Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

*बैतूल जिला/ पानी के ऊपर मौत की छलांग, प्रशासन ने उठाया ये कदम*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 



पूर्व की खबर 
देखें वीडियो 

इस नजारे को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।ये नजारा बैतुल जिले के भीमपुर मुख्यालय के पास पड़ने वाली बड़ी पुलिया वाली नदी का है जहां स्कुली छात्र छात्राएं पुरानी पुलिया तोड़ दिए जाने के कारण अपनी जान को हथेली पर रख कर
नदी पर बने स्टॉप डेम के पिल्लरों पर से छलांग लगाकर नदी पार करके अपना भविष्य बनाने के लिए शिक्षा प्राप्त करने भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय के माध्यमिक,हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल जा रहे है 
दरअसल भैसदेही से भीमपुर तक सड़क निर्माण करने वाली केसीसी कंपनी ने सड़क निर्माण के द्वरान यहां बने पुलिया को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण करना था लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी कंपनी ने नवीन पुलिया के निर्माण पूर्ण नही किया।ग्रामीणों के आवागमन के लिए निर्माण कंपनी ने नदी पर पाईप लगाकर एक एप्रोच मार्ग भी बनाया था लेकिन पहली बारिश में वो भी बह गया ।जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा ब्लाक मुख्यालय पर तमाम जरूरत की सामग्री और शिक्षा के लिए पूर्ण रूप से निर्भर रहने वाले छिंदीखापा,जामुनढाणा,और पानडोल के ग्रामीणों के साथ साथ स्कूल बच्चो को भी अपनी जान जोखिम में डालकर भुगतना पड़ रहा है।कभी कभी तो हालात ऐसे हो जाते है की सुबह जान को जोखिम में डालकर स्कूल गए बच्चे घर वापसी के समय नदी में आई अचानक बाढ़ की वजह से घंटो नदी के किनारे बैठ कर बाढ़ के कम होने का इंतजार करने के बाद बाढ़ कम होने पर देर शाम तक अपने घर पहुच पाते है

इनका कहना था 
सबसे बड़ी बात तो ये है की 40 से 50 गावो से सीधा सड़क संपर्क टूट जाने के बाद भी इस पुलिया को लेकर अभी तक भी प्रसासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नही उठाये गए है अगर हालात ऐसे ही रहते है तो पूरे वर्षा काल यहां से नदी पार करने वाले स्कुली बच्चो और ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरना पड़ेगा जिससे भविष्य में कोई बड़ी जन हानि भी हो सकती है।
अखलेश श्रीवास ग्रामीण

ग्रामीणों की माने तो यहां परेशानी ही परेशानी है यहां बना पुराना पुलिया ही ठीक था इस पुलिया को बनाना ही था तो पहले नई पुलिया बनाते फिर इसे तोड़ते लेकिन इसके तोड़ने से 50 गावों का संपर्क ही टूट गया है।स्कूली बच्चो से लेजर ग्रामीण नौकरी पेशा वाले हर कोई परेशान है।जांन को जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है।बायपास बनाया तंग वो भी बह गया दुर्घटनाये होती हैं पानी ज्यादा होने पर आना जाना नही होता है| 
पीआर बोड़खे डीपीसी  सर्व शिक्षा अभियान

वही सर्व शिक्षा अभियान का कहना है कि ऐसे हालातो वाले क्षेत्र में स्कूल नही लगाने के सभी बीआरसी को निर्देश दिए गए है बच्चो की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा बच्चो की सुरक्षा को लेकर कोइ लापरवाही नजर आते हैं तो कड़ी सनुशंसात्मक कार्यवाही की जाएगी।

प्रशासन ने किया ये बड़ा काम 
भीमपुर से छिंदीखापा के लिए वैकल्पिक मार्ग सुलभ

बड़ी पुलिया वाली नदी पर निर्माणाधीन पुल एवं स्टाप डेम पर आवाजाही प्रतिबंधित


भीमपुर नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को भीमपुर से एक किमी आगे नांदा मार्ग पर छिंदीखापा गांव के समीप बड़ी पुलिया नदी पर निर्माणाधीन पुल एवं समीप स्थित स्टाप डेम पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित करवा दी गई है। यहां ड्रम रखवाकर, रेडियम वाले स्टॉपर, चेतावनी पट्टी लगवाकर पैदल आवाजाही का मार्ग पूरी तरह बंद करवाया गया है। आमजन की सुविधा के दृष्टिगत भीमपुर से छिंदीखापा के लिए जामुनढाना एवं बकईखेड़ा से गुजरकर जाने वाला मार्ग सुलभ है। जहां से स्कूली बच्चे एवं आम आदमी सुरक्षित रूप से भीमपुर अथवा छिंदीखापा आ-जा सकते हैं।

प्रशासन ने बंद किया मार्ग 

स्कूली विद्यार्थियों को दी समझाईश

--------------------
नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को भीमपुर के उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मॉडल विद्यालय पहुंचकर वहां के प्राचार्य से विद्यार्थियों को निर्माणाधीन पुलिया अथवा स्टॉप डेम के ऊपर से नहीं निकलने की समझाईश देने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को भी सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से ही स्कूल आने की समझाईश दी।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें