Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 20 जनवरी 2019

मुलताई में सरकारी अस्पताल को मिली नई सौगात मोबाईल वैन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जिले को मिली सीबी नेट मोबाइल वेन की सौगात
अब घर बैठे हो सकेगी टीबी के मरीजों की जांच
मुलताई में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने किया शुभारंभ




मुलताई में सरकारी अस्पताल में विधायक सुखदेव पांसे केबिनेट मंत्री ने आज मोबाइल वैन का उद्घाटन किया।

मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तरीय बनाने के प्रयास होंगे
बैतूल, 20 जनवरी 2019
जिले में टीबी के मरीजों को अब जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीज की घर बैठे जांच हो सकेगी। इसके लिए जिला अस्पताल के टीबी विभाग को सीबी नेट मोबाइल वेन मिली है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने रविवार को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर इस वेन का शुभारंभ किया। वेन उपलब्ध होने से अब टीबी की बीमारी का प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। इसके अलावा एड्स के मरीजों की जांच की सुविधा भी इस वेन के माध्यम से मिलेगी। 
शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने अपने संबोधन में कहा कि इस मोबाइल वेन के मिलने के बाद टीबी मरीजों को अब जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। वेन के माध्यम से ही गांवों में ही मरीजों की जांच की जा सकेगी। टीबी पॉजीटिव निकलने की स्थिति में मरीज को मौके पर ही दवा दी जाएगी। दो घंटे में मशीन जांच रिपोर्ट देगी। बिजली नहीं होने पर भी यह मोबाइल वेन कार्य करेगी। श्री पांसे ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जिले के स्वास्थ्य विभाग को आधुनिक मशीनें उपलब्ध होने से अब उनकी बीमारी के सही निदान में सहूलियत मिलेगी। साथ ही बीमारियों का तत्परता से इलाज भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध रहें। सर्पदंश के इलाज जैसे इंजेक्शन भी हमेशा उपलब्ध हों। मुलताई नेशनल हाईवे के नजदीक होने से यहां ट्रामा सेंटर बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तरीय बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस वेन के माध्यम से टीबी एवं एचआईवी के अलावा डायबिटीज की जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही टीबी के उपचार में मरीज को मिलने वाली आर्थिक सहूलियत भी समय-समय पर दी जाएगी। यह वेन सभी विकासखण्डों में पहुंचकर टीबी के मरीजों की जांच करेगी एवं उचित उपचार सुलभ कराएगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनीश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।  


 www.graminmedia.com

अलग अलग जगह मिले दो शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


4 दिनों से लापता ग्रामीण का शव पेड़ पर लटका मिला 
भैंसदेही| रामघाटी के पास शनिवार को श्रवण विश्वकर्मा के खेत में लगे नीम के पेड़ से चिचढाना निवासी तुलसीराम वाड़िवा का रस्सी से लटका शव मिला। तुलसीराम के साले शोभाराम उइके ने बताया जीजा बुधवार से घर से लापता थे और मानसिक रूप से परेशान थे। ग्रामीणों ने उसका शव लटका हुआ देखा तो इसकी जानकारी टीआई को दी।



मिला बालक का शव
सारनी| सतपुड़ा पावर प्लांट से निकली कैनाल में नहाने गए बालक का शव दूसरे दिन 94 कैनाल के पास डैम में मिला। राजा अतुलकर (12) नहाने गया था। इसके बाद उसका पता नहीं लग सका था। शुक्रवार को रात होने के कारण उसे ढूंढने काम राेका गया था। सुबह उसका शव 94 कैनाल के पास डैम में तैरता हुआ दिखाई दिया। बालक के कपड़े कैनाल के घाट पर ही पड़े थे। बताया जा रहा है बालक की माता घरों में काम कर गुजर, बसर करती है। बालक अक्सर डैम की कैनाल में नहाने जाया करता था। शनिवार दोपहर में पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। 

 www.graminmedia.com

मुलताई बैतूल रोड पर कार बाइक भिड़ंत 2 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई

बैतूल रोड पर शनिवार शाम को कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। करपा निवासी गोलू पिता रामसिंह बुआड़े बाइक से अखिलेश पिता धरमू चौधरी के साथ मुलताई आया था। शाम को दोनों बैतूल रोड क्षेत्र में एलआईसी कार्यालय की ओर से बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। इस दौरान होंडा शोरूम के पास वाली गली से कार अचानक रोड पर आ गई। कार की टक्कर से बाइक सवार गोलू और अखिलेश सड़क पर गिरकर घायल हो गए। भगतसिंह वार्ड के पार्षद उमेश बेलदार ने दोनों घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में गोलू के पैर और अखिलेश के कमर में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर किया है। 


 www.graminmedia.com

मुलताई छात्रा से छेड़छाड़, मामला थाने पहुंचा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई



थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। वहीं युवक ने छात्रा, उसके पिता और भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने पुलिस को बताया शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। रास्ते में सुमित पंवार मिला और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर सुमित भाग गया। पुलिस ने सुमित पवार के खिलाफ छेड़छाड़ करने के साथ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं सुमित ने पुलिस को बताया वह छात्रा से पहले से परिचित है। मोबाइल पर बात भी होती है। शुक्रवार शाम वह प्रभातपट्टन से लौट रहा था। इस दौरान छात्रा किसी लड़के से बात करते हुए दिखी तो उसे मना किया। शाम को चाचा के साथ छात्रा के घर पहुंचा। पुलिस ने छात्रा, उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। 


 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें