ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
नए कलेक्टोरेट बिल्डिंग से कर्मचारी की गिरकर मौत
लिफ्ट के डक्ट को सीढ़ी समझकर घुसा,नीचे गिरा
कलेक्टर ने जांच के लिए तीन सदस्यी कमेटी बनाई
अधूरी बिल्डिंग का शिवराज सिंह ने किया था 10 माह पहले लोकार्पण
बैतूल की कंपोजिट कलेक्टोरेट बिल्डिंग में आज एक पियून की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गयी। इससे कलेक्टोरेट में हड़कम्प मच गया है। मृतक कर्मचारी की बाढ़ नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी लगाई गई थी। यह कर्मचारी गंभीर हालत में कलेक्टोरेट के लिफ्ट डक्ट के पास मिला था।जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है की कर्मचारी पंढरी धोटे पालीटेक्निक कालेज में पदस्थ पियून था जिसकी बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्टोरेट में ड्यूटी लगाई गई थी।यह कक्ष कलेक्टोरेट के तीसरे माले पर है। आज सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुचे तो पियून ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लिफ्ट डक्ट के अंदर घायल हालत में मिला। माना जा रहा है कि पियून तीसरे माले पर खुले रह गए लिफ्ट के डक्ट से गिरकर नीचे आ गया।जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि डक्ट का दरवाजा खुला था।मृतक कर्मचारी इसे सीढ़ी समझकर अंदर चला गया और वह सीधे नीचे आ गिरा। कलेक्टर ने इस मामले में तीन अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए है।
आपको बता दे कि 11 सितम्बर 2018 को दस महीने पहले आनन फानन में 13 करोड़ की लागत से बने संयुक्त जिला कलेक्टर बिल्डिंग का लोकार्पण कर दिया था। उस समय इस बिल्डिंग का निर्माण भी पूरा नही हुआ था। यह बिल्डिंग अभी प्रशासन को हैंड ओवर नही हुई है।चार महीने से यहां कलेक्टोरेट के दफ्तर लग रहे है।
------------------विज्ञापन-----------------
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554
-------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें