Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

मुलताई पुलिस ने 06 जुआड़ी,नगद 25 हजार और 14 लाख 60 हजार 200 रु की सामग्री पकड़ी दिनाँक 30 मई 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई के चर्चित जुए की सविस्तार जानकारी।
ड्रीम लेंड सीटी के पास से 30 मई 2019 को मुलताई पुलिस ने 06 जुआड़ी,नगद 25 हजार और 14 लाख 60 हजार 200 रु की सामग्री पकड़ी दो कार दो मोटर साइकिल मोबाइल मुलताई पुलिस ने जो जानकारी पूर्व में दी थी उसके अनुसार अभी एफआईआर में एक जुआड़ी कम है। पुलिस ने कहा था पीछा किया जो फरार है। कुल सात थे। यहां 6 की जानकारी है।
ड्रीम लेंड सिटी के शिव मंदिर के पास भीड एवं गाड़िया देखी जाने पर उनि.राकेश सरयाम ,सउनि.रणधीरसिह राजपूत को तलब किया स्वयं मौके पर पहुंच कर देखा जहां कुछ लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसो का हारजीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे । जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से जुआ रेड कार्यवाई की गई जिस पर मौके पर 6 आदमी थे जिनमे चार आदमी मौके पर ही पकड लिये एवं दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे उन्हे भी पीछा कर पकड कर फड लाया गया । जिनके नाम पता पूछने पर अपने नाम 01. भरतलाल पिता हरिराम देशमुख उम्र 49 वर्ष निवासी रेल्वे स्टेशन रोड मुलताई ,2.संजय उर्फ चीनू पिता ओमप्रकाश पंजाबी उम्र 32 साल निवासी थाने के पीछे मुलताई ,3.रवि उर्फ रविशंकर पिता रामसिह देशमुख उम्र 28 साल निवासी कामथ मुलताई ,4.रुपेश पिता गोपालदास सिंहल उम्र 30 साल निवासी मुलताई ,5.दिलीप पिता बाबूलाल पवार उम्र 38 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड मुलताई ,6. रीतेश व्यास पिता सूरजमल व्यास उम्र 40 साल निवासी भगत सिंह वार्ड मुलताई का रहना बताया जिनकी तलाशी लेने पर 1 भरत लाल के पास से 1500 , फड से 2000 एंब एक मोबाइल जीओनी कम्पनी का जिसका सीम नं.9179781551 तथा आईएमइआई नंबर 869403021320680, 2 संजय उर्फ चीनू से पास से 2000 फड से 2500 व एक मोबाइल विवो कम्पनी का जिसका सीम नं.9575273333 तथा आईएमईआई नंबर 866297045106973 है ,3 रवि के पास से 1800 ,फड से 2200 रुपये व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल जिसका सीम नं.9617414898 तथा आईएमईआई नंबर 866278045277873 है जो है ,4 रूपेश के पास से 1700 फड से 2500 एवम एक मोबाइल विवो कम्पनी का जिसका सीम नं.7974081683 तथा आईएमईआई नंबर 869308049759696 , 5 दिलीप पवार के पास से1800 से 3000 रुपये व एक इंटेक्स का मोबाइल जिसका सीम नं. 9617829820 तथा आईएमईआई नंबर 911366051138470 है ,6 रितेश के पास से 1450 फड से 2750 रुपये व एक सैमसंग मोबाइल जिसका सीम नं.9926384353 तथा आईएमईआई नंबर 35897208389008 मिले है इस तरह कुल 25200 रुपये नगद एवं एवं मौके पर एक स्विफ्ट कार जिसका रजि.नंबर एमपी 48 सी 8352 है कीमती करीब 8 लाख रुपये , एक टवेरा कार जिसका रजि. नंबर एमपी 04 टी ए 4839 है जो कीमती करीब 6 लाख रुपये ,एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 28 एफ 1226 है कीमती करीब 10 हजार रुपये है , एक डीलक्स मोटरसाइकिल रजि.नंबर एमपी 48 एमटी 0442 कीमती करीब 25 हजार रुपये है इस तरह कुल 14,60,200 रुपये के मशरुका  दिनांक 30.06.19 के 19.30 बजे जप्त किया गया आरोपियो का क्रत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से विधिवत पर मौके पर ही गिरफ्तार किया गया जुर्म जमानतीय होने से आरोपीयो को सक्षम जमानतदार पेश करने का कहा गया ना करने पर आरोपी मय जप्त माल के थाना वापस आया माल एचसीएम सुपुर्द किया आरोपीयो को संतरी सुपुर्द किया अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
               ------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें