ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई तहसील में पिछले कुछ घंटों में दो हादसों और एक हत्या का मामला सामने आया है| नीचे पढ़ें विस्तृत खबर
बैतूल जिले के मुलताई तहसील में पिछले कुछ घंटों में दो हादसों और एक हत्या का मामला सामने आया है| नीचे पढ़ें विस्तृत खबर
हादसा
बैलगाड़ी में घुसी बाइक, युवक की मौत
मुलताई | खेड़ली बाजार मा्ण पर सोमवार रात करपा जोड़ के पास बैलगाड़ी ममें बाइक जा घुसी। घटना में बाइक सवार युवक की घटना सथल पर ही मौत होगई । वहीं टककर से एक बैल की भी मौत होगई । ग्राम बरई निवासी मदन डहारे (22) बाइक से मुलताई आ रहा था। करपा जोड़ और टेमझीरा जोड़ के पास सामने से आ रही बैलगाड़ी से टक्कर हो गई । मदन को गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही मौत होगई । सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए असपताल लाया गया । बैलगाड़ी निवासी किसान टेमझीरा की बताई जा रही है।
हत्या
आपसी विवाद में पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काट हत्या
मुलताई | मां की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी फरार
मैं रविवार रात में अपने कमरे में सो रही थी। रात 11.30 बजे होगे अचानक नाती महेश (3) और मनीष (2) के रोने की आवाज सुनाई दी। उठकर बेटे मोतीराम के कमरे में गई। कमरे में बहू बबली जमीन पर पड़ी थी। उसके गले से खून निकल रहा था। उसके पास ही बेटा मनीराम हाथ में कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था। मुझे देखकर मनीराम कुल्हाड़ी फेंककर भाग गया। यह बात गौनापुर निवासी मनीराम की मां मुण्डो बाई उइके ने बताई। गौनापुर निवासी मोतीराम उइके ने शराब के नशे में पत्नी बबली के साथ विवाद कर गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर रविवार रात उसकी हत्या कर दी। मुण्डो बाई ने बताया मोतीराम का विवाह छह साल पहले परासिया निवासी बबली के साथ हुआ था। विवाह के बाद से मोतीराम और बबली नागपुर में रहकर मजदूरी करते थे। छह-सात महीने पहले ही दोनों गांव आकर रहने लगे थे। रात में मोतीराम और बबली का किस बात को लेकर विवाद हुआ यह नहीं मालूम। मुण्डो बाई ने बताया कमरे में बहू का खून से लथपथ शव देखा तो इसकी जानकारी पड़ोसियों और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसआई एआर खान ने बताया मुण्डो बाई की सूचना पर मोतीराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। अाराेपी अभी फरार है। मृतका के भाईयों ने कहा रुपए के लिए जीजा ने की हत्या परासिया निवासी मृतका के भाई सावन मड़ानी, शिवकुमार मड़ानी सहित अन्य परिजनों ने बताया मोतीराम ने रुपयों को लेकर बबली की हत्या की है। मोतीराम हमेशा बबली पर शक भी करता था। आए दिन बबली के साथ विवाद कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था। मोतीराम अक्सर बबली को मारकर दूसरी शादी करने की बात कहता था।
हादसा
हाईवे पर पारड़सिंगा के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, तीन लोग घायल
मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा के पास सोमवार को कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। आमला निवासी एन जोशी परिवार के साथ कार में सवार होकर छिंदवाड़ा से वापस आमला जा रहे थे। पारड़सिंगा के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार हाईवे से लगभग 15 फीट नीचे जाकर पलट गई। कार में सवार एन जोशी, मधु जोशी और किनिका जोशी अंदर फस गए। लोगों ने घायलों को देखा तो सभी को बाहर निकाला। एन जोशी को सीने में अंदूरूनी चोट आई है। मधु और किनिका को भी चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया।
माँ ताप्ती जन्मोस्तव विशेष न्यूज़ -
लिंक पर क्लिक कर समाचार पढ़ें
https://www.graminmedia.com/2019/07/video.html
माँ ताप्ती जन्मोस्तव विशेष न्यूज़ -
लिंक पर क्लिक कर समाचार पढ़ें
https://www.graminmedia.com/2019/07/video.html
------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें