ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
रानीपुर| जामखोदर पंचायत के डांगवा गांव में गुरुवार की सुबह 6 बजे खेत में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। गांव का 20 वर्षीय कन्हैया पिता रामपाल यादव खेत में अपने बैल देखने गया था। लेकिन उसे बैल नहीं मिले। खेत में बिजली के तार से पैर टकराने से उसे करंट लग गया। इससे उसकी माैके पर माैत हाे गई। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह 8 बजे लगी। गांव में मातम सा छा गया। मक्का की फसल सूअराें से बचाने के लिए किसान अपने खेत के आस-पास बिजली का करंट के तार फैला रहे हैं। मृतक के बड़े पिता के खेत में भी तार बिछाए थे। सुबह अचानक कन्हैया खेत में पहुंच गया और करंट लगने से उसकी माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस बिजली के तार खेतों में किसने फैलाया, इसकी जांच कर रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें