ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
बाढ पीढित किसानो को मुआवजा दिलाने के लिए भाजपा का विधानसभा स्तर का प्रदर्षन आज
बैतूल । मध्यप्रदेष के अनेेक जिलो में भारी बारिष से बाढ की भयावह स्थिती बन गई है। वहीं प्रदेष की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ,मंत्री और अधिकारी कुंभकर्णीय नींद में सो रहे है। बाढ से किसानो की फसले तबाह हो गई है। प्रदेष सरकार ने आज तक किसानो को राहत देने के लिए कोई कदम नही उठाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे ने बताया बाढ ओर अतिवर्षा से प्रभावित किसानो को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदेष व्यापी प्रदर्षन के तहत आज 20 सितंबर शुक्रवार को जिले की सभी विधानसभाओ में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्षन करेगें। पार्टी जिलाध्यक्ष श्री माकोेडे ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रो में प्रदर्षन किया जाएगा जहां वरिष्ठ नेता आंदोलन का नेतृत्व करेगें। सांसद डी.डी.उइके भैसदेही ,प्रदेष कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बैतूल, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे आमला, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा मुलताई और प्रदेष कार्यसमिति सदस्य अलकेष आर्य घोडाडोगरी में आयोजित प्रदर्षन का नेतृतव करेगें। बैतूल में 2 बजे कलेक्ट्रेट में प्रदर्षन - बैतूल विधानसभा क्षेत्र का प्रदर्षन दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट के समक्ष पूर्व विधायक ,प्रदेष कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में बाढ और अतिवर्षा पीढित किसानो को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्षन किया जाएगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें