Pages

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

*मेडिकल दुकान में कटर से काटे तीन ताले, कपड़ा दुकान में शटर तोड़कर की चोरी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

गंज व्यावसायिक क्षेत्र में एक रात में दो दुकानों में चोरी का प्रयास 
ग्रीन सिटी में भी सूने मकान में की चोरी 


शहर के व्यावसायिक क्षेत्र गंज में मंगलवार रात चोरों ने बेखौफ दो दुकानों के ताले तोड़कर 5 हजार नकद चुरा लिए। 
गंज की मेडिकल दुकान में चोरों ने कटर से तीन ताले काटे और शटर उठाकर चोरी करने का प्रयास किया। वहीं कपड़ा दुकान के काउंटर से 5 हजार की चोरी की। उधर ग्रीन सिटी में भी एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। एक ही रात में तीन जगह ताले टूटने की घटना से रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक कटर से ताले तोड़ने की घटना पहली बार हुई है। पुलिस को चोरों की शीघ्र तलाश करना चाहिए। 
गंज क्षेत्र में स्थित राज मेडिकल दुकान संचालक आलोक भार्गव ने बताया बुधवार सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने आए तो शटर में लगे तीन ताले टूटे हुए थे और शटर उठा हुआ था। अंदर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया शटर में लगे तीन बड़े तालों को चोरों ने कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया। चोरी कुछ नहीं गया। गंज क्षेत्र में अग्रवाल काम्पलेक्स, हाथी नाले के पास कपड़ा दुकान मालिक राजेश बघाहे ने बताया सुबह दुकान के ताले टूटे होने की जानकारी पड़ोसी दुकानदार से मिलने पर जब दुकान पर पहुंचा तो शटर खुली थी और ताले नहीं थे। उन्होंने बताया दुकान का सामान तो व्यवस्थित था, लेकिन काउंटर से करीब 5 हजार रुपए चोरी हो गए। 
दुकान संचालकों ने गंज थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत होने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस ने बताया चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज तलाश रहे हैं। ग्रीन सिटी में भी सुभद्रा परिहार के सूने मकान के ताले टूटे हैं। मकान मालिक के बाहर होने के वजह से चोरी हुई या नहीं, स्पष्ट नहीं हुआ है।

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -


नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें