Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

रेलवे गेट की समस्या को लेकर मुलताई में छात्र सड़क पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
रेलवे गेट की रैली का लाईव वीडियो


मुलताई 25 सितम्बर 2019 बुधवार को रेलवे गेट की समस्या को लेकर सर्वदलीय छात्रों ने कॉलेज से अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय तक विरोध रैली निकाल कर के अनुविभागीय राजस्व मुलताई को  ज्ञापन सौपा। जिसमे बताया कि, मुलताई से 24 घण्टे में लगभग 120 ट्रेन गुजरती है। एक ट्रेन के लिए 8 मिनिट का समय याने 960 मिनिट लगता है। जो कि,  24 घण्टे में से 15 घण्टे होता है। इस प्रकार रोज 15 घण्टे इन्तजार करना पड़ता है। लगभग एक लाख नागरिकों को प्रति दिन परेशान होते है।
ओवर ब्रिज,अंडर ब्रिज बने जैसे बैतूल,आमला और अन्य स्थानों को सुविधा दी वैसे ही मुलताई को दे। सांसद जी एवं मंत्री जी ध्यान दे। केंद्र और राज सरकार की संयुक्त जबाबदारि है। सता बदली सरकार बदली व्यवस्था नही। 
आगे सुधार नही हुआ तो आंदोलन गाँवो की ओर जाएगा। 

विस्तृत खबर
खेड़ली बाजार मार्ग पर स्थित रेलवे गेट को बंद कर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल लिया है। बुधवार को विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर से नारेबाजी कर रैली निकाली। रेलवे गेट के पास प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां रेलवे के डीआरएम मनोज तिवारी के नाम एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया।
विद्यार्थियों ने कहा रेलवे गेट की दूसरी ओर खेड़ली बाजार मार्ग के किनारे सरकारी कॉलेज स्थित है। कॉलेज पहुंचने वाले मार्ग नई दिल्ली-चैन्नई रेलवे लाइन पर रेलवे गेट बना हुआ है। ट्रेन यातायात बढ़ने से रेलवे गेट बार-बार बंद किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को कॉलेज पहुंचने में दिक्कत होती है। कॉलेज पहुंचने के लिए दूसरा कोई मार्ग भी नहीं है। परीक्षा के समय सबसे अधिक परेशान होना पड़ता है। गेट बंद होने से कई बार परीक्षा देने समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। यहां से 24 घंटे में 120 ट्रेनें गुजरती हैं। गेट बंद करने और खुलने में 8 से 10 मिनट का समय लगता है। इस प्रकार 24 घंटे में लगभग 15 घंटे गेट बंद रहता है। विद्यार्थियों ने ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं करने और छह महीने के भीतर ओवरब्रिज नहीं बनाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
जान जोखिम में डालकर करते हैं पटरी पार
रेलवे गेट के दूसरी ओर रामनगर स्थित है। इस क्षेत्र में स्कूल नहीं होने से बच्चे पढ़ाई के लिए पटरी पार करके नगर की ओर आते हैं। ऐसे में गेट बंद रहने से कई बार बच्चे जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते हैं। जिससे हादसे का अंदेशा रहता है। इसी प्रकार गेट की दूसरी ओर स्थित गांवों में दुर्घटना होने गेट बंद रहने से समय पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाती है। कई बार घायलों को लाते समय गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें