मै गुड्डू उर्फ शेषराव पिता चैतराम चौधरी जाति पवार उम्र 45 वर्ष नि.ग्राम बरखेड के पास रहने वाला है कि आज दिनांक 25/06/19 को 10.00 बजे की बात है , मै अपने घर से खेत मे हल हकारने ने जा रहा था । मेरे खेत मे एक पत्थर मेड पर पडा था वह उठाकर धुरे पर रखा था कि लखन गोहिते जाति पवार पीछे से आया और बोला कि ये पत्थर क्यो रखा है और मेरे हाथ मे रखी बेल हकारने की लकडी पिराना को छुडाकर मुझे मारना शुरु कर दिया और माँ बहन की गंदी गंदी गालिया दिया और जान से खत्म कर देने की धमकी दिया । मारपीट से मुझे हाथ ,कोहनी ,पंजो ,कान,सिर दाहिने पैर मे चोट आकर खून निकला है । लडाई झगडा बीच बचाव गांव के पंजाबराव चौधरी ,गोलू गिरारे ,केशवराव चौधरी ने देखा सुना है फिर मै कोटवार को लेकर रिपोर्ट को आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,323,506 भादवि का पाया जाने से पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
------------------विज्ञापन-----------------
>.
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554
-------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें