरी की गर्दन धड़ से अलग कर दी। घटना के बाद विजय नगर में जोरदार विवाद हुआ। 
विजय नगर निवासी हीरामन और गौतम राजुरकर के यहां शनिवार को विवाह समारोह था। पूरा परिवार शॉपिंग सेंटर स्थित बौद्ध विहार में वैवाहिक कार्यक्रमों में व्यस्त था। इसी दौरान दोपहर बाद उन्हें मोहल्ले की एक महिला ने फोन कर बकरी चोरी होने की सूचना दी। यहां जाकर उन्होंने देखा तो वास्तव में उनके घर में बंधी बकरी को दो लोग चुरा ले गए। गौतम राजुरकर ने बताया गोविंद यादव और बिट्‌टू जगदेव ने बकरी चुराई और इसकी गर्दन काट दी। इस मामले में लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। बकरी मारे जाने से यहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। हालांकि बाद में समझाइश से मामला शांत हुआ। मृत मवेशी का पीएम कराया है। 



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें