ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मोबाइल पर बात करते- करते महिला ने घर की पीछे बाड़ी में लगाई फांसी, मौत
चोपना थाने के विष्णुपुर गांव में रविवार रात 11 बजे एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया मीना पति स्व. सत्यजीत विश्वास (38) ने अपने घर के पीछे बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला अपनी बुजुर्ग सास व दो बच्चों के साथ रहती थी। पति की करीब 10 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रविवार रात को महिला ने परिवार के साथ खाना खाया और मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकल गई।
घर के पीछे बाड़ी में जाकर सीताफल के पेड़ पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में सोमवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे हैं।
दूसरी घटना
युवक का शव कुएं में मिला, पिता ने विवाद में हत्या करने की जताई आशंका
चिचोली
बोरी गांव के झाम सिंह धुर्वे के घर के पीछे बिना मुंडेर के कुएं में गांव के युवक अमित पिता श्रीराम बर्डे का शव मिला। युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गर्इ। चिचोली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अमित के पिता श्रीराम बर्डे ने बताया कि हम दोनों ने रात में खाना खाया और अमित ने कहा कि मैं दुर्गा जी के पंडाल से आता हूं, लेकिन फिर लौटकर नहीं अाया। गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि दुर्गा उत्सव पर डीजे बज रहा था। इसमें कुछ लोगों से उसका विवाद भी हुआ था। शायद इन्हीं में से किसी ने मारकर उसे कुएं मे फेंक दिया, एेसी मेरी आशंका है। सूचना पर एफएसएल की टीम पहुंची। एफएसएल अधिकारी धर्मवीर कपूर अाैर टीम ने जांच पड़ताल की। ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर राजेश अतुलकर ने कहा, युवक को चोट नहीं आई है। दम घुटने से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
युवक के विवाद हाेने की बात सामने आ रही है
कुएं में युवक का शव मिला है। इसमें जांच की जा रही है। युवक के विवाद हाेने की बात सामने अा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हाे सकेगी। मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
आर डी शर्मा, टीआई , चिचाेली
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें