Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 1 सितंबर 2019

बैतूल में भार्गव समाज ने भगवान चरणदास जी की जयंती मनाई

ग्रामीण मीडिया बैतूल मंयक भार्गव

भगवान श्री कृष्ण के अशांवतार थे चरणदास जी

जयंती पर हुए भजन कीर्तन, पूजा अर्चना
बैतूल। भार्गव समाज बैतूल की प्रतिवर्ष की परम्परानुसार इस वर्ष भी चरणदास जयंती पर की जाने वाली प्रात:कालीन आरती का कार्यक्रम समाज के अध्यक्ष मनोज भार्गव के सुयोग कॉलोनी, बैतूल स्थित निवास पर आयोजित किया गया। भार्गव समाज के अधिकांश सदस्यों ने सपरिवार उपस्थित होकर पूजा-अर्चना कर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर चरणदास स्वामी की आकर्षक झांकी सजाई गई। इस अवसर पर महिला सभा की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती उर्मिला भार्गव ने संत चरणदासजी स्वामी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री चरणदास जी एक युग पुरूष के रूप में उस समय अवतरित हुए थे जबकि आसुरी गुण प्रधान यवनों के पांच सौ वर्षाे के निरंतर अत्याचारों से हिंदु धर्म जर्जरित अवस्था को प्राप्त हो चुका था एवं शिक्षा के अभाव में पाखंडी एवं स्वार्थी लोगों ने समाज को अंधविश्वास में धकेल दिया था। वे 18 वीं शती के पूर्वाध में जन्में एक अदभुत ज्ञान एवं सिद्घि-संपन्न लोकनायक थे। उनकी इस अलौकिकता को पहचान कर ही मुगल सम्राट मोहम्मद शाह, आलमगीर द्वितीय और शाह आलम द्वितीय तथा नादिर शाह जैसे क्रूर आक्रमणकारी उनके सामने नत मस्तक हुए थे। उन्होंने श्री कृष्ण के अंशावतार के रूप में जन्म लिया था और वे भगवान कृष्ण की भक्ति के प्रति समर्पित थे।
सभा के अध्यक्ष मनोजभार्गव ने बताया कि चरणदास महाराज ज्ञान, साहित्य एवं विद्वता में निपुण थे। अपने जीवन काल में उन्होंने लगभग 21 ग्रंथ एवं वाणियो का श्रजन किया। उन्होंने फलदायी चमत्कारों से बिना किसी जातपात के भेदभाव के सबकों प्रभावित कर हिन्दूधर्म की रक्षार्थ 'शुक सम्प्रदायÓ की स्थापना की और सारे उत्तरी भारत में घूम-घूम कर भक्ति के प्रचार प्रसार का कार्य किया। इस अवसर पर महिला सभा की उर्मिला भार्गव, लता, दीप्ति, सुनीता, दीपा, कविता, स्वाति, सुमन, मीरा, डॉ. अर्चना, अर्चना निधिश, रेनू, रश्मि, मेघा और समाज के रविन्द्रनाथ, शैलेन्द्रनाथ, गोपाल, दीपक, अनिल, बाबू, सुधीर, मयंक, निधिष, मयूर, चेतन, आयुष आदि मौजूद थे। अंत में सभी सदस्यों ने आयोजन हेतु मनोज- मीरा भार्गव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज के अन्य समाचार नीचे पढ़ें क्लिक करें 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें