Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

*बैतूल जिला/ तीन हादसे तीन की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

पहला हादसा 
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

कल मंगलवार को 3 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हालांकी यह दर्दनाक हादसा आठनेर तहसील की सीमा से सटे महाराष्ट्र की बॉर्डर में हुआ परन्तु मृतक आठनेर तहसील के ग्राम दाभोना का निवासी था।मृतक की पहचान सुनील पिता कलीराम बारस्कर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई महाराष्ट्र के सीमावर्ती ब्रह्मनवाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक को जब्त कर लिया है।इस आशय की जानकारी देते हुए ग्राम दाभोना के पूर्व सरपंच फूलचंद बारस्कर ने बताया की मृतक सुनील बाइक से अपने गाँव दाभोना आ रहा था की सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गईं।बताया जा रहा है कि यह ट्रक महाराष्ट्र के किसी गिट्टी क्रेशर मालिक का है ,दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया| 

दूसरा हादसा 
दीया गिरने से झुलसी महिला की मौत
बैतूल |  कोतवाली थाने के डोलीढाना गांव में दीपक गिरने से झुलसी महिला की मंगलवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार डोलीढाना गांव में 5 सितंबर की रात दीया गिरने से दंपती झुलस गए थे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रात में बिजली नहीं होने पर मिटियाबाई वट्‌टी (37) केरोसिन का दीया जला रही थी। इसी दौरान दीया उसके ऊपर गिरने से उसकी साड़ी में आग लगा गई थी। पत्नी को आग में झुलसते देख पति शेरसिंह वट्टी (40) ने बुझाने का प्रयास करने लगा था। इससे वह भी झुलस गया। जिला अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मिटिया बाई की मौत हो गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

तीसरा हादसा
खेत में बने मकान में मिला युवक का शव 
आमला थाने के डोडावानी गांव में सोमवार रात खेत के मकान में युवक का एक सप्ताह पुराना शव मिला है। शव पुराना होने के कारण खराब हो गया है। थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया खेत के मकान में सोनू यादव (25) का शव मिला है। मृतक खेत के मकान में अकेला रहता था। घर वाले गांव में रहते थे। वह शराब व गांजा पीने का आदी था। 1 सितंबर को ग्रामीणों ने उसे देखा था। इसके बाद से किसी ने उसे नहीं देखा। सोमवार शाम को उसकी मां खेत में लकड़ी लेने गई थी। मां ने मकान में जाकर देखा तो सोनू का शव पड़ा था। शव बुरी तरह खराब हो चुका है। इस कारण मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों पहलू पर जांच कर रही है। शव काे पीएम के लिए भेजा है। 

अन्य ख़बरें-
नीचे हैडिंग पर क्लिक कर पढ़ें-


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें