Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 15 सितंबर 2019

*मौत, हिंसा, छेड़छाड़, एक्सीडेंट- ग्रामीण मीडिया खबर -15/09/2019*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल 



कार ने स्कूटी काे मारी टक्कर, महिला की माैत 
सदाप्रसन्न घाट की घटना, महिला का पति भी घायल
 मुलताई| वरुड़ (महाराष्ट्र) मार्ग पर प्रभातपट्टन के पास सदाप्रसन्न घाट के आगे शुक्रवार रात में स्कूटी से जा रहे दंपति को कार ने टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी पर सवार पत्नी की माैत हाे गईं वहीं पति घायल है। महेंद्र झरबड़े ने बताया वह मूलरूप से ग्राम चरूड़ का निवासी है। बुटीबोरी नागपुर में पत्नी ज्योति के साथ रहकर किराना दुकान चलता है। शुक्रवार रात 8 बजे दुकान बंद कर पत्नी ज्योति (42) के साथ स्कूटी से माता-पिता से मिलने ग्राम चरूड़ जा रहा था। रात 12.30 बजे सदाप्रसन्न घाट के आगे ढाबे के सामने पीछे से तेज गति से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह और ज्योति मार्ग पर गिर गए। ज्योति के नीचे गिरते ही उसके सिर के ऊपर से कार का पहिया निकल गया। जिससे ज्योति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया। घटना में महेंद्र को भी चोट आई है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।


हाईवे के किनारे खड़ी खराब बस में पीछे से टकराकर पेड़ में घुसा डंपर 
सारणी| शहर के शोभापुर कॉलोनी क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर खराब होने के बाद खड़ी बस को कोयले से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। बस 100 मीटर दूर घिसटती हुई चली गई। जबकि डंपर हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गया। घटना में एक को मामूली चोटें आई हैं। भोपाल से सारनी के बीच चलने वाली उपाध्याय ट्रैवल्स की बस शुक्रवार शाम को सारनी की ओर आ रही थी। शोभापुर कॉलोनी के बस स्टाप के थोड़े आगे ही बस के डीजल पंप में खराबी आ गई। इसके बाद बस आगे नहीं बढ़ी। ट्रैवल्स स्टाफ ने सवारियों को उतारकर बस का सुधार शुरू किया। इसी दौरान रात 11 बजे के बाद अचानक कोयले से भरा डंपर तेज गति से आया और बस के पिछले हिस्से में जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी बस 100 मीटर आगे लुढ़ककर चली गई। बोनट गिरने से एक क्लीनर को चोट आई है। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों पर मामला दर्ज किया है।

स्कूल गया छात्र घर नहीं लौटा 
सारनी| शहर के शोभापुर कॉलोनी में रहने वाला एक छात्र स्कूल जाने का कहकर निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। अब परिजन उसे ढूंढ रहे हैं। उज्ज्वल नागवंशी पिता ओभीराम नागवंशी शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल शोभापुर काॅलोनी में कक्षा 11वीं में पढ़ता है। शुक्रवार को घर से सुबह 9.30 बजे स्कूल जाने का बोल कर निकला था। उसने हरे रंग की शर्ट और नीले रंग का जींस पहनी है। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

ट्रक की टक्कर से भैंस की मौत 
मुलताई| प्रभातपट्टन में ट्रक की टक्कर से भैंस की मौत हो गई। फिरोज मजीद ने बताया प्रभातपट्टन सीमा में स्थित पेट्रोल पंप के सामने मार्ग से जा रहे ट्रक ने भैंस को टक्कर मार दी। जिससे भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिरोज की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

युवक ने खाया जहर, मौत 
बैतूल | बैतूलबाजार थाने के बडोरा में शुक्रवार रात एक युवक ने जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक की हालत नाजुक होने पर परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बडोरा निवासी सुनील भुसारी (35) ने जहर खा लिया। निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। युवक ने जहर क्यों खाया था, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शनिवार को जिला अस्पताल में शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को एक साल का कारावास 
बैतूल | न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भैंसदेही ने महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को एक साल के कठोर कारावास तथा 200 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। प्रकरण में अभियोजन का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रसून कुमार द्विवेदी ने किया। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ महिला कर्मचारी 16 सितंबर 2014 को झिरनाबटकी में एमपीडब्ल्यू बद्री प्रसाद के साथ शासकीय कार्य में लार्वा सर्वे कर रही थी। इस दौरान झिरनाबटकी के जीरू पिता रामसू (42) ने महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की थी। मामला न्यायालय में पहुंचने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को उक्त सजा से दंडित किया।

मोबाइल पर बात करते समय छत से गिरा युवक, गंभीर 
बैतूल| शहर के तिलक वार्ड में शनिवार शाम को मोबाइल से बात करने के दौरान एक युवक छत से नीचे गिर गया। ऑटो एम्बुलेंस ने युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ऑटो चालक अमर ताकतोड़े ने बताया तिलक वार्ड निवासी शफीक कुरैशी मोबाइल से बात करते हुए छत से गिर गया। शफीक के सिर में गंभीर चोट हैं। शहर के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर युवक को नागपुर रैफर किया है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें