Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 3 नवंबर 2019

*दो बेटियों संग कुए में कूदी माँ। बेटियों की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -आमला

आमला ब्लॉक के गांव लालावाड़ी में बीती रात एक विवाहिता ने दो बेटियों के साथ कुँए में छलांग लगा दी। जिससे दोनों मासूमो की मौत हो गयी है।जबकि महिला कूदने के बाद कुँए से निकल आयी। मौके पर पहुची आमला पुलिस बालिकाओं को कुँए से निकालने का प्रयास कर रही है।
आमला टी आई एसएन मुकाती के मुताबिक लालावाड़ी निवासी विवाहिता ने बीती देर रात कुँए में छलांग लगा दी। खुद कुँए में कूदने के साथ वह अपनी आठ वर्षीय बेटी पलक औऱ छह वर्षीय परी को भी साथ ले गयी और बेटियों को भी कुँए में कुदवा दिया। इस आत्मघाती कदम के बाद महिला तो कुँए से निकल आयी लेकिन दोनों बेटियों की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। महिला को कुँए में कूदने के कारण कुछ चोटे भी आई है। फिलहाल कुँए।में।कूदने के कारणों का।खुलासा नही हुआ है। इसे प्रारम्भिक तौर पर पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

विस्तृत खबर।। ब्लाक के ग्राम लालावाड़ी में बीति रात लगभग 9.30 बजे एक महिला अपने घर पर डॉक्टर के पास जाने का बोल कर अपनी दो बच्चियों को लेकर निकली थी और लगभग 10 बजे महिला ने घर वापिस लौट कर बताया कि वह और बच्चियां कुए में कूदे थे लेकिन वह बाहर निकल आई मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लालवाड़ी निवासी अशोम मोड़क कल रात गांव में ही चल रही रामलीला देखने गया था और घर पे अशोक की मां व उसकी पत्नी सिमा मोड़क के साथ ही दो बच्चियां थी कल रात जब अशोक घर आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी व बच्चियां घर पर नही है वह घर मे उन्हें पता कर ही रह था कि सीमा पति अशोक मोड़क ने आकर बताया कि अज्ञात कारणों से कल रात अपनी दोनों बच्चियों को लेकर कुए में कूद गई थी लेकिन परिजनों को बताने के लिए वह कुए से बाहर निकल गई जब परिजनों ने कुए के पास जाकर देखा तो वहाँ चप्पले पड़ी हुई थी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस बच्चियों के शव की तलाश कर रही है बताया जाता है कि बड़ी बच्ची उम्र लगभग सात वर्ष का शव पुलिस निकाल चुकी है जबकि छोटी बच्ची उम्र लगभग साढ़े चार वर्ष के शव की पुलिस तलाश कर रही है ।


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------  -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें