ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
नहीं आई एनडीआरएफ नागपुर की टीम
बैतूल| माचना नदी में बहे छात्र को 30 घंटे बाद भी गोताखोर और पुलिस की टीम तलाश नहीं कर पाई है। पुलिस और गोताखोर की टीम बुधवार को दिन-भर नदी में छात्र की तलाश करते रहे। पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए नागपुर की एनडीआरएफ ( राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल ) की टीम को बुलाया। टीम पहले तो आने के लिए तैयार हो गई, लेकिन कुछ समय बाद इनकार कर दिया। जिला प्रशासन ने होशंगाबाद व भोपाल की एनडीआरएफ टीम से संपर्क किया है। शंकर वार्ड का यश उर्फ चिंटू पिता दीपक टिटारिया (16) अपने दोस्त दीपेंद्र सातनकर तथा राहुल सोनी के साथ माचना नदी में नगरपालिका के एनीकट के पास नहाने गया था। तेज बहाव में मंगलवार दोपहर 3 बजे यश बह गया था। यश के चाचा अरविंद टिटारिया ने बताया पुलिस और होमगार्ड के तैराक मंगलवार से सिर्फ नाव पर बैठकर नदी में गल डालकर तलाश कर रहे हैं। इस बारे में एसपी कार्तिकेयन के. ने कहा हमारी टीम नदी में किशोर की तलाश कर रही है। भोपाल से भी टीम बुलाई जा रही है। मप्र में कई क्षेत्रों में बारिश होने से एनडीआरएफ की टीम व्यस्त है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें