ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
मुलताई से बैतूल बाजार आ रही कार रविवार शाम 5 बजे परसोड़ी के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद अचानक कार में आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरी कार में फैल गई। इस आग में कार का ड्राइवर भी झुलस गया। आग से उसके दोनों हाथ और सीना झुलस गया। किसी तरह ड्राइवर ने कांच फोड़ा फिर गेट खोलकर बाहर आ गया। घटना की सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। कार में लगी आग को दमकल की मदद से बुझाया। इस दौरान कार के टायर तक आग पहुंच गई थी। इस कारण पुलिस ने मार्ग बंद करवाया। एसआई बीएल उइके के अनुसार घटना ब्रेक फेल होने के कारण हुई होगी।
बैतूल बाजार थाने के एसआई बीएल उइके ने बताया बैतूल बाजार निवासी राज राठौर अपनी कार शेवर ले एंजाय लेकर मुलताई से बैतूल बाजार आ रहा था। बैतूल बाजार बायपास मार्ग पर परसोड़ी के पास कार दाहिने हाथ तरफ पेड़ से टकरा गई। तेज गति में कार पेड़ से टकराने से आग लग गई। पहले कार के सामने के हिस्से में आग लगी, धीरे-धीरे पूरी कार में फैलने लगी। इससे कार में सवार राज राठौर घबरा गया। इस आग में वह भी झुलस गया। किसी तरह वह कार से निकलकर बाहर आया। इस बीच बैतूल बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैतूल बाजार नगर परिषद की फायर ब्रिग्रेड मौके पर बुलवाई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
विज्ञापन-------
"SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI"
हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI,
MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623)
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें