Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

ग्रामीण मीडिया वीडियो रिपोर्ट।दशहरा और नवमी विशेष। बैतूल जिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल 
       
समाज की एकजुटता और ग्राम विकास ही संघ का लक्ष्य  
मुलताई| 

विजयादशमी पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन हुआ। पथ संचलन के पहले कृषि उपज मंडी परिसर में स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन किया। इसके बाद बौद्धिक गोष्ठी हुई। अनिल ने कहा संघ का मुख्य लक्ष्य समाज को एकजुट करना और ग्राम विकास से देश का विकास करना है। देश की प्रगति में योगदान देना है। सभी समाज, जाति, वर्ग के लोगों को संघ से जुड़ना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है। यह कार्य सतत रूप से जारी है। व्यापार, खेती करने वाले, पढ़ाई करने वाले स्वयं सेवक अपने कार्य में से समय निकालकर संघ के कार्यों में योगदान दे रहे हैं।



शोभायात्रा निकाली, फिर किया 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन  
वीडियो -



मुलताई| एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर मंगलवार रात 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ। इसके पहले ताप्ती तट स्थित राम मंदिर में पूजन कर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमानजी की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए नगरवासी शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर पहुंची।

    
स्वयं सेवक संघ ने पथसंचलन निकालकर मनाया दशहरा पर्व 

सारनी| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा सारनी ने विजया दशमी पर पथसंचलन निकाला। स्वयंसेवकों ने शिवाजी बस्ती परिसर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख ब्रजमोहन सहगल ने की। उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संस्कार भारती सारनी ईकाई के अध्यक्ष अंबादास सूने ने संघ की स्थापना का उद्देश्य बताया। सरदार मोहिते के बाड़े में पहली शाखा छोटे बच्चों को लेकर शुरू की। बाद में इन्ही स्वयंसेवकों को पढ़ाई के लिए डॉक्टर हेडगेवार ने मुंबई, मद्रास, रावलपिंडी, लखनऊ, कलकत्ता भेजकर संघ कार्य का देश में विस्तार किया। एक घंटे की शाखा में व्यक्ति निर्माण के साथ संस्कार, निस्वार्थ भाव से देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर संघ ने पथ संचलन भी निकला। नगर कार्यवाह दशरथ डांगे, अमित गुप्ता, गजानन, हुकुमसिंह राजपूत, सुनील शर्मा, राकेश भादे, मुकेश सोनी, बाबूराव धोटे, मनीष धोटे उपस्थित थे।

    
खेतों से लाए सोना-चांदी, एक-दूसरे को बांटकर दी शुभकामनाएं 
मुलताई| नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मना। शाम होते ही लोगों ने वाहनों की पूजा की। खेतों में सोना-चांदी (जगनी-ज्वार के पत्ते) लेने पहुंचे। जगनी और ज्वार के पत्ते को दशहरे पर सोना-चांदी माना जाता है। जय स्तंभ चौक, फव्वारा चौक, बस स्टैंड पर बड़ी मात्रा में गेंदे के फूल बिकने आए थे। गेंदा 100 रुपए किलो तक बिका। दोपहर बाद बस स्टैंड पर मोटर संचालकों ने अपने वाहनों को फूलमालाओं से सजाया। शाम को घरों में पूजन और सोना-चांदी भेंट कर एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। थाने में शस्त्र पूजन कर क्षेत्र में शांति के लिए की प्रार्थना विजयादशमी पर सुबह थाना परिसर में विधि-विधान से शस्त्र पूजन हुआ। पं. विक्रम देशमुख के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला, टीआई मनोज सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने शस्त्रों का पूजन किया। पूजन के बाद पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से क्षेत्र की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। टीआई ने दशहरे का महत्व बताते हुए सत्य के मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की समझाइश दी।

     
हाथों में तलवार लेकर निकाली शौर्य यात्रा, शस्त्र पूजन कर लिया एकजुटता का संकल्प

मुलताई | कार्यक्रम में शामिल हुए समाज के जिलेभर के लोग, वक्ताओं ने रखी संगठित होने की बात  नगर में मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) ने शौर्य यात्रा निकाली। हाथों में तलवार लेकर महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा बताई। क्षत्रिय राजपूत स्वजातीय बंधुओं ने शस्त्र पूजन कर एकजुटता का संकल्प लिया। बैतूल रोड स्थित धोटे लॉन में अखिल भारतीय राजपूत महासभा, राजपूत युवा संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री अजेंद्रसिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष अश्विन राजपूत, जिलाध्यक्ष अनमोल ठाकुर के नेतृत्व में शस्त्र पूजन हुआ। समाज के वरिष्ठ राजा ठाकुर ने समाज के युवाओं को एकजुट होकर कार्य करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा राजपूत समाज वीरता के नाम से जाना जाता है। अरुण किलेदार, भगवानसिंह, शिवपाल सिंह, महेश्वरसिंह चंदेल, हेमराज राठौर, सुरेंद्रसिंह, मोहनसिंह परिहार, प्रहलादसिंह परमार, संजयसिंह परिहार, भीमसिंह चंदेल, किशोर सिंह परिहार, रिंकू परिहार, आदित्य सिंह, गोलू ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, रितेश परिहार, चकरसिंग, राजरानी परिहार, तरुणा सिंह, सपनासिंह, नीरजा लोधी, सविता चंदेल, नीता परिहार, पूजा परिहार आदि ने संगठित होकर समाज के विकास की बात कही। सभी ने समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा राजपूत समाज की गरिमा और एकता के लिए शौर्य यात्रा और शस्त्र पूजन का आयोजन किया है। कार्यक्रम में जिलेभर से समाज के लोग उपस्थित हुए। इसके बाद बाजे-गाजे के साथ शौर्य यात्रा निकाली। युवा हाथों में तलवार लेकर और महिलाएं वीरगाथा बताती हुई चल रही थीं। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा कार्यक्रम स्थल धोटे लॉन पहुंची। जहां सामाजिक विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

    
दशहरा पर भक्तों ने निकाली मां दुर्गा की शोभायात्रा, टाेपी और कुर्ता पहनकर निकाली झांकी  

चिचोली | मंगलवार काे दसवें दिन धूमधाम से माता रानी काे विदाई दी। नगर में एक दर्जन से अधिक सामुदायिक पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की गई थी। भक्ताें ने आकर्षक वेशभूषा में झांकी के साथ डीजे और बैंड-बाजा के साथ झूमते, नाचते, गाते विसर्जन स्थल सिपलाई मंडाई घाट पहुंचे। यहां पर प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन कर विसर्जन किया। यहां पर पुलिस बल, डाॅक्टर टीम, राजस्व, नगर परिषद के कर्मचारी, तैराक माैजूद थे। विसर्जन देर रात तक चलने के मद्देनजर बिजली, टेंट सहित सभी व्यवस्था की गई थी। गांधी टाेपी और कुर्ता पहनकर निकाली झांकी : गांधीजी की 150वीं जयंती महाेत्सव की झलक मालीपुरा झांकी में नजर आई। समिति के सदस्य गांधी वेशभूषा, टोपी और कुर्ता पहने हुए थे। इस दाैरान आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। कालिका समिति ने मां काली की वेशभूषा में भक्तों की अनोखी ड्रेस के साथ शाेभायात्रा निकाली। युवाओं ने नाचते-गाते मां को विदाई दी।
    
दशहरा पर्व पर की भगवान दशहरा देव की पूजा 
चिचोली| नगर से लगे नसीराबाद की टेकड़ी पर स्थित दशहरा देव का प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर के पुजारी फागा उइके ने बताया यहां महाराजाओं के समय से पूजा-अर्चना की जाती है। दशहरा देव पूजा करने नगर से करीब 20 से 25 ग्राम के लोग सुबह से रात 10 बजे तक पूजा-अर्चना करते हैं। यहां पर दशहरा देव की घाेड़े पर सवार वाली प्रतिमा है। नगर के प्रमोद चौधरी ने बताया कि पुजारी पूजा करने आए लोगों को सोना-चांदी के रूप में पत्तियाें का प्रसाद देते हैं। इसे घर ले जा कर पूजा करने और घर में रखने से धन की वृद्धि होती है और सुख-शांति, समृद्धि आती है। इसके प्राचीन इतिहास की पूर्ण जानकारी ताे नहीं है, लेकिन दशहरा पर्व पर पूजन हाेने लोग इस देव को दशहरा देव के नाम से जानते हैं।

    
एसपी ने पुलिस लाइन में की शस्त्र पूजा 
बैतूल| दशहरा के दिन जिले के सभी थानों के अलावा पुलिस लाइन में मंगलवार को शस्त्र की पूजा हुई। पुलिस लाइन में एसपी कार्तिकेयन ने शस्त्र पूजा की। वहीं सभी थाने में विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा कराई। इसके अलावा आरएसएस ने भी शस्त्र पूजन किया। भारत-भारती आवासीय विद्यालय से आरएसएस ने पथ संचलन निकालकर शस्त्र पूजन किया।

    
4 स्थानों पर हुआ रावण दहन, पुलिस ग्राउंड में जलाया 21 फीट का पुतला मूर्ति विसर्जन : दिन में निकलीं शोभायात्रा, देवी मूर्तियों का देर रात तक हुआ विसर्जन 
बैतूल | नगर सहित अंचल में दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मना। नगर में चार स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम हुए। बोड़खी में गांधी नवयुवक संगठन ने बाजार चौक में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित ि‍कया। नपा अध्यक्ष लाजवंती नागले, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख आदि की उपस्थिति में राम- रावण युद्ध के बाद रावण दहन हुआ।
बारा क्‍वार्टर में साईं स्पोर्ट्स क्लब से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज मालवे की उपस्थिति में, लोको ग्राउंड में मध्‍य रेल गणेश दुर्गा उत्सव समिति के कार्यक्रम में रेल अधिकारियों की मौजूदगी रही। मुख्‍य समारोह पुलिस ग्राउंड में रात करीब साढ़े आठ बजे समिति अध्यक्ष निक्की ठाकुर, सचिव मयूर सुरजेकर, नपा अध्यक्ष लाजवंती नागले, नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया, सीएमओ एचआर खाड़े आदि की उपस्थिति में हुआ। यहां पर आर्केस्ट्रा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए।
जुलूस निकालकर किया देवी प्रतिमा का विसर्जन
साईं मंदिर के पास स्थित रेलवे डैम, चंद्रभागा नदी, खानापुर नदी, वायुसेना डैम तथा हसलपुर डैम पर देवी मूर्ति विसर्जन के इंतजाम किए गए। नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया एवं सीएमओ एचआर खाड़े ने बताया विसर्जन स्‍थलों पर तैराकों सहित पुलिस बल तैनात किया। जबकि रोशनी के भी पर्याप्‍त इंतजाम किए गए। नगर में अधिकांश प्रतिमाएं मंगलवार को विसर्जित की। जबकि विसर्जन का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा।

आमला। रेलवे डैम में प्रतिमा विसर्जित करते हुए श्रद्धालु।

शाहपुर| दशहरा के अवसर पर मंगलवार नगर के विभिन्न पंडालो में विराजी भगवती आदिशक्ति की पूजा अर्चना, हवन भंडारे के साथ नवरात्रि पर्व का समापन हुआ। नवमी तिथि को पंडालो में हवन एवं कन्या भोज हुऐ। दशहरे पर आकर्षक चल समारोह के साथ भवानी सिंह वाहिनी की यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर माचना तट पहुंची। पूरे रास्ते भक्तों ने माता रानी का पूजन अर्चन कर आशीष प्राप्त किया।

माचना नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ।
रानीपुर| थाना में दशहरा पर्व पर शस्त्रों का पूजन-पाठ किया। थाना प्रभारी नीरज पाल और थाना स्टाफ की माैजूदगी में शस्त्राें और वाहनाें का विधि-विधान से पूजन किया। पाल ने स्टाफ व जनता से सद्भावना के साथ दशहरा पर्व मनाने की बात कही।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें