Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

मानसून / राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर; सतपुड़ा डैम के सात गेट खोले गए, एक महिला बही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल 

  • राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों को आई परेशानी
  • रायसेन में एक महिला बही, अब नहीं लगाया जा सका पता 
  • अशोकनगर, जबलपुर और गुना में जारी है बारिश का कहर 


भोपाल. मानसून सक्रिय रहने से गुरुवार को राज्य में कहीं तेज बारिश तो कुछ जगहों पर बौछारें पड़ रही हैं। इसी बीच कई स्थानों पर पुलों पर नदियों का पानी चढ़ने और कई वाहनों के फंसने  की भी खबरें हैं। रायसेन जिले के बेगमगंज स्थित एक नदी के तेज बहाव में एक महिला बह गयी, जिसका अब तक पता नहीं चल सका। वहीं मंडला में तेज बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं बैतूल में जारी बारिश के चलते सतपुड़ा डैम के सात गेट खोले गए हैं। 
राज्य में भारी बारिश की आशंका के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन के तहत निचली बस्तियों, जलमग्न होने वाले इलाक़ों के लिये विशेष सावधानी रखी जा रही है। विशेष चौकसी बरत कर किसी भी प्रकार की जानमाल व अन्य हानि ना हो इसको लेकर व्यापक इंतज़ाम के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी पर बिशेष सावधानी बरतने के निर्देश,
आपदा प्रबंधन के तहत निचली बस्तियों,निचले जलमग्न वाले इलाक़ों के लिये विशेष सावधानी बरतने के निर्देश,विशेष चौकसी बरत कर,किसी भी प्रकार की जानमाल व अन्य हानि ना हो,इसको लेकर व्यापक इंतज़ाम के निर्देश।
263 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

24 घंटे में हुई इतनी बारिश : 24 घंटों के दौरान गुना में 114.8 मिलीमीटर, खंडवा में 137, खरगोन में 106.5 मिलीमीटर, उज्जैन में 46 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 101 मिलीमीटर, जबलपुर में 111 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। 
इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश 
मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 7 अगस्त तक 13 जिलों में सामान्य से अधिक, 28 जिलों में सामान्य एवं 10 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। सर्वाधिक वर्षा भोपाल जिले में और सबसे कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज हुई है।
आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 
मौसम विभाग ने गुरुवार को अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहड़ोल, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, सीहोर, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, श्योपुर, गुना और अशोकनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
इसलिए हो रही है बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने शक्तिशाली सिस्टम के चलते राज्य में बारिश हो रही है। यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। वहीं, कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
सतपुड़ा डैम के 7 गेट खेले गए 
बैतूल-सारनी में लगातार हो रही बारिश की वजह से सतपुड़ा डैम के सात गेट 7-7 फिट पर खोल दिए गए है सतपुड़ा जलाशय के सात गेट खुल जाने की वजह से तवा नदी उफान पर है। पुनर्वास केंद्र चोपना के 32 और लोनिया पंचायत के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक कुल मिलाकर आधा सैकड़ा गावो में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते मंगलवार रात से ही सतपुड़ा डैम के गेट से पानी को लेवल में करने के लिए सात गेट लगातार खोले गए, हालांकि गेटों की हाइट कम ज्यादा होती रही है। सातों गेट से 38 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 
रातभर में हो गई क्षेत्र में चार इंच बारिश : बैतूल में बुधवार से लगातार हो रही बारिश से मुलताई क्षेत्र में एक ही रात में लगभग चार इंच बारिश हो गई। रात भर बारिश से जहां खाली पड़े बांधों में भी पानी की खासी आवक होना बताया जा रहा है वहीं नदी नालों में भी भरपूर पानी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश होना आवश्यक था ताकि जलस्त्रोतों में पर्याप्त पानी की आवक हो सके। बारिश से नगर सहित पूरा क्षेत्र पानी से तरबतर हो गया है। इससे ताप्ती नदी उफान पर है और ओवरफ्लो करके शहर में घुस गई है। 
सड़कें लबालब, छाता लेकर पानी में निकलीं छात्राएं 
यहां जारी जोरदार बारिश से बैतूल से राठीपुर मार्ग पर सोमवारी पर बनी पुलिया पर बाढ़ आने से 4 घंटे आवागमन रुका रहा। बारिश से माचना नदी उफान पर पहुंच गई है। बारिश का असर शहरी जीवन पर पड़ा। आम लोगों के साथ छात्र-छात्राओं को आने-जोने में परेशानी हुई। जिलेभर में अब तक भैंसदेही में सबसे अधिक और प्रभातपट्टन में सबसे कम बारिश हुई हॅ। हालांकि पिछले साल से जिलेभर में अभी तक 3 इंच अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। लेंडी नदी पर सोमवारी पर बनी पुलिया पर बाढ़ से मार्ग करीब 4 घंटे बंद रहा। 
रायसेन में बह गई महिला
रायसेन जिले के बेगमगंज स्थित एक नदी के तेज बहाव में बुधवार को बही महिला का अब तक पता नहीं चल सका, उसकी खोजबीन जारी है। रजनी कुशवाहा नाम की महिला घर से किसी पड़ोसी के घर जाने को कह कर निकली थी। महिला की चप्पल और छाता बेगमगंज के समीप स्थित एक नदी के किनारे मिला है। 
वहीं मंदसौर जिले में एक बस के अंडरब्रिज में भरे पानी में फंसने से कई यात्रियों की जान सांसत में आ गई। स्थानीय ग्रामीणों ने अंडरब्रिज के ऊपर रेल की पटरी पर से यात्रियों को बचाया। वहीं बैतूल जिले में ताप्ती नदी का पानी कई मंदिरों में घुस गया। 
बड़वानी जिले में नर्मदा नदी पर बने पुराने पुल पर पानी खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर 127 500 मीटर पर चल रहा है। यह सरदार सरोवर बांध का बैक वाटर है। डूब प्रभावित ग्रामों के रहवासियों को अपना गृहस्थी का सामान डूब स्थल से बाहर ले जाने हेतु निःशुल्क वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें