ग्रामीण मीडिया संवाददाता
वर्धा डेम के बाद अब घाटबिरोली लघु जलाशय का 90 प्रतिशत कार्य हो गया। एक साल बाद भी मुआवजा न मिलने के कारण गुस्साए किसानों ने कल जैसे वर्धा डेम का काम रुक वाया था आज घाटबिरोली डेम का काम रोका।
घटविरोली,बरखेड़, निम्बोटी,साँवगा, सेमरियापाण्डरी के किसानों की कृषि भूमि पर डेम बन करके तैयार है। एक तरफ नेता लोग चुनाव के अंतिम दौर में धारा 19 का दुरुपयोग करके जबरन किसानों की जमीन का बिना अधिग्रहण करके एक पक्षीय निर्णय ले करके जीविका के साघन बिना रुपयों के छीन लेते है। इनकी तरफ कोई नेता और अधिकारी सुनता नही है। मुलताई विधान सभा मे किसान परेशान है। चुनाव में जीते नेता जन सम्पर्क में और हारे (विपक्ष) घर मे है। अन्धेर नगरी चौपट राज के हालत है। इसके बाद लोक सभा के चुनाव है।
www.graminmedia.com