Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

पहले दी थी TI को भिंड भेजने की धमकी, अब वापस सुर्खियों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षक। SDOP के खिलाफ दर्ज करवाया केस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भैंसदेही

भैंसदेही एसडीओपी ने कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने किया मामला दर्ज, भनक लगते ही हुए गायब 


इन्ही नेता जी ने सितम्बर में दी थी थाना प्रभारी को भिंड भिजवाने की धमकी

देखें पुराना वीडियो जिसमे नेता जी ने थाना प्रभारी भैंसदेही को दी थी भिंड ट्रांसफर की धमकी जो कि सितम्बर की घटना है।



अब पुनः भैंसदेही नेता सुर्खियों में हैं जिन्होंने भैंसदेही SDOP पर रिश्ववत मांगने का आरोप लगाया और जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मामला दर्ज किया।

देखें वर्तमान का मामला

– दो दिन तक जिले में डेरा डाले रही लोकायुक्त की टीम, रंगे हाथों नहीं पकड़ पाए -सामान्य प्रशासन विभाग से मिले पत्र के आधार पर एसपी ने पुलिस मुख्यालय को दी जानकारी 


 भैंसदेही ब्लाक में कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष की शिकायत पर भैंसदेही के एसडीओपी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्ट्राचार अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। लोकायुक्त को कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय ने शिकायत की थी कि रेत के डंपर चलाने के बदले  एसडीओपी एमएस बड़गुर्जर 25 हजार मासिक की रिश्वत मांग रहे है।  इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त भोपाल की टीम ने जांच कराने के साथ ही दोनों के बीच हुई बातचीत को रिकार्ड किया और उसके बाद रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ने के लिए टीम दो दिन तक डेरा डाले रही। हालांकि टीम के आने की भनक लगते ही एसडीओपी मुख्यालय से ही गायब हो गए हैं। इस मामले में एसपी बैतूल के द्वारा पुलिस मुख्यालय को जानकारी देकर मार्गदर्शन मांगा है। भैंसदेही ब्लाक में कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि एसडीओपी भैंसदेही के द्वारा मुझसे ट्रक में रेत और गिट्टी का परिवहन करने के बदले में 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जब उन्हें बताया गया कि मेरे द्वारा रेत का व्यवसाय नहीं किया जा रहा है तो भी एसडीओपी ने कहा कि यदि रिश्वत नहीं दी जाएगी तो रास्ते में ट्रक को पकड़ लिया जाएगा। इस अनुचित मांग और अन्य ट्रांसपोर्टरों की परेशानी को देखते हुए एसडीओपी की शिकायत लोकायुक्त में कर दी गई। लोकायुक्त ने एसडीओपी से हुई रिश्वत की मांग करने की बातचीत रिकार्ड कराई और उसका परीक्षण करने के बाद जब मामला सही पाया गया तो भ्रष्ट्राचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के लिए मंगलवार की शाम टीम भैंसदेही पहुंची। बुधवार की दोपहर तक टीम के द्वारा प्रयास किया गया लेकिन लगातार फोन लगाए जाने के बाद भी वे नही मिल पाए। बुधवार को बैतूल में आईजी के द्वारा बुलाई गई बैठक में भी एसडीओपी नहीं पहुंचे थे। श्री मालवीय ने बताया कि लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर लिया है।
 इनका कहना है.
लोकायुक्त भोपाल द्वारा एसडीओपी भैंसदेही के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस संबंध में लोकायुक्त ने सामान्य प्रशासन विभाग को एक पत्र लिखा है जिसकी प्रति एसपी बैतूल को दी गई है। इसी पत्र के आधार पर एसपी बैतूल ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है। अभी तक तो यह जानकारी मिली है कि एसडीओपी अपने अनुविभाग में ही हैं।
आरएस मिश्रा, एएसपी बैतूल
इस पूरे मामले में ख़बरम ने श्री बडगुजर के शासकीय मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया लेकिन वह आउट ऑफ कव्हरेज आता रहा।इसलिए उनकी प्रतिक्रिया नही मिल सकी।
धर्मेंद्र मालवीय ने की शिकायत
मंडलम अध्यक्ष श्री मालवीय ने आज शाम पत्रकार वार्ता बुलवाकर  कहा कि इस मामले को लेकर मै लोकायुक्त टीम के पास पहुंचा उन्होंने मुझे वॉइस रिकॉर्डर प्रदान किया उसके माध्यम से मैंने एसडीओपी बडगूजर को राशि देने के बात रखी लोकायुक्त के द्वारा मिला वॉइस रिकॉर्डर से एसडीओपी  से वार्तालाप के दौरान पूरा मामला उस वॉइस रिकॉर्डर में रिकॉर्ड हो गया जिसके आधार पर लोकायुक्त की पूरी टीम भैंसदेही  शहर पहुंची फिर  पुनः मेरे द्वारा एसडीओपी बडगूजर को राशि देने के लिए फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने हेलो हेलो कर किसी अन्य व्यक्ति को फोन देकर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया इतना ही नहीं बैतूल में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बुलाई गई बैठक में भी अनुपस्थित रहे मेरे द्वारा उनके आठनेर जाने पर आठनेर थाना प्रभारी से भी चर्चा की गई उनके द्वारा दोबारा कोई संपर्क नहीं किया गया इस आधार पर लोकायुक्त की टीम ने भैंसदेही एसडीओपी एमएस बडगूजर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उनके विभाग को प्रस्तावित किया पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेश नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि मेरी यह मंशा थी कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई निश्चित ही होना चाहिए क्योंकि क्षेत्र की जनता भोली भाली और अधिकांश मजदूर वर्ग से नाता रखते हैं मेरा यह कहना है कि बगैर पैसे दिए क्षेत्र की जनता को शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए और यदि भविष्य में कोई भी अधिकारी ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाए जाएंगे तो वह भी ऐसी कार्यवाही के लिए तैयार रहे पूर्व में भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार में लिप्त थे वे सजग हो जावे अब प्रदेश में माननीय कमलनाथ जी की सरकार है जो भ्रष्टाचार विरोधी रहकर और आम जनता के कल्याण के लिए सदैव प्रयास करते रहेगी


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें