Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

जय माँ दर्शन पद यात्रा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

पतित पावनी आदि गंगा जगत जननी मा तापी की पावन  पदयात्रा का शुभारंभ 15 जनवरी 2019 को प्रारंभ होने जा रही है इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य मा तापी  की महिमा को जन जन तक पहुंचाना, माता के भव्य स्वरूप का उद्गम से संगम तक दर्शन और तीर्थ स्थलों की दिव्यता का अनुभव मूल तापी से प्रारंभ होकर यह यात्रा दुम्मस संगम स्थल सूरत तक जाती है जिसमें माता के तट पर स्थित अनेकानेक दिव्य तीर्थ क्षेत्र ,लोगों का माता के प्रति आदर और सत्कार दिखता है।।।। हमारे मूल तापी उद्गम से प्रारंभ हो रही इस यात्रा को स्वागत सत्कार और सम्मान देकर हम सभी माता के पुण्य पवित्र कार्य में सम्मिलित हो गए यही आशा और निवेदन।।।। 14 जनवरी को दोपहर 2: 00 बजे से शोभायात्रा का आयोजन सांय काल 7: 00 बजे से ताप्ती मंदिर देवस्थानम में तापी चालीसा एवं भजन संध्या का आयोजन और यात्री सम्मान होगा 15 जनवरी को प्रातः 7: 00 बजे तापी जल कलश का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार से होकर इस यात्रा का भव्य शुभारंभ होगा आप सभी से निवेदन है इस यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें
 www.graminmedia.com

मुलताई नये अंदाज की पुलिस को मिला करके ठगी आम आदमी सावधान ऐसा भी होता यही है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मै मुलताई का निवासी हूँ मेसर्स हरदयालसिंह एच.पी.पेट्रोल पंप का संचालक हूँ दिनांक 27/12/18 को थाना मुलताई के प्र.आर. 186 अशोक आठोले मेरी फर्म पर आये जिन्होने अपने मोबाइल नम्बर से यह कहते हुये बात करायी कि हमारे अधिकारी से बात कर लो तब मैने उनके मोबाइल से बात की सर आदेश करे उन्होने कहा कि आपका नम्बर मुझे मिल गया है एक दो दिन मे आपसे बात करता हूँ फिर दि. 03/01/19 के 11.00 बजे मोबाइल न. 9530026238 से मेरी मोबाइल न. 9422111412 पर फोन आया कि मै आपके खाते मे रूपय डाल रहा हूँ आपका एकाऊण्ट नम्बर दे दे जो मेरे द्वारा अपना अकाउण्ट न. 6393002100000358 उपलब्ध कराया गया आगे कहा कि आप जवान को नगद दे दे उसके पश्चात 11.33 बजे व्हाटस एवं मेसेज मेरे मोबाईल पर आया जिसमे दर्शाया गया कि एकाऊण्ट न. 6393002100000358 पर 60100.00 डाल दिये है पुनः 12.42 बजे दो मेसेज आये कि मेरे दो बच्चो के अकाऊण्ट नं. क्रमशः . 61298539810 , 61148963538 पर 30 हजार , 30 हजार 100 रू. बच्चो के नाम ट्रासफर कर दे तब मेरे द्वारा मैने नौकर मुकेश वानखेड़े के माध्यम से दुर्जनसिहं एकाऊण्ट नं. 61148963538 पर रिसिप्ट क्र. 00120603011 91247 से 25 हजार रिसीप्ट क्र. 0012060301191248 से 5 हजार रूपये तथा विक्रमसिंह के एकाऊण्ट नं. 61298539810 मे रिसिप्ट क्र. 0012060301191249 से 25 हजार तथा रिसिप्ट क्र. 001200012060301191250 से 5 हजार 100 रूपये एसबीआई शाखा मुलताई से ट्रासफर कर दिये गये फिर दिनांक 04/01/19 को मेरे द्वारा फोन न. 9530026238 पर फोन लगाकर पूछा कि सर NEFT नही आया है जो जवाब मिला आ जायेगा पुनः अन्तराल पश्चात बाद फोन पर पूछा तब जवाब मिला मै मिटिंग मे व्यस्थ हूँ एक घण्टे से बताता हूँ मेरे द्वारा पुनः एक घण्टे अन्तराल पर फोन करने पर उक्त नम्बर बंद हो गया लगातार फोन लगाने के प्रयास किये जाने पर मोबाइल बंद हो गया इस तरह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी मोबाइल नम्बर 9530026238 से बात कर स्वंय के लाभ के लिये बेईमानी से छलकपट पूर्वक मुझे हानि पहुचाने की नियत से धोखा धड़ी कर मेरे खाते से 60 हजार 100 रूपये ट्रासफर करा लिये गये है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
 www.graminmedia.com

ठंडे के कारण स्कूल सभी सुबह 9.30 से जिलाधीश बैतूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ठंड के कारण अब सभी स्कूल सरकारी या निजी 9.30 सुबह बजे के आदेश जिलाधीश बैतूल ने जारी किए है
 स्कूल दो पाली में लगे। विधार्थीओ को स्वस्थ को देख करके निर्णय लिए है। इसका पालन अभी मुलताई में नही हो रहा है। बच्चे सुबह अंधरे से तो कोचिंग सेन्टर में कापते जाती है। स्थानीय प्रशासन ध्यान दे। जनहित में
 www.graminmedia.com

ग्राम लालावाड़ी में अवैध उत्खनन हो रहा है, सड़क निर्माण की आड़ में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


आमला तहसील के ग्राम लालावाड़ी में ग्रामीण ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को लिखित शिकायत एवम स्थल की फ़ोटो भेजी है । जिसमे सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अवैध खनन, जो पत्थर का परिवहन हो रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से निवेदन है कि, इस शिकायत पर कार्यवाही कर।
 www.graminmedia.com

ग्राम खैरवानी मुलताई सहकारी बैंक में पास बुक में फ़ोटो महिला की नाम मर्द का लापरवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


जिला सहकारी बैंक की लापरवाही का आदर्श नमूना मुलताई शाखा में खैरवानी एक महिला ने इस शाखा में अपना बचत खाता खोल 24 हजार जमा किए। बैंक की बचत खाते की पास बुक में नाम पुरुष का फोटो महिला की। शिकायत की तरफ है। देखे आवेदन,पास बुक ।
 www.graminmedia.com

मुलताई में गोपाल दूध प्रतिस्पर्धा किसानों में हर्ष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मुलताई में गोपाल परुस्कार योजना देशी नस्ल की गाय एवं भैस। आँख से दिखाई न देने वाली गाय ने दिया सबसे अधिक दूध देकर पाया 10 हजार का इनाम। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें