ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
आत्मविश्वास खो दिया है... लिख फांसी पर झूल गया एमटेक का पूर्व छात्र
पढ़ाई के तनाव और बीमारी से परेशान हाेकर लगाई फांसी, स्टाेर रूम में लटका मिला शव
बैतूल मुझे माफ करना, मैंने आप सभी को निराश किया। मैं जिंदगी में कुछ नहीं कर पाया, क्योंकि मुझे खुद पर विश्वास नहीं है। अब मुझसे पढ़ाई भी नहीं हो पाएगी। मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया है। इस कारण बीमारी भी घेर रही है। यह बात प्रताप वार्ड के रहने वाले एमटेक के पूर्व छात्र देवेंद्र माथनकर ने सुसाइड नोट में लिखकर शनिवार रात घर की छत पर बने स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह पिता ने अपने पुत्र को फांसी पर लटके देखा। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि शुरुआती जांच में पढ़ाई को लेकर तनाव और बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करना सामने आया है। प्रताप वार्ड निवासी देवेंद्र पिता तुकाराम माथनकर (27) डेढ़ साल पहले भाेपाल से एमटेक की पढ़ाई कर रहा था। मन नहीं लगने के कारण पढ़ाई छोड़कर बैतूल में रह रहा था। शनिवार रात उसके बड़े भाई रवींद्र तथा माता-पिता के साथ खाना खाया और रात 11 बजे सभी सोने चले गए। रविवार सुबह पिता ने स्टोर रूम में देवेंद्र को फांसी पर लटका हुआ देखा। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देवेंद्र का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। एसआई हेमंत पांडे ने बताया मकान के ऊपरी हिस्से में बने स्टोर रूम में कुंदे से रस्सी बांधकर छात्र ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया समीप ही सीढ़ी रखी हुई थी। संभवत: सीढ़ी पर चढ़कर छात्र ने कुंदे से रस्सी बांधी और आत्महत्या कर ली। शव के पास मिला सुसाइड नोट चार पेजों में लिखा हुआ है।
पुलिस का कहना है सुसाइड नोट में हिंदी और अंग्रेजी में एक ही बात लिखी गई है। संदेहास्पद स्थिति कहीं भी सामने नहीं आ रही है। डिप्रेशन की बात सामने आई है छात्र की आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। शुरुआत में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। सुसाइड नोट भी मिला है। मामले की जांच की जा रही है। - राजेंद्र धुर्वे, टीआई कोतवाली
सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)
सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)
- नदी में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा बालक, मौत...
- ट्रेन से कटे दंपती की मौत की गुत्थी उलझी, कारण से ...
- *मुलताई/स्काॅर्पियो में सवार 5 लोगों ने कंटेनर ड्र...
- मुलताई महिला आरक्षक का गला दबाकर भागा चोर
- महिला एसआई नहीं होने से एफआईआर में हुई थी देरी, एड...
- *मृतक ज्ञानेश्वर के माता- पिता ने की जांच की मांग*...
- *बैतूल/इंजीनियर झूला फांसी पर*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें