ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला
गत दिनों आमला विकासखंड के ग्राम आसोला में कॉलेज छात्र पप्पू कछाये निवासी दहलवाड़ा की हत्या की गुत्थी आमला पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को मंडीदीप से गिरफ्तार किया है। आमला थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया कि मोंटू उर्फ राजा बिहारे (22) ने शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते पप्पू की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी मंडीदीप चला गया था।
मंडीदीप में मोंटू की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने हत्या करना कबूल कर लिया। मोंटू छिपन्या पिपरिया गांव का रहने वाला है और मृतक के बड़े भाई अनिल का दोस्त था। पुलिस ने इस घटना में एक अन्य युवक पर साक्ष्म मिटाने और मृतक की संपत्ति पर कब्जा करने पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। युवक की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि मृतक पप्पू की गर्दन, हाथ और पेट पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे इस मामले को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें