Pages

शनिवार, 7 सितंबर 2019

*सड़क पर मवेशियों से हो रहीं दुर्घटनाएं, वाहनों की टक्कर से पशु हो रहे घायल*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


नगर की मुख्य सड़कों के साथ चौक-चौराहों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लग रहा है। सड़क पर मवेशियों के बैठे रहने और घूमने से दुर्घटनाएं होने लगी हैं। शुक्रवार को बैतूल रोड क्षेत्र में सड़क पर घूम रहे मवेशी से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। गुरुवार रात बैरियर नाके पर पेट्रोल पंप के पास वाहन की टक्कर से मवेशी घायल हो गया। सूचना पर गो क्रांतिदल के गिरीश विक्की साहू, योगेश दियावार, संदीप चौधरी, संजू पहलवान, गोपाल अग्रवाल और दीपक साहू मौके पर पहुंचे और मवेशी को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया। दो दिन पहले बैतूल रोड क्षेत्र में भी वाहन की टक्कर से मवेशी घायल हो गया था। जिसका पार्षद मनीष शर्मा सहित अन्य ने स्वयं के खर्च पर उपचार कराया। इसके बाद पशु चिकित्सालय भी पहुंचाया। मवेशी की टक्कर से चार बाइक सवार भी घायल हो चुके हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया जा रहा है। कांजी हाउस में मवेशी लेने पशु मालिक नहीं आते हैं तो गोशाला भेजा जा रहा है। मुलताई। आवारा मवेशियों से सड़क पर होने लगीं दुर्घटनाएं।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें