Pages

बुधवार, 16 जनवरी 2019

मुलताई विधानसभा को आदर्श और मॉडल बनाने की पहल विधायक के गृह ग्राम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


16 जनवरी 2019 को  मुलताई विधायक सुखदेव पांसे केबिनेट मंत्री गृह ग्राम मंगोनाकला  मे मंत्री बन करके पहले आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।
मंत्री जी के ग्राम की महिलाओं ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से चर्चा में बताया कि, उनके ग्राम में भी सामाजिक बुराई शराब,जुआ औऱ सट्टे को लेकर के महिला परेशान है। वे लंबे समय से इन गति विधियो को रोकने का प्रयास कर रहे। उनको अब विश्वाश है कि,इन समाजिक बुराइयो पर रोक लगेगी। गौरतलब हो कि, पांसे जी औऱ पालक मंत्री भी चाहते हों कि ये सब बन्द हो।
शाला भवन परिसर में दो खण्डर स्कूल भवन लोक निर्माण विभाग की अनुमति का रास्ता देख रहे है। विभाग के अधिकारी कब तक खण्डर भवन को अनुमति मिनेगी पता नही । ग्रामीण मीडिया से स्थल पर अधिकारी से चर्चा

 www.graminmedia.com