Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 18 अगस्त 2019

ट्रेन में सहयात्री चकमा देकर ले गया मजदूर दंपती की 7 साल की बच्ची

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला  
पुरानी पहचान होने से सहयात्री की गोद में दे दी थी बच्ची, आमला स्टेशन से हुआ फरार  
चार बच्चों के साथ बुदनी से जुन्नारदेव जा रहे थे दंपती  
इनसेट में बच्ची, मुख्य फोटो में माँ- बाप  बच्ची का फोटो दिखते हुए 

अपने बच्चों के साथ पैसेंजर में सफर कर रहे दंपती की सात साल की बालिका को लेकर एक सहयात्री फरार हो गया। आमला स्टेशन पर 15 अगस्त की सुबह साढ़े चार बजे सहयात्री उसकी गोद में सो रही बालिका को लेकर ट्रेन से उतर गया। 16 अगस्त की देर रात घटना की जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी ने आरोपी की तलाश की, लेकिन शनिवार तक आरोपी का पता नहीं चल सका।  छिंदवाड़ा जिले के कलमुंडी गांव निवासी सनलाल यादव बुदनी में राजमिस्त्री का काम करता है। 14 अगस्त को वह अपनी पत्नी सनवती यादव तथा चार बच्चो को लेकर पेंचवली फास्ट पैसेंजर से बुदनी से जुन्नारदेव जा रहा था। ट्रेन में जुन्नारदेव का एक व्यक्ति सफर कर रहा था। भीड़ होने से सनलाल ने अपनी मंझली बेटी रवीना यादव (7) को उस यात्री के गोद में दे दिया था। 15 अगस्त की सुबह साढ़े चार बजे ट्रेन आमला रेलवे स्टेशन पर पहुंची।  उस समय सनलाल की पत्नी सनवती तथा चारों बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे। आमला स्टेशन पर सनलाल पानी लेने के लिए उतरा। वह ट्रेन में चढ़ा तो वह यात्री और रवीना दिखाई नहीं दिए। सनलाल ने पूरी ट्रेन में तलाश किया। स्टेशन पर भी उतरकर देखा, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच उसकी पत्नी को भी जगाकर रवीना के नहीं होने की जानकारी दी। दोनों बदहवास बेटी की तलाश करते रहे, लेकिन उसके नहीं मिलने पर देर शाम को जीआरपी को मामले की सूचना दी। जीआरपी आमला स्टेशन सहित इटारसी और छिंदवाड़ा में भी आरोपी की तलाश कर रही है।   अामला। बच्ची को खोजते हुए दंपती।  चेहरे से जानता है  सनलाल यादव ने बताया वह साथ में सफर कर रहे व्यक्ति को चेहरे से जानता है। वह भी बुदनी से छिंदवाड़ा जा रहा था। जुन्नारदेव का होने के कारण आपस में परिचय निकलने के चलते बच्ची रवीना को उसकी गोद में दे दिया था। आमला स्टेशन पर कब वह बच्ची को लेकर फरार हो गया, पता ही नहीं चला।  अपहरण का केस दर्ज   परिजनों की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बालिका के अपहरण का केस दर्ज किया है। बालिका की तलाश की जा रही है। हेमराज कुम्हरे, थाना प्रभारी जीआरपी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें