Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 31 अगस्त 2019

*बैतूल जिला/24 घंटे में 4 मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

बैतूल जिला/24 घंटे  में 4 मौत; 1. रुपयों की कमी से परेशान विधवा बेटी सहित कुएं में कूदी, 2. बालक को ट्रक ने कुचला 3. युवक ने लगाई फांसी 



हादसों का दिन : शुक्रवार को जिले के विभन्न क्षेत्रों में हुई 4 घटनाओं में चार की मौत, जिसमें दो बच्चे शामिल  1 
बैतूल जिले में शुक्रवार काे एक दिन में तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे शामिल हैं। बैतूल के हमलापुर में एक ट्रक चालक ने एक बालक को कुचल दिया। आठनेर में एक महिला अपनी चार साल की बच्ची को लेकर कुएं में कूद गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई। वहीं आमला में एक ट्रक रिवर्स लेते वक्त आंगनबाड़ी भवन से टकरा गया। घटना में करीब 12 बच्चे बाल-बाल बच गए। 


मां से नाराज हो भाग गया था घर से  नाराज 10 वर्षीय राजा सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठा था, ट्रक ने कुचला

शहर के हमलापुर डिपो के पास शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे मां की डांट से नाराज होकर घर से भागकर पेड़ के नीचे बैठे बालक काे ट्रक ने कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही बालक की माैत हाे गई। सूचना मिलने पर गंज पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। 
एएसआई जुगलकिशोर सिंह ने बताया हमलापुर डिपो के पास राज पिता लक्ष्मण धुर्वे (10) हमलापुर निवासी को ट्रक चालक ने कुचल दिया। इससे राज की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक में सीमेंट भरी थी। ड्राइवर ने रात में ट्रक को हमलापुर में खड़ा किया था। सुबह ड्राइवर ने जैसे ही ट्रक आगे बढ़ाया, बालक ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। ट्रक ड्राइवर शंकर पाटिल पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक जब्त कर गंज थाने में खड़ा कराया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। 
सड़क पर पड़ा था राज का शव: मृतक की मां कमला धुर्वे ने बताया बेटे राज को काम नहीं करने पर रात में डांटा था। रात में उससे कहा था कि मैं अकेली बकरी चराती हूं। तू पढ़ाई भी नहीं करता, कम से कम मेरा साथ ताे दिया कर। इस बात से नाराज होकर वह सुबह 5 बजे घर से भाग गया। उसे तलाश करते हुए डिपो के पास पहुंचे तो देखा राज का शव सड़क पर पड़ा था। ट्रक सड़क पर खड़ा था, ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण मेरे बेटे की मौत हुई है। 
तीन भाइयों में बड़ा था राज, पिता करते हैं मजदूरी : मृतक राज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। बाकी दोनों भाई अभी माइनर हैं। उसके पिता लक्ष्मण धुर्वे मजदूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए मां कमला बकरी पालकर परिवार चलाती है। 

सतर्कता से बची जान 
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पढ़ा रही सहायिका की सूझबूझ बचे बच्चे 
रिवर्स हो रहा ट्रक आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से टकराया, एक दर्जन बच्चे बाल-बाल बचे 

आमला। ससुंद्रा गांव के आंगनबाड़ी भवन से इस तरह टकराया ट्रक। 

आमला| आमला थाने के ससुंद्रा गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे रिवर्स हो रहा एक ट्रक आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से टकरा गया। हादसे में आंगनबाड़ी में मौजूद एक दर्जन बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के समय आंगनबाड़ी सहायिका केंद्र में एक दर्जन बच्चों को पढ़ा रही थी। जैसे ही ट्रक आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से टकराया। सहायिका सहित बच्चे घबरा गए। सहायिका ने तत्काल बच्चाें काे दूसरे कमरे में ले गई। हालांकि ट्रक रिवर्स हो रहा था, इस कारण ट्रक की स्पीड अधिक नहीं थी। ट्रक की टक्कर से भवन की सामने की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। जानकारी के अनुसार ससुंद्रा निवासी ट्रक चालक प्रहलाद धोटे ट्रक में रवा भरकर रायपुर से इंदौर जा रहा था। इस दौरान वह ट्रक अपने घर ससुंद्रा लेकर आ गया। दोपहर को वह वापस जाने के लिए वह ट्रक रिवर्स कर रहा था। इसी दौरान ट्रक आंगनबाड़ी केंद्र में घुस गया। आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका 12 बच्चाें काे पढ़ा रही थी। ट्रक की टक्कर से भवन की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर महिला बाल विकास अधिकारी चयेंद्र बुढ़ेकर ने ससुंद्रा पहुंचकर प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा है। बुढ़ेकर ने कहा घटना के पहले सभी बच्चे घर जा चुके थे। 



आर्थिक तंगी से परेशान थी महिला, बच्ची के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या 
गोंडीघोघरा की महिला पति की मौत के बाद आर्थिक रूप से थी परेशान 


आठनेर| थाना क्षेत्र के गोंडी घोघरा में शुक्रवार सुबह एक महिला ने 4 साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पांच माह पहले पति की मौत के बाद वह आर्थिक तंगी के कारण परेशान थी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से निकाला। एसआई प्रशांत पाल ने बताया बबली पति दिनेश उइके (29) ने अपनी 4 साल की बेटी रोहिणी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतिका सुबह 7 बजे अपने बेटी के साथ घर से शौच जाने के लिए निकली थी। घर से 70 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में मां बेटी को गोद में लेकर कूद गई। डूबने से दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणाें ने घटना की सूचना आठनेर पुलिस काे दी। पुलिस ने दाेनाें के शव कुएं से निकालकर पीएम करवाकर परिजनाें काे साैंप दिए। मृतका बबली के पति दिनेश उइके की बीमारी के कारण मार्च 2019 में मौत हो गई। इसके बाद वह अपने ससुराल भूरीढाना से मायके गोंडी घोघरा गांव आ गई थी। यहां वह अपने दो बच्चे रोहिणी (4 ) व रोहन ( 6) के साथ मां के घर पर रहती थी। 5 माह पहले पिता की माैत तथा अब मां और बहन की माैत के बाद 6 साल का राेहन अकेला रह गया। 

तड़के घर से खेत में जाकर युवक ने आम के पेड़ पर लगा ली फांसी, 9वीं में 2 बार हुआ था फेल 
बैतूल| बैतूलबाजार थाने के नएगांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। एएसआई यादव ने बताया अनुज पिता जोहरी गायकी (19) ने खेत में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के पिता जोहरी की रात 3 बजे नींद खुली तो अनुज भी उठा था। सुबह 6.30 बजे एक ग्रामीण ने घर पहुंचकर अनुज का शव फंदे पर लटके होने की जानकारी दी। अनुज 9वीं में दो बार फेल हो गया था। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 



अन्य ख़बरें 31 अगस्त,  नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर समाचार पढ़ें-





विज्ञापन आज आखरी मौका- कल क्लास, सिर्फ 2 सीट शेष 
खुश खबर खुश खबर ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन। यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक। रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425) कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661). समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 2 शेष)--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें