Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

ग्रामीण मीडिया की सूचना पर हरी लकड़ी के साथ तीन ट्रक,हाइड्रा पकड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की सूचना एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह की सक्रियता से आमला तहसील,ग्राम खेडलीबाजार के पास ग्राम कुजबा में बड़ी मात्रा में बबूल की लकड़ियों का जखीरा के साथ तीन ट्रक दो भरे एक खाली औऱ हाइड्रा क्रेन पकड़ी।
1. वाहन क्रमांक नम्बर MP 48H0 988
2. वाहन क्रमांक नम्बर MP 09 HF 3948
3. वाहन क्रमांक नम्बर MP 09  HF 7082
4  हाइड्रा क्रेन बैतूल वर्मा 
बड़ी मात्रा में हरे बबूल की बिना अनुमति की लकड़ी राजस्व विभाग ने सूचना पर पकड़ी।
 www.graminmedia.com

बैतूल, जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मुलताई आमला तहसील का निरीक्षण किया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई में पटवारी की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने किया निलंबित 04 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने शुक्रवार को जिले के आमला एवं मुलताई तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव करने एवं कार्यालय परिसरों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारी आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी तरह संवेदनशील रहें। उनसे संबंधित कार्यों के निराकरण में अनावश्यक विलंब न हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार भी उनके साथ थे। 
तहसील आमला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा भी की। साथ ही कहा कि नामांकन, बंटवारा, सीमांकन इत्यादि के प्रकरण तत्परता से निराकृत किए जाएं। तहसील कार्यालय की आवश्यक मरम्मत करवाई जाए, यहां बाउण्ड्रीवॉल निर्मित हो तथा कार्यालय में आने वाले नागरिकों के लिए बैठने व पेयजल के माकूल प्रबंध हों। यहां नागरिकों की मांग पर सप्ताह में एक दिन एसडीएम कोर्ट लगाने के निर्देश भी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को दिए। अधिकारीद्वय ने आमला थाने का भी निरीक्षण किया।  
तहसील कार्यालय मुलताई के निरीक्षण के दौरान पटवारी श्री शंकरलाल भलावी की अपने दायित्वों में अनियमितता संबंधी शिकायत मिलने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजेश शाह ने बताया कि शिकायत के परीक्षण उपरांत उक्त पटवारी को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा तहसील कार्यालयों में आवेदकों को नकल प्रदाय करने की सुगम व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कृषि उपज मंडी मुलताई भी पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के भुगतान में अनावश्यक विलंब न हो। एकाउंट नंबर से संबंधित त्रुटियों को भी निराकृत कर शीघ्रता से भुगतान किया जाए। 
यहां जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए बोरी-बंधान एवं अन्य जल संरचनाएं बनाने पर भी विशेष ध्यान दें। आगामी दिनों में जहां जल संकट आने की संभावना है, वहां जल आपूर्ति के स्त्रोतों को अभी से चिन्हित करें एवं जल आपूर्ति करने की कार्य योजना तैयार की जाए। प्रभातपट्टन के भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत का निरीक्षण किया गया। जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के सीईओ को निर्देश दिए गए। 

 www.graminmedia.com

लकड़ी का अवैध परिवहन की सूचना दो शासन,प्रशासान को

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के जागरूक पाठको अभी-अभी सूचना मिली है कि, खेडलीबाजार के पास कुचबा औऱ बांगा ग्राम में दो ट्रक बबूल की हरे झाड़ो की लकड़ी भर रही है। जो इस क्षेत्र से छिंदवाड़ा ओर हैदराबाद तक जा रही हैं। इतनी बड़ी मात्रा में किसी भी प्रकार की लकड़ी काटने की अनुमति नही मिलती है। कई सड़क मार्ग है। अगर इस पर रोक नही लगी तो ये व भाग रेगिस्तान बन जायेगा । सूचना दे करके इस पर रोक लगाए।
आप वाहन की फ़ोटो, लोकेशन भेजे,एसडीएम मुलताई, एस डी ओ पी मुलताई सम्बघित थाना तहसीलदार या ग्रामीण मीडिया सेण्टर को 9926407240 पर सूचना दे। रोको इस काम को। जनहित में।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें