ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई/ बैतूल
माल खुलासा : बैतूल के पांच दोस्तों ने बनाई चोर गैंग, महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी
कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बैतूल, होशंगाबाद व सीहोर जिले में हुई 13 चोरियों में से 11 का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने बैतूल निवासी 4 चाेर दाेस्ताें काे गिरफ्तार कर 10 लाख रु. का माल बरामद किया। 1 आरोपी फरार है। पुलिस 1 आरोपी के बालिग होने को लेकर पशोपेश में है। इसलिए 3 आरोिपयों के फोटो खिंचवाकर जारी किए हैं।
आरोपी महंगी बाइक, मोबाइल व खाने-पीने के शौक के लिए चोरी करते थे। दिन के समय ये लाेग किराए का मकान लेने के बहाने रैकी करते थे। सूना मकान देखकर रात में लाेहे की राॅड से दरवाजे पर लगा ताला ताेड़कर वारदात को अंजाम देते थे। चाेरी के समय एक बाहर पहरा देता था वहीं 4 घर के अंदर चाेरी की वारदात काे अंजाम देते थे। चोरों ने भोपाल में 1 किराए का फ्लैट ले रखा है। जहां वे चोरी के रुपए से आए दिन पार्टी करते थे। चाेराें ने बैतूल जिले में 10, होशंगाबाद से हर्णे गली से संदीप तिवारी की बाइक तथा सीहोर में 2 घराें में चाेरी करना कबूल किया है।
महंगी बाइक, मोबाइल और पार्टी के शाैक ने बनाया चाेर
फरार आरोपी बाबू के पास है करीब तीन लाख रुपए का माल
इस गिराेह का सदस्य फरार आरोपी बाबू सिंधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपी रामेश्वर ने बताया 2011 में पहली बार मोहल्ले में एक हीरो पुक चुराई थी, लेकिन दो घंटे में ही पकड़ा गया था। दोस्तों के साथ रहता था इसलिए पुलिस पूछताछ के लिए अक्सर थाने ले जाती थी। एक माह पहले ही दोस्तों के साथ चोरी करने लगा। उसने बताया बाबू के पास चोरी का 3 लाख रुपए का माल है।
2
चोरी के जेवर मुलताई और बैतूल के सराफा व्यापारी को बेचते थे आरोपी
आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात करने के पहले घरों की रैकी की जाती थी। किराए का मकान लेने के बहाने ये घरों की रैकी करते थे। इस दौरान सूने व ताला लगा मकान दिखाई देने पर चोरी करने की योजना बनाते थे। रात में 1 आरोपी घर के बाहर खड़ा रहता था, बाकि लोहे की राॅड से दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। यदि घर के बाहर कोई वाहन खड़ा रहता था तो उसका लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते थे। आरोपी दीपेंद्र हारोड़े ने बताया महंगे मोबाइल व महंगी गाड़ी चलाने व कपड़े पहनने का शाैक था। महंगे होटल में रहने व खाने-पीने के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते थे। चोरी के जेवर मुलताई और बैतूल के सफारा व्यापारी को बेचते थे। चोरी के रुपए से महंगी गाड़िया खरीदकर घूमते थे। भोपाल में एक किराए का फ्लैट लिया है। यहां सभी दोस्त रहकर खाते-पीते है।
आरोपी से पूछताछ कर 5 बाइक, एक कार, 3 लाख रुपए जब्त किए हैं
एसडीओपी आनंद राय ने बताया घरों में चोरी करने वाले आरोपी अभिषेक साहू (19) निवासी कालापाठा, दीपेंद्र हारोड़े (18) निवासी हमलापुर व रामेश्वर धुर्वे (19) निवासी गंज बैतूल, वहीं कालापाठा निवासी एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वहीं बैतूल निवासी आरोपी बाबू सिंधी फरार है। आरोपी से पूछताछ कर 5 बाइक, एक हुंडई ऐसेंट कार, 3 लाख रुपए जब्त किए हैं। चोरों को पकड़ने में डीएसपी एमएल कुशवाहा, कोतवाली थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे, एसआई अशोक बघेल, एएसपी जीएस मंडलोई, प्रआर टांडेकर, आरक्षक नीलेश सोनी, अजय वरबड़े, सचिन पाटिल, मयूर ताबड़े का सहयोग रहा।
सभी बड़ी ख़बरें - हेडलाइंस पर क्लिक कर समाचार पढ़ें-
- *हदसा, दूर गिरे मौत, बस ने मरी टक्कर*
- *बानूरखाप का डेम क्षतिग्रस्त (मुलताई विधानसभा) जल स...
- *BETUL/चोर गैंग पकड़ाई, किराए का घर देखने की आड़ में...
- *मुलताई/ देखें कैसे समझते हैं बधिर बच्चे, नागपुर क...
- *मुलताई /पुलिस और सराफा व्यापारी में जमकर कहासुनी,V...
- *नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति को छोड़ा, कोर्ट ने ...
- *ताप्ती सराेवर में डूबा ग्रामीण, निकालने के लिए गो...
- *ईद स्पेशल ईदगाह पर आपस में गले मिलकर कहा- ईद मुबा...
- कॉलेज की छात्रा ने दुपट्टे से पंखे पर फांसी लगाकर ...
- *BETUL/दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की सब्बल मारकर हत्य...
- *नींद के झोंके में नाले में गिरा ट्रक, दबने से ड्र...
- *शिव भक्ति का ग्रामीण युवाओं में जोश और उत्साह
------------------विज्ञापन-----------------
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554
-------------------------------------------------------------------------------------------------
खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी
*मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम*
आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी,
१.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS
MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें|
-----------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें