Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

*जिले में नहीं सुरक्षित महिलाएं| २ दुष्कर्म| हत्या| छेड़छाड़| पिटाई*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 


 
महाराष्ट्र निवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज 
मुलताई| ग्राम बघोली निवासी युवक ने महाराष्ट्र निवासी छात्रा को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया। मंगलवार को छात्रा ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 18 वर्षीय छात्रा ने बताया वह कक्षा 12 वीं में पढ़ती है। उसकी मां को पेट में तकलीफ और उसे आंखों में दिक्कत होने से वह बघोली बुजुर्ग के मंदिर में आती थी। दो साल पहले उसकी पहचान बघोली बुजुर्ग निवासी राजेश करोले के साथ हुई थी। जून 2017 में राजेश ने उसे शादी का प्रलोभन देकर मुलताई लाया था। जहां लॉज में उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से राजेश शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करने लगा। हाल ही में उसने राजेश को फोन लगाकर शादी करने की बात कही तो राजेश ने इंकार कर दिया। पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर राजेश के खिलाफ दुष्कर्म करने, पाक्सो एक्ट, एससीएसटी के तहत केस दर्ज किया है।

     
रेप पीड़िता के पति की हत्या, आरोपी ने पिता व भाई के साथ दिया घटना को अंजाम 
छिंदवाड़ा के लावाघोघरी थाना क्षेत्र में किया था दुष्कर्म, वहीं दर्ज हुआ केस 
बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बुरकाल ढाना निवासी युवक ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने पिता और चचेरे भाई के साथ मिलकर महिला के पति की हत्या कर दी।

एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया बुरकाल ढाना निवासी टंकू धुर्वे और हीरालाल छिंदवाड़ा में काम करते थे। लगभग छह महीने पहले टंकू ने हीरालाल की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की रिपोर्ट पर छिंदवाड़ा जिले के थाना लावाघोघरी में टंकू धुर्वे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ।
दीपावली के दिन टंकू धुर्वे, उसके पिता गंजू धुर्वे और चचेरे भाई सदन धुर्वे ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात पर से हीरालाल के साथ विवाद किया। विवाद के बाद हीरालाल घर के अंदर चला गया। कुछ देर बाद गंजू धुर्वे, टंकू धुर्वे और सदन धुर्वे हथियार लेकर हीरालाल के घर पर पहुंचे। हीरालाल से विवाद कर उसके सिर पर हथियार से वार कर दिया। हीरालाल को गंभीर चोट आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों घटना स्थल से भाग गए। पुलिस ने टंकू धुर्वे, गंजू धुर्वे और सदन धुर्वे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
कारवाही 
बोरदेही पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
 पत्नी से ज्यादती के बाद पति की हत्या का मामला
आमला| बोरदेही थाना क्षेत्र के बारंगवाड़ी के बुरकालढाना गांव में घर में घुसकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस बुधवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी। बारंगवाड़ी के बुरकालढाना निवासी मृतक हीरालाल (35) पिता सुक्का कुम्हरे की पत्नी के साथ गांव के ही आरोपी टनकू पिता गंजू धुर्वे ने छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी में करीब छह माह पहले ज्यादती की थी। मामले में लावाघोघरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी टनकू फरारी काट रहा था और वह मृतक से रिपोर्ट दर्ज कराने के कारण नाराज था। रविवार को दिवाली त्योहार पर मृतक एवं तीनों आरोपी टनकू धुर्वे, गंजू धुर्वे एवं रंदू धुर्वे गांव पहुंचे थे। मृतक अपने घर पर पूजा कर रहा था। तभी आरोपियों ने उसे घर से बाहर निकालकर बल्लम से हत्या कर दी।    
आरोपी मृतक से रंजिश रखते थे। रविवार को गांव में सभी घर पर थे। इस दौरान शराब के नशे में हत्‍या कर दी। आरोपियों को हत्‍या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अनिल पुरोहित, थाना प्रभारी, बोरदेही

    
मां-बेटी को 4 लोगों ने पीटा 
ग्राम कोंढर में मां-बेटी के साथ गांव के ही चार लोगों ने मारपीट की। गीता साहू ने बताया वह मकान बना रही है। जिसके चलते गांव के चिरोंजी के मकान में मां लीला बाई और बेटी मोना के साथ रह रही है। सोमवार रात में गांव का शिकारी बिहारे मकान मालिक चिरोंजी के पास आया। शिकारी बिहारे ने चिरोंजी से कहा इन लोगों को घर में मत रहने दो। शिकारी की बात सुनकर गीता ने विरोध जताया। इस बात पर शिकारी उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान गांव का किसना, संजू और दीपक भी वहां आ गए। इसके बाद शिकारी, किसना, संजू और दीपक ने उसके, बेटी मोना और मां लीला बाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने मारपीट करने वाले चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जबरन शादी करने का दबाव बनाते हुए युवक ने युवती से की छेड़छाड़ 
मुलताई | थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया सोमवार रात में मनोज दवंडे ने नशे में उसके साथ छेड़छाड़ कर अपशब्दों का प्रयोग किया। मनोज उसे जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। आए दिन शादी करने की बात को लेकर उसे परेशान करता है। पुलिस ने मनोज के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की का पीछा करता है और उसके आने-जाने का समय भी मिलाता है वह कई दिनों से लड़की के ऊपर शादी का दवाब बना रहा था। युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद मामला पुलिस थाने में आया।

शराब पीने से मना करने पर पत्नी को पीटा 
मुलताई | ग्राम सिरडी में शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। सुनीता लोखंडे ने बताया पति शंकर शराब पीकर घर पहुंचा तो। त्योहार पर शराब नहीं पीने की समझाइश दी तो पति ने उसके साथ मारपीट की और घर का सामान बाहर फेंक दिया। पुलिस ने शंकर के खिलाफ केस दर्ज किया है


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें