Pages

रविवार, 10 नवंबर 2019

*जननी एक्सप्रेस पर पलटा टैंकर, दबने से पायलट की माैत। लाइव वीडियो*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल। पाढर
नाइट्रिक यूरिया से भरा था टैंकर 

बैतूल/पाढर मरीज की जान बचाने रात-दिन जननी एक्सप्रेस लेकर इधर-उधर दौड़ने वाले एक पायलट की शनिवार शाम को नेशनल हाईवे 69 पर ग्राम साकादेही में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। मरीज को बैतूल लेने आ रही जननी एक्सप्रेस के ऊपर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। घटना में पायलट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय जननी एक्सप्रेस में पायलट पवन झाेटे अकेला ही था।

वीडियो देखें


 घटना की सूचना मिलते ही पाढर चौकी प्रभारी गजेंद्रसिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टैंकर हटाने का प्रयास कर रही थी। जननी एक्सप्रेस लेकर पायलट पवन शनिवार शाम लगभग 8 बजे शाहपुर से बैतूल आ रहा था। पायलट पवन शाहपुर से बैतूल जिला अस्पताल से एक प्रसूता को लेने आ रहा था। इस दौरान रात्रि लगभग 8 बजे नेशनल हाईवे 69 पर ग्राम साकादेही के पास राजस्थानी ढाबा के सामने विपरीत दिशा से आ रहा केमिकल का बड़ा टैंकर क्राॅसिंग के दौरान जननी एक्सप्रेस पर पलट गया, जिसमें जननी एक्सप्रेस चालक पवन की मौके पर मौत हो गई। जननी एक्सप्रेस के ऊपर से टैंकर हटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पाढर चौकी प्रभारी गजेंद्रसिंह चौहान ने बताया पायलट का शव पाेस्टमॉर्टम के लिए बैतूल पहुंचाया गया है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें