Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

घंटा,घडियाल,ढोल मंजीरे बजाकर सैकडो भाजपाईयो ने कलेक्ट्रेट घेरा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

बैतूल । मध्य प्रदेष की बहरी सरकार को जगाने के लिए प्रदेष व्यापी घंटानाद आंदोलन के तहत बैतूल जिले के सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओ ने बुधवार को सांसद दुर्गादास उइके, प्रदेष कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में ढोल,मंजीरे,घंटा,घडियाल बजाते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव किया। इसके पहले षिवाजी चैक के पास स्थित आडिटोरियम ने भाजपा ने एक सभा की जिसमें कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे भाजपा नेता, सभा को संबोधित करते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि आज कांग्रेस के कुषासन के कारण मध्यप्रदेष में अराजकता का महौल पैदा हो गया है। उन्होने कहा कि 15 वर्ष तक भाजपा ने जिस सुषासन से बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया था उसे मात्र 8 - 10 महिने में कांग्रेस ने कुषासन से बदहाल बना दिया। श्री उइके  ने कहा कि आजादी के बाद किसी सरकार ने इतनी तादाद में तबादले किए कि पूरी शासन व्यवस्था ठप्प हो गई। उन्होने कहा कि भाजपा इस आंदोलन के माध्यम से इस बहरी सरकार को जगाने का शंखनाद कर रही है। इसके बाद भी सरकार नही जागी तो इससे भी बडा जन आंदोलन होगा। प्रदेष कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1975 में लागू आपातकाल की याद दिला दी है। इसीलिए उस समय के जेपी आंदोलन की राह पर चलकर भाजपा इस बहरी सरकार को जगाने के लिए आज सडको पर है। श्री खंडेलवाल ने मंच से कांग्रेसी जनप्रतिनिधियो द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ को प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए कहा हम उनके अत्याचारो का लोकतांत्रिक तरीके से मुलाकात करेगें। श्री खंडेलवाल ने कहा कि पिछले दस महिने के शासन में भ्रष्टाचार के सभी पैमाने तोड दिए। अवैध धंधे फल फूल रहे है और अब तो ये बात कांग्रेस के विधायक नेता भी सार्वजनिक रूप से कह रहे है। श्री खंडेलवाल ने नगरीय निकाय चुनाव बिना सिम्बाल के कराने के कांग्रेस के सरकार के निर्णय पर कहा कि सरकार दहषत में है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस सरकार की नाकामीयो को उजागर करती रहेगी। आमला के विधायक डा.योगेष पंडाग्रे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुषासन से जनता त्रस्त है,अधिकारी पस्त है और मंत्री मस्त है। उन्होने किसानो के साथ कर्जमाफी के नाम पर हुई धोखाधडी के लिए कमलनाथ सरकार की निंदा करते हुए कहा कि 48 हजार करोड के कर्जे के नाम पर मात्र 8 हजार करोड का कर्जा ही माफ किया है। साथ ही किसान को डिफाल्टर बना दिया। डा. पंडाग्रे ने कहा कि बिजली हाफ करने वाली कांग्रेस ने सरकार में आते ही बिजली ही साफ कर दी। सभा का संचालन जिला महामंत्री जगदीष पंवार ने किया। सभा के पश्चात सांसद दुर्गादास उइके ,प्रदेष कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में सैकडो कार्यकर्ता घंटा, घडियाल, ढोल ,मंजीरे बजाते हुए रैली के रूप में बस स्टैण्ड, लल्ली चैक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ज्योति धुर्वे, जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, वरिष्ठ नेता राजा ठाकुर, षिवप्रसाद राठौर, जितेन्द्र वर्मा,जितेन्द्र  कपूर, सदन आर्य, हेमंत देषमुख, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, महेन्द्रसिंह चैहान, चंद्रषेखर देषमुख, गीता उइके, मंगलसिंग धुर्वे सहित सैकडो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें