Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

*पुलिया धंसी, नपा का पानी टैंकर नाले में गिरा, ड्राइवर घायल, लोगों ने किया प्रदर्शन*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी 
पाथाखेड़ा में गुरुद्वारे के पास पुलिया धंसी, नपा का पानी टैंकर नाले में गिरा, ड्राइवर घायल, लोगों ने किया प्रदर्शन 
अनदेखी : 40 साल पुरानी थी पुलिया, एक बार धंसने के बाद लोग कई बार कर चुकै हैं नई बनाने की मांग सीएमओ के सामने उतारा गुस्सा, आश्वासन के बाद नपा हटा पाई ट्रैक्टर-टैंक 

सारनी। गुरुद्वारा चौक के पास टैंकर क्षतिग्रस्त पुलिया धसकने से गिर गया। इसके बाद लोगों ने हंगामा किया। इनसेट में घायल ड्राइवर प्रमोद नागले।

सारनी शहर के पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास एक क्षतिग्रस्त पुलिया का एक हिस्सा धंस गया। घटना उस वक्त हुई जब पुलिया से नगर पालिका का टैंकर निकल रहा था। घटना में ट्रैक्टर और टैंकर पुलिया से नीचे नाले में पलट गए। इसका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने यहां हंगामा कर दिया। सीएमओ और अध्यक्ष के आने के बाद लोग माने। पाथाखेड़ा के गुरुद्वारा चौक के पास मुख्य मार्ग पर शीतला माता मंदिर के पास बनी पुलिया तकरीबन 40 साल पुरानी है। पाथाखेड़ा के आधे से ज्यादा आम जनता का आवागमन करने का जरिया यह पुलिया बारिश में कमजोर हो गई। इसका एक हिस्सा एक पखवाड़े पहले ही क्षतिग्रस्त हुआ था। शुक्रवार दोपहर नगर पालिका का पानी सप्लाई करने वाला टैंकर यहां से गुजर रहा था। इसी दौरान पुलिया का एक हिस्सा धंस गया। इस कारण टैंकर ट्रैक्टर समेत नाले में समा गया। घटना में ड्राइवर प्रमोद बुरी तरह से घायल हो गया। गनीमत है ट्रैक्टर उसके ऊपर नहीं पलटा। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। यहां रहने वाले शिवा, राकेश दरवाई ने बताया कि 1 महीने से पुलिया क्षतिग्रस्त है। इसकी जानकारी पार्षद, नगर पालिका समेत अन्य लोगों को दी थी, लेकिन सुधार में किसी ने रुचि नहीं दिखाई। बाबूराव मगरदे और भोला ने बताया कि लगभग 40 साल पहले इस पुलिया का निर्माण किया गया था तब से आज तक इस पुलिया से लोग आवागमन करते रहे। अब इसे नए सिरे से बनाया जाना चाहिए। नपा के अधिकारी, कर्मचारियों के नहीं आने से लोगों में रोष रहा। उन्होंने अधिकारियों के नहीं आने तक यहां जाम कर दिया। इसके बाद सीएमओ सीके मेश्राम, अध्यक्ष पति महेंद्र भारती पहुंचे। इसके बाद तीखी बहस के बाद अधिकारियों ने पुलिया बनाने का आश्वासन दिया।  सा



पहिए के नीचे दबी मिट्‌टी, स्लैब टूटा और टैंकर गिरा
पुलिया एक महीने से क्षतिग्रस्त थी। पंद्रह दिन पहले एक हिस्सा गिरा भी था। शुक्रवार को टैंकर के वजन से क्षतिग्रस्त हिस्से की मिट्‌टी दबी और स्लैब टूट गया। जंग लगा सरिया बाहर आ गया। अब पुलिया से चलना खतरे से खाली नहीं है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पूरा घटनाक्रम: ड्राइवर की जुबानी
शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे का वक्त रहा होगा। मैं रोज की तरह टैंकर लेकर वार्ड 20 में जा रहा था। इसी दौरान पुल के पास से ट्रैक्टर निकाला। टैंकर का पहिया अचानक जोर से दबा। आवाज आई और ट्रैक्टर मुझे लेते हुए सीधे नाले में गिर गया। ट्रैक्टर से मैं दूर फिका गया। इसके बाद धड़ाम की आवाज के साथ टैंकर भी गिरा। सबकुछ कैसे हुआ, कुछ भी समझ नहीं आ रहा। लोगों ने मुझे बाहर निकाला। शरीर के कई हिस्सों में चोट, खरोंच और दर्द है। -प्रमोद नागले, टैंकर चालक (घटना के बारे में जैसा उन्होंने बताया)
सुधार की तैयारी है
 क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण टैंकर गिरा है। पुलिया के सुधार की तैयारी की जा रही है। लोगों में पुलिया को लेकर आक्रोश था। इंजीनियर की टीम से सर्वे करा लिया है। क्षतिग्रस्त हिस्से से आवागमन प्रतिबंधित करने बेरीकेड्स लगाए गए हैं। टैंकर चालक का उपचार चल रहा है। सीके मेश्राम, सीएमओ नपा सारनी
लोग बोले : सीएमओ नहीं आने तक नहीं उठाने देंगे ट्रैक्टर-टैंकर
दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे टैंकर पलटा था। घटना के बाद लोग नाराज हो गए। नगर पालिका की एक टीम जेसीबी लेकर यहां ट्रैक्टर और टैंकर उठाने पहुंची, लेकिन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा जब तक सीएमओ और अध्यक्ष यहां नहीं आते, टैंकर नहीं हटेगा। इसे लेकर एक घंटे तक हंगामा चला। यहां रहने वाली सरोज विश्वकर्मा, ममता धुर्वे, आशा डंढारे, कला विश्वकर्मा, संगीता पवार, उर्मिला पंदराम, एकता चौहान, तुलसी दरवाई, निर्मला पवार, मीरा बारस्कर, सरस्वती परते, नीतू, अर्चना साहू, आशा साहू, आशा गुप्ता, ललिता साहू, पूजा उइके, मनीषा चौरे, आशा विश्वकर्मा, चंदा, मंगला मगरदे ने पुलिया बनाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सीएमओ सीके मेश्राम ने पुलिया सुधारने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर लोगों ने टैंकर निकालने दिया।


आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें