Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

एक आदिवासी माँ अपने 14 साल के बच्चे की मौत का कारण,एफआईआर की कॉपी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता वीडियो के लिये 
इनंतजार करे

सुने इस माँ की दर्द भरी दास्ता।।
मुलताई थाना क्षेत्र आमला विकास खण्ड के ग्राम लीलाझर की आदिवासी बेवा महिला ने बताया कि ग्राम के सचिव ने उसके 14 साल के नाबालिक बालक को उसके सुसराल देवगांव (चिचोली) में साले के घर पर 3 हजार ऱु पर रखा। 3 माह बाद इस बच्चे की मौत की खबर सचिव ने बताई। जीप से लाश आई। इस माँ को आज भी नही पत्ता मौत कैसे हुई। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ओर ग्राम वासियो की मदद से मुलताई आकर शिकायत की। 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह ने तत्काल सम्बंधित विभागों को जाँच के लिखित आदेश दिए।
जो पत्र कमेंट बॉक्स में पड़े। जिस दिन विधान सभा चुनाव थे।। उस दिन की घटना है।
 www.graminmedia.com

बधाई बैतूल जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी को बेहतर कार्य हेतु सराहना पत्र

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। जिला बैतूल



जनसंपर्क अधिकारी बैतूल श्री सुरेंद्र तिवारी को विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान सोशल मीडिया में बेहतर उपयोग के संदर्भ में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जनसंपर्क आयुक्त श्री पी नरहरि द्वारा सराहना पत्र प्रदान किया गया है।
ग्रामीण मीडिया परिवार श्री सुरेंद्र तिवारी को शुभकामनाएं प्रेषित करता है।


                    www.graminmedia.com

आज के प्रमुख समाचार 5 फरवरी शाम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

आपराधिक प्रकरणों के लोकहित में प्रत्याहरण के संबंध में बैठक आयोजित
बैतूल, 05 फरवरी 2019
राज्य शासन द्वारा आपराधिक प्रकरणों के लोकहित में प्रत्याहरण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत लोकहित में प्रकरण प्रत्याहरण हेतु एक जिला स्तरीय समिति होगी, जिसके अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। जिला पुलिस अधीक्षक सदस्य एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। 
मंगलवार को कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में उक्त समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री एमआर खान ने भाग लिया। बैठक में तय किया गया कि जिला अभियोजन कार्यालय में एक विशेष प्रकोष्ठ गठित कर ऐसे आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। शासन के निर्देशानुसार प्रकरण प्रत्याहरण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी।
आवेदक प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री अथवा जनप्रतिनिधियों के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा अथवा जिला दण्डाधिकारी के माध्यम से जिला स्तरीय समिति के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। 
जिला स्तरीय समिति अपने समक्ष प्रस्तुत आवेदनों के साथ ही मुख्यमंत्री अथवा गृहमंत्री के समक्ष प्रस्तुत आवेदनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित आवेदनों पर भी विचार कर सकेगी। समिति आवेदनों पर विचार के समय किसी भी विभाग से संबंधित ऐसे जिला स्तरीय अधिकारी को जिसमें वह परामर्श/सहयोग लेना आवश्यक समझे, अपनी बैठक में शामिल होने एवं कार्रवाई में भाग लेने हेतु आहूत कर सकेगी।
समिति प्रत्याहरण हेतु प्रस्तुत आवेदनों/प्रकरणों का प्रकरणवार गुण-दोषों के आधार पर सूक्ष्मता से परीक्षण कर व्यापक लोकहित में उसके प्रत्याहरण के संबंध में अपनी अनुशंसाएं संचालक, लोक अभियोजन को प्रेषित कर सकेगी। संचालक, लोक अभियोजन प्राप्त अनुशंसाओं का प्रकरणवार परीक्षण उपरांत अनुशंसा सहित प्रतिवेदन प्रमुख सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के समक्ष प्रस्तुत करेगा। विधि विभाग द्वारा परीक्षण उपरांत अपने अभिमत सहित प्रकरण गृह विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात् गृहमंत्री का प्रशासकीय अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा, अनुमोदन प्राप्त होने पर संचालक लोक अभियोजन द्वारा जिला दण्डाधिकारी को प्रकरण प्रत्याहरण हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए जाएंगे।
ऐसे निर्देशों की प्राप्ति पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 321 के प्रावधानानुसार प्रकरण प्रत्याहरण हेतु अनुरोध भारसाधक लोक अभियोजक से किया जाएगा।  भारसाधक लोक अभियोजक द्वारा अपने स्वविवेक का प्रयोग करते हुए लोक हित में प्रकरण प्रत्याहरण हेतु न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। 
संचालनालय लोक अभियोजन नोडल एजेंसी के रूप में जिलों से प्राप्त ऐसे समस्त प्रकरणों का विधिवत् अभिलेख संधारण एवं त्वरित निराकरण हेतु जवाबदेह होगा। प्रकरण प्रत्याहरण के संबंध में गृह विभाग के समक्ष वर्तमान में लंबित एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण भी उपरोक्त प्रक्रिया अनुसार किए जाने हेतु समस्त प्रकरा नोडल एजेंसी संचालक लोक अभियोजन को भेजे जाएंगे। 
जिला स्तरीय समितियों के कार्य के सतत् पर्यवेक्षण हेतु राज्य स्तरीय समिति भी होगी। यह समिति उपरोक्त प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने हेतु अनुशंसा करेगी। 


सडक़ सुरक्षा सप्ताह (4 से 10 फरवरी) पर विशेष
यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिये उन्हें बोझ न समझें
बैतूल, 05 फरवरी 2019
नियम, कायदे, कानून आपकी सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं। इनका पालन करना सुनिश्चित करना होगा। कब तक पुलिस या बुद्धिजीवी आपको समझाइश देते रहेंगे। आपको खुद को अपनी और अपने परिवार की चिन्ता करनी होगी। इसके लिये आपको सडक़ सुरक्षा संबंधी यातायात के नियमों का पालन करना होगा। इनको बोझ समझकर अनदेखी करना घातक सिद्ध हो सकता है।
सडक़ हादसे में होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिये दूसरों को नहीं अपने आप को ही बदलकर जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। जिससे की आपका पूरा परिवार सुख, शांति से जी सके और चालान के पैसों को बचाकर घर-गृहस्थी की जरूरत पूरी करे।
सडक़ पर चलने के कई नियम हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी है। इसी प्रकार जाने-अनजाने कई गलतियाँ भी सडक़ पर होती हैं, उन्हें भी दूर करना होगा।
इसमें एक है सडक़ पर रैली, धरना-प्रदर्शन, बारात और धार्मिक यात्रा निकालना आदि। इसके पीछे का कारण यह है कि आये दिन इन गतिविधियों के होने से बीमार, गंभीर घायल या किसी महत्वपूर्ण काम के लिये निकला व्यक्ति अनायास ही भीड़-भाड़ और जाम में फँसता है। यहाँ तक कि बीमार तथा गंभीर घायल व्यक्ति का समय से इलाज न होने के कारण वह अपनी जान गवां देता है। तो क्या.. आपको क्या फर्क पड़ता है। यह मत सोचिये, इसका शिकार कभी आप स्वयं, परिवार या आपके मित्र-सगे-संबंधी भी हो सकते हैं। तब जरूर फर्क पड़ेगा न!
सडक़ पर बहुत कुछ नहीं होना चाहिये। उनमें से एक है होर्डिंग। देखने में आता है कि चौराहे हो या मोड़, जगह-जगह होर्डिंग रखने की होड़-सी चली है। इसके कारण विजिबिलिटी नहीं होती और वाहन एक-दूसरे से टकराने का भय हमेश बना रहता है। इस पर भी बहुत गंभीरता से विचार कर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही चौराहे पर लगे होर्डिंग से सिग्नल नहीं दिखते, इससे भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।
और जल्दी किस बात की यह आज तक नहीं समझ में आया। गाड़ी को एक नियत और सधी गति में चलाने से आप भी सुरक्षित हैं और आपका वाहन भी।
जहाँ दोपहिया वाहनों पर ओवर लोडिंग और मोबाइल पर बात करना सडक़ दुर्घटना को आमंत्रित करता है। वहीं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने से दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु से बचा जा सकता है। सडक़ दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों में से एक शराब पीकर वाहन चलाना भी है। चालक को स्वयं सावधानी से वाहन का उपयोग करना चाहिये।
जरूरी है कि लंबी दूरी की सडक़ यात्रा से बचा जाये। अत्यंत आवश्यक होने पर ही यह यात्रा की जाना चाहिये। प्राय: देखने में यह आता है कि नागरिक लंबी दूरी की यात्रा के समय ड्रायवर का सहारा लेते हैं और लंबे समय लगातार बिना रुके वाहन चलवाते हैं। ऐसे समय वाहन चालक को आराम देने की जरूरत है। रात के समय तो सफर करने से बचना ही चाहिये, क्योंकि राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग पर अधिकांश दुर्घटनाएँ वाहन चालक को नींद का झोंका आने के कारण हुई पायी गयीं।
अधिकतम 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा वाहनों की गति नहीं रखने में ही समझदारी है। अत्यधिक बारिश, कोहरा और खराब मौसम होने की स्थिति में सडक़ मार्ग यात्रा से बचा जाना चाहिये। अगर किसी कार्यक्रम में जाने के लिये आप निकले हैं, तो नियत समय से पहले यात्रा शुरू करना चाहिये, जिससे हड़बड़ी में तेज वाहन-चालन से बचा जा सके।
कभी-कभी ओवर टेक करना भी मृत्यु का कारण बनता है। इससे बचने के लिये वाहन चालक को धैर्य रखना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसी प्रकार ट्रेक्टर-ट्राली वालों के लिये अभियान चलाकर उनके ट्रालों के पीछे रेडियम लगाने की आवश्यकता है। इससे रात में विजिबिलिटी बनने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इसी प्रकार अधिकतर देखने में आता है कि हाई-वे पर पडऩे वाले ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक गलत दिशा में वाहन चलाकर एकदम से बड़े वाहनों के सामने आकर मृत्यु को आमंत्रित कर लेते हैं।
लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने और सडक़ सुरक्षा के उद्देश्य से 4 से 10 फरवरी तक 30वाँ राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के दौरान प्रदेश में सडक़ सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
आसान है, सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन कर असामयिक मृत्यु से बचा जा सकता है। सडक़ सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य भी यही है कि हमारी, आपकी और दूसरों की भी जान बच सके।
(लेखक सहायक संचालक, जनसम्पर्क और मध्यप्रदेश राज्य सडक़ सुरक्षा क्रियान्वयन समिति में नोडल अधिकारी हैं।)


उत्कृष्ट विद्यालय परिसरों में छात्र-छात्राओं के लिये बनेंगे छात्रावास
बैतूल जिला भी योजना में शामिल
बैतूल, 05 फरवरी 2019
लोक निर्माण विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 40 जिला मुख्यालयों में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिये 80 छात्रावास बनाये जाएंगे। इस पर 316 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना में छात्रावासों का पूर्व से ही संचालन किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्वीकृत सभी छात्रावास भवनों का निर्माण गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
प्रदेश के 41 चयनित जिलों में कक्षा-10वीं की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में छात्रावास संचालन की योजना बनाई है। जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 100-100 सीटर क्षमता के बालक-बालिका छात्रावास बनाये जा रहे हैं। बालक छात्रावास 3 करोड़ 85 लाख और बालिका छात्रावास करीब 3 करोड़ 86 लाख रुपये से बनेंगे। निर्मित छात्रावास सर्व-सुविधायुक्त होंगे। इनमें लायब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, ट्रेनिंग सेंटर और प्रसाधन-कक्ष होंगे। छात्रावासों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये उचित वातावरण मिल सके।
सभी स्वीकृत कार्यों की निविदाएँ आमंत्रित कर ली गई हैं। जिन 40 जिलों में यह छात्रावास मंजूर हुए हैं, उनमें अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, भिण्ड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिन्दवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खण्डवा, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया और विदिशा शामिल हैं।


गाँव की बेटी, प्रतिभा किरण और विक्रमादित्य योजना 
छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी 
उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर परीक्षण बाद हुआ निर्णय
बैतूल, 05 फरवरी 2019
शैक्षणिक सत्र 2018-19 में गाँव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं विक्रमादित्य योजना की छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की तिथि में संशोधन किया गया है। अब विद्यार्थियों के लिये नवीन/नवीनीकरण की ऑनलाइन तिथि को बढ़ाकर 10 फरवरी तथा भुगतान की तिथि 20 फरवरी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी के संज्ञान में यह बात आयी थी कि इन योजनाओं में ऑनलाइन भुगतान चार्ट के परीक्षण पर प्रदेश के 29 जिलों द्वारा इन योजनाओं में कुल 1406 ऑनलाइन आवेदन पर निरंक कार्यवाही दर्शाई गयी थी। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिल सके, इसके लिये श्री पटवारी ने निर्देश दिये कि सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत गाँव की बेटी, प्रतिभा किरण और विक्रमादित्य योजना से संबंधित विद्यार्थियों को सूचित कर निर्धारित समय-सीमा में ऑनलाइन आवेदन की कार्यवाही पूर्ण करें। साथ ही, सभी प्राचार्य को भी छात्रवृत्ति योजनाओं के पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया 20 फरवरी, 2019 तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। निर्धारित समय-सीमा में ऑनलाइन भुगतान न होने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय के प्राचार्य की होगी।


मीजल्स रूबैला अभियान के अंतर्गत 04 फरवरी तक कुल 281081 बच्चों को किया गया टीका लगाकर सुरक्षित
बैतूल, 05 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के बच्चों को खसरा और रूबेला रोग से मुक्त करने के लिए मीजल्स और रूबैला के नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के तहत 04 फरवरी तक कुल 281081 बच्चों को सम्पूर्ण जिले में टीकाकृत किया गया, विकासखंड आमला में 29786, विकासखंड आठनेर में 20325, विकासखंड सेहरा में 31860, विकासखंड भैंसदेही में 24400, विकासखंड भीमपुर में 28096, विकासखंड चिचोली में 23405, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 33804, विकासखंड मुलताई में 26196, विकासखंड प्रभातपट्टन में 19544, विकासखंड शाहपुर में 15404, शहरी क्षेत्र बैतूल में 28261 बच्चों को टीकाकृत किया गया। 

अभियान के दौरान कुल 3,252 स्कूलों एवं 681 आंगनवाडिय़ों में टीकाकरण का कार्य हुआ।

जनसुनवाई-
दो दिव्यांगों को ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश
जियालाल की जमीन का होगा सीमांकन
भगवतराव बनाएंगे जनभागीदारी से अपने खेत में तालाब
बैतूल, 05 फरवरी 2019
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने हेटीखापा मुलताई से आए दिव्यांग रामचरण परिहार एवं सिलपटी शाहपुर से आए दिव्यांग बलराम पाठले को ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने रामचरण की समस्या कलेक्ट्रेट परिसर में बाहर ही सुनी एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को बुलाकर ट्रायसिकल प्रदान करने के लिए कहा। वहीं दिव्यांग बलराम पाठले को पांच हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के भी कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। 
जनसुनवाई के दौरान तालाब बनवाने की मांग लेकर ग्राम सावंगी के भगवतराव के खेत में जनभागीदारी से तालाब बनाने की स्वीकृति प्रदान करने के जिला योजना अधिकारी को निर्देश दिए गए। ग्राम दुनावा के जियालाल घागरे द्वारा उनकी जमीन का सीमांकन नहीं होने एवं ऋण पुस्तिका नहीं मिलने की शिकायत किए जाने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई को तत्काल आवेदक की समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैतूल शहर के रमेश यादव की जमीन से अतिक्रमण न हटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने हेतु अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल को पाबंद किया। जनसुनवाई के दौरान जयप्रकाश वार्ड बैतूल निवासी रूखसाना खान द्वारा अपनी पुत्री के उपचार के संबंध में आवेदन देने पर कलेक्टर द्वारा उचित उपचार एवं रेडक्रॉस से सहायता राशि उपलब्ध करवाने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पात्र आवेदक को लाभ दिलवाने के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज सिंहल, अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी आवेदकों की समस्याएं सुनी गई और उनके समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए। 


राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रथम प्राथमिकी उपचार एवं प्रतिक्रिया 
हेतु प्रशिक्षण 8 फरवरी को
बैतूल, 05 फरवरी 2019
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 4 फरवरी से 10 फरवरी तक 30वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 8 फरवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभकक्ष में प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक हाइवे पर स्थित ढ़ाबों के कर्मचारियों, स्वयंसेवी, सामान्यजन हेतु किसी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में प्रथम प्राथमिकी उपचार एवं प्रतिक्रिया हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने सभी संबंधितों से उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। 

मीजल्स रूबैला रथ के द्वारा टीकाकरण का प्रचार-प्रसार
बैतूल, 05 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि 4 फरवरी को राज्य स्तर भोपाल से आये मीजल्स रूबैला रथ के द्वारा शहरी क्षेत्र बैतूल के सार्वजनिक स्थलों लल्ली चौक, रैन बसेरा, माध्यमिक एवं हाई स्कूल सदर इटारसी रोड बैतूल, बस स्टेण्ड एवं पारधीढ़ाना में जन समुदाय को मीजल्स रूबैला बीमारी के लक्षण, रोकथाम के उपाय एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी एंकर श्री देव कोटवाल द्वारा दी गई। लघु फिल्म प्रदर्शन कर एमआर टीकाकरण की आवश्यकता बताई गई। रथ में प्रदर्शित चाचा समझदार के साथ एमआर टीकाकरण से प्रतिरक्षित बच्चों की सेल्फी ली गई। विद्यार्थियों के अभिभावकों को एमआर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट द्वारा मीजल्स रूबैला के साथ सम्पूर्ण टीकाकरण की जानकारी प्रदाय की गई। 
एमआर रथ द्वारा 4 फरवरी से 7 फरवरी तक बैतूल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एमआर टीकाकरण का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

 www.graminmedia.com

आज के प्रमुख समाचार 5 फरवरी संपूर्ण जिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता जिला बैतूल 

कलेक्टर कार्यालय 
ड्यूटी पर अनुपलब्ध तीन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस
बैतूल, 04 फरवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जिला अस्पताल में सोमवार को प्रात: 9.30 बजे ड्यूटी पर अनुपलब्ध पाए गए तीन चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उक्त चिकित्सक शनिवार के दिन निरीक्षण के दौरान भी अनुपस्थित पाए गए थे। 
जिन चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं उनमें डॉ. मोनिका सोनी, डॉ. चित्रकला पाटिल एवं डॉ. मेघा वर्मा शामिल हैं।




अधिकारी पूरी चेतना के साथ कत्र्तव्यों का पालन करें- कलेक्टर श्री पिथोड़े
कत्र्तव्यों के पालन में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
बैतूल, 04 फरवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने विगत दिनों जिला अस्पताल में हुई नवजात शिशुओं की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों से जुड़े अधिकारियों को पूरी चेतना के साथ शासकीय कत्र्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकारी नौकरी का मतलब सिर्फ सशरीर कार्य पर पहुंच जाना एवं शाम को घर वापस आ जाना, नहीं होना चाहिए। प्रत्येक अधिकारी को अपने कत्र्तव्यों का ज्ञान होना चाहिए। उसको अपने ड्यूटी के प्रति सजग होना चाहिए एवं विभाग से संबंधित आने वाली संभावित कठिनाइयों के प्रति भी उसे सजग रहना चाहिए। यदि अधिकारी संभावित कठिनाइयों के प्रति सजग रहेंगे तो उनके विभाग में कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होगी। श्री पिथोड़े सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज कुमार सिंहल, अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासकीय कार्यालयों में अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति न हो। यदि कहीं कोई अव्यवस्था है तो वह गंभीरता से रेखांकित की जाए एवं उसके निराकरण के लिए तत्परता से उपाय किए जाएं। उन्होंने अकेले स्वास्थ्य विभाग नहीं, बल्कि हर विभागीय अधिकारी से इस तरह की अपेक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल संकट की आहट से भी अधिकारी बेखबर न रहें। ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति की सुव्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की जाए। जहां भी पेयजल संकट की स्थिति निर्मित हो रही है वहां तत्परता से समस्या के निराकरण के उपाय अपनाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शासकीय कार्यालय भवन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करना आवश्यक है। आगामी गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार के दिन कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। जहां यह सिस्टम लगे नहीं मिलेंगे, उन अधिकारियों का वेतन काटा जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निजी मकानों में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगावाए जाएं। 

मुख्य मार्गों पर सामुदायिक शौचालय निर्मित हों
------------------------------------------------------
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय क्षेत्रों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों से नेशनल हाईवे अथवा अन्य मुख्य मार्ग गुजर रहे हैं, वहां प्रमुख स्थानों पर सामुदायिक शौचालय आवश्यक रूप से निर्मित करवाए जाएं। इन शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी के समुचित प्रबंध हों। 

छात्रावासों की कमियां दूर हों
---------------------------------
कलेक्टर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जिले के जिन छात्रावासों में कमियां पाई गई है, उनको दूर करने के तत्काल उपाय किए जाएं। छात्रावासों में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि वहां प्रकाश, टॉयलेट, बिस्तर, भोजन, स्वास्थ्य उपचार एवं स्वच्छता के समुचित प्रबंध हों। अभी तक छात्रावासों में जो कमियां चिन्हित की गई है, वे एक सप्ताह के अंदर निराकृत की जाएं।

सोनाघाटी मेले में सुरक्षा के एहतियाती प्रबंध हों
-------------------------------------------------------
कलेक्टर ने बैठक में आगामी दिनों में सोनाघाटी के शिव मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान दिए जाने के एसडीएम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालु रेल्वे पटरी क्रॉस न करें, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। साथ ही यहां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर भी दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम रहे। 

जनपद पंचायतों में गौशालाएं निर्मित हों
----------------------------------------------
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अंदर प्रत्येक जनपद पंचायत में पांच-पांच गौशालाएं प्रारंभ की जाएं। इन गौशालाओं में पशुओं के लिए पर्याप्त पानी एवं चारा मुहैया हो। उन्होंने कहा कि जिले में अक्रियाशील कांजी हाउसेस का उपयोग भी गौशालाओं के लिए किया जाए। 

सडक़ों पर सुरक्षा के मापदण्ड अपनाए जाएं
------------------------------------------------
कलेक्टर सडक़ निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारियों से कहा कि जिले के सडक़ मार्गों पर दुर्घटनाएं न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। प्रमुख स्थानों पर संकेतक एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। 



सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजन एवं घायलों को आर्थिक सहायता राशि मंजूर
बैतूल, 05 फरवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने सडक़ दुर्घटना में मृत ग्राम जावरा बैतूल निवासी गुलाबराव वल्द माधोराव कवडक़र एवं ग्राम कामठी शाहपुर निवासी अनिल वल्द बिसनू, प्रत्येक के परिजन को 15000-15000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। इसी प्रकार सडक़ दुर्घटना में घायल ग्राम भीलावाड़ी बैतूल निवासी छोटू पिता नत्थू गाडग़े, ग्राम रामघाटी भैंसदेही निवासी सरपसिंग वल्द ओझा उइके, श्रीमती मुन्नी पत्नी सरपसिंग उइके, सोनाली पिता सरपसिंग उइके एवं हेमराज पिता सरपसिंग उइके, प्रत्येक को 7500-7500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। 

उर्वरक अमानक घोषित
बैतूल, 05 फरवरी 2019
पंजीयन प्राधिकारी तथा उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केशवसिंह खपेडिय़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधक आ.जा. सहकारी समिति मांडवी से लिए हरबुजा एग्रोकेम प्रा.लि. गांव-धानोट गांधीनगर गुजरात के उर्वरक प्रोम कोड नंबर एटीएच-01 को अमानक घोषित किया गया है।
समाचार क्रमांक/18/235/02/2019

जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 
बैतूल, 05 फरवरी 2019
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केशवसिंह खपेडिय़ा ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत सहकारी बैंकों/व्यावसायिक बैंकों के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों की सूचियां भेजी गई है। वर्तमान समय तक ग्राम पंचायत स्तर पर कुछ किसान आवेदन पत्र भरने से छूट गए हैं। इस हेतु किसानों से संबंधित ग्राम पंचायतों में कार्यरत नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों से संपर्क कर चस्पा की गई हरी/सफेद सूची में नाम अंकित होने की स्थिति में आवेदन पत्र नहीं भरा गया हो तो 05 फरवरी तक अनिवार्य रूप से भरने की अपील की गई है। शासन द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है।
जिन किसानों के नाम हरी एवं सफेद सूची में नहीं है तथा किसानों द्वारा वास्तविक रूप से अल्पकालीन फसल ऋण सहकारी/व्यावसायिक बैंकों से 31 मार्च 2018 के पूर्व लिया गया है, अर्थात् 31 मार्च 2018 की अवधि में ऋण बकाया है, वे किसान गुलाबी फार्म भरकर संबंधित ग्राम पंचायत में अवश्य जमा कराएं।


मुलताई 

डैम का 70फीसदी निर्माण हुआ, अभी तक नहीं मिला मुआवजा, किसानों ने रोका काम

7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले घाटबिरोली डैम का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके बाद भी किसानों को अधिग्रहित हुई जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। जिससे परेशान किसानों ने सोमवार को निर्माण स्थल पर प्रदर्शन करते हुए काम रोक दिया। किसानों का कहना है जब तक मुआवजे की राशि नहीं मिल जाती तब तक डैम का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने दिया जाएगा। किसानों ने ठेकेदार के कर्मचारियों को काम करने से मना करते हुए मशीनों को खड़ा करवा दिया है। घाटबिरोली डैम का निर्माण एक साल पहले शुरू किया हुअा था। इस समय जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जिन किसानों की जमीन डूब में जा रही है उनसे सहमति लेकर काम शुरू करा दिया था। अधिकारियों ने किसानों को जल्द ही मुआवजा देने की बात कही थी। इसके बाद भी अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
इन गांवों के किसानों की जमीन का हुआ
 अधिग्रहण डैम निर्माण के लिए घाटबिरोली, बरखेड़, निंबोटी, सावंगा और सेमरिया पांढरी के किसानों की 250 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया है। डैम निर्माण के बाद 1097 हेक्टेयर जमीन सिंचित हाेगी। अधिग्रहण से प्रभावित किसान शिवशंकर भादे, रामचंद्र भादे, सुरेश हजारे, कलीराम भादे आदि ने बताया मुआवजे के लिए कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लेकिन कुछ नहीं हुअा। 

अवार्ड पारित हो गया है जल्द मिलेगी मुआवजा 

जल संसाधन संभाग के उपयंत्री सीबी पाठेकर ने बताया डैम के लिए अधिग्रहित हुई जमीन के एवज में मुआवजा देने के लिए अवार्ड पारित हो गया है। जल्द ही किसानों के खातों में राशि जमा हो जाएगी। नियमानुसार धारा 11 के प्रकाशन के बाद किसानों की सहमति से डैम का निर्माण कार्य शुरू किया जाता है। जिस दिन से डैम का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है उस दिन से किसानों को मुआवजा राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। 


पुलिस ने अवैध शराब भट्टियों को तोड़ा, महुआ लहान किया नष्ट 
प्रभातपट्टन ब्लॉक के सिवनपानी के जंगलों में सोमवार को पुलिस ने अवैध शराब भट्टियों को तोड़ा और महुआ लहान नष्ट किया। अवैध शराब बनाने वालों ने झाड़ियों के बीच प्लास्टिक के ड्रमों में शराब बनाने के लिए महुआ लहान संग्रहित करके रखा था। मासोद चौकी प्रभारी एसआई नीरज पाल ने बताया क्षेत्र में अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत मिल रही थी। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया है। ग्राम तेलिया, सीवनपानी सहित अन्य गांवों के आसपास अवैध कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिलने पर आरक्षक मनोज डेहरिया, अजय सहित अन्य के साथ निरीक्षण किया। जंगल में नदी-नाले के किनारे अवैध शराब बनाने की भट्टियां नजर आई। जिसे तोड़ा और महुआ लहान नष्ट किया। इस दौरान अवैध शराब बनाने और बेचने वाले नहीं मिले। ग्रामीणों को अवैध शराब बनाने और बेचने वालों की सूचना देने की समझाइश दी है।

बाइक दुर्घटना में आईटीआई के दो छात्र घायल
 मुलताई| अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास सोमवार को बाइक दुर्घटना में आईटीआई के दो छात्रा घायल हो गए। बरखेड़ निवासी विवेक साबले और अमित देशमुख निजी आईटीआई में अध्ययन करते हैं। उपचार के लिए दाेनाें काे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अमित और विवेक को आंख, मुंह और पैर में चोट आई है। 



सारणी 
83 किसानों की धान खरीदने के बाद भी नहीं हाे पाई बिलिंग, नहीं बिकी तो वापस ले जानी होगी

किसानों की कर्ज माफी योजना के बीच समर्थन मूल्य पर धान बिक्री की योजना का पलीता लग रहा है। सारनी मंडी में 115 किसानों की उपज सोसाइटी ने खरीद ली, लेकिन बिलिंग मात्र 32 की ही हाे पाई। अब 83 किसानों की सैकड़ों क्विंटल धान का भुगतान सरकारी कार्रवाई के कारण अटका हुआ है। न ही इसे बिका माना जा रहा है न ही इसकी बिलिंग हो रही है। यदि बिक्री नहीं हो पाती है तो धान किसानों काे वापस ले जानी पड़ेगी। 

समर्थन मूल्य पर शहर के पाटाखेड़ा क्षेत्र में स्थित मंडी परिसर में धान की खरीदी हुई थी। यहां 526 किसानों का पंजीयन हुआ था। 8 पंचायतों के 37 गांवों के किसान यहां बिक्री करने आते हैं। इनमें से 393 किसानों की फसल बिकी और इनकी बिलिंग भी हो गई। भुगतान प्रक्रियाधीन है। इस दौरान आखिरी तारीख के चक्कर में कई किसान फसल नहीं बेच पाए थे। 19 जनवरी आखिरी तारीख थी। इसके बाद शासन ने पांच दिन और खरीदी हुई। यानी 24 जनवरी तक खरीदी की। शासन के आदेशों के बाद भी इन पांच दिनों में 115 किसानों ने जिन्होंने खरीदी की उनकी बिलिंग अटक गई। बिलिंग की ऑनलाइन साइट अब ओपन नहीं हो रही। मात्र 32 किसानों की बिलिंग हो पाई है। किसान रोज सोसाइटी और मंडी परिसर के चक्कर काट रहे हैं। यहां सही जवाब देने वाला भी कोई नहीं है। यही स्थिति चोपना और रानीपुर सोसाइटी की भी है। रानीपुर में 8 ही किसानों का बिल बन पाया है। जबकि चोपना में 97 में से 30 किसानों के ही बिल बन पाए हैं। सारनी सोसाइटी में करीब 2200 क्विंटल माल अधर में अटका हुआ है। इसकी बिलिंग नहीं होती है इसे मजबूरी में किसानों को वापस करना होगा। 
सारनी। अस्पताल परिसर के आस-पास परिवहन के लिए रखा किसानों का माल। 
किसानों ने कहा धोखा कर रही सरकार, नहीं लेंगे फसल वापस 
किसानों ने समर्थन मूल्य खरीदी में गड़बड़ी के लिए पूरी तरह सरकार पर दोष मढ़ा है। बाकुड़ की किसान हीरा बाई भीमराव ने बताया बिलिंग नहीं हुई। वे माल वापस नहीं लेंगे। जब सरकार ने तारीख बढ़ाई तो बिलिंग होने चाहिए। इधर लोनिया के किसान नेता केऊलाल यादव ने बताया किसानों के साथ सरकार पूरी तरह से धोखा कर रही है। 
कोडिंग से हुई स्टॉक एंट्री, फिर भी नहीं मिल पा रहा भुगतान 
सारनी क्षेत्र में सोसाइटी में किसानों के अलग-अलग माल को कोडिंग कर गोदाम में रखा था। कोडिंग के साथ ही परिवहन हुआ। सारा माल संबंधित किसान के नाम से कोडिंग कर रखा भी गया। मगर, बिलिंग के बाद भी 393 में से आधे किसानों को भुगतान नहीं मिला है। सर्वर धीमा होने से ऐसा हो रहा है। पक्का बिल भी नहीं बन रहे। 
16 हजार क्विंटल हो पाई खरीदी, पिछले साल से 3 हजार क्विं. कम 
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता, सरकार के बदलने और बार-बार खरीदी रुकने के कारण किसान समय पर अपनी उपज नहीं बेच पाए। तय दिनों में इस बार 16,155 क्विंटल की ही खरीदी हो पाई है। जबकि पिछले सीजन में यह खरीदी 19 हजार क्विंटल से ज्यादा थी। जबकि समर्थन मूल्य ज्यादा होने और पंजीयन संख्या ज्यादा होने के कारण पिछले साल से अधिक आवक की उम्मीद थी। 
जिला कार्यालय से जानकारी मांगी है 
 किसानों ने फसलें बेच दी है अब वे बिलिंग के लिए चक्कर काट रहे हैं। समस्या तो है, लेकिन फिलहाल इसके लिए कोई जवाब नहीं आया है। यदि बिलिंग नहीं होती है तो किसानों को फसलें वापस करनी होगी। जिला कार्यालय से इस संबंध में जानकारी मांगी है। महेश पवार, प्रबंधक, आदिम जाति सोसाइटी पाटाखेड़ा 


वामनकर पंचायती राज संगठन ब्लॉक अध्यक्ष बने 
सारनी| नप सारनी के सुभाष नगर वार्ड 22 के पार्षद सुखदेव बबलू वामनकर को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का सारनी ब्लाकॅ अध्यक्ष बनाया गया। उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण पांड ने े की है। बबलू वामनकर के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यों में रुचि और पिछले कई महीनों से कार्यक्रमों में इनकी सक्रियता को देखते हुए ब्लाकॅ अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।



 www.graminmedia.com

51 मीटर लंबी चुनरी यात्रा के साथ सहस्त्रचंडी महायज्ञ शुरू video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 



मुलताई| मासोद रोड स्थित ज्ञानेश्वर शिव मंदिर में सहस्त्रचंडी महायज्ञ के लिए सोमवार को ताप्ती सरोवर के तट से 51 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकली। चुनरी यात्रा के साथ सहस्त्रचंडी महायज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। युवाओं ने संयम से रहकर सहस्त्रचंडी महायज्ञ में शामिल होने का संकल्प लिया। दोपहर 1 बजे ताप्ती तट पर पूजा अर्चना कर चुनरी यात्रा निकाली गई। मातारानी और भोले के भजनों पर युवा नाचते हुए और महिलाएं चुनरी लेकर चल रही थी। जगह-जगह लोगों ने चुनरी यात्रा स्वागत कर फूल बरसाए। यात्रा में भोलेनाथ और देवियों की झांकी सजाई गई थी। यात्रा फव्वारा चौक, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, थाना रोड होते हुए मासोद रोड़ पर स्थित ज्ञानेश्वर शिव मंदिर पहुंची। जहां यात्रा का समापन हुआ। मंगलवार को सुबह मंडल स्थापना, गणेश पूजन और अग्नि स्थापना होगी। बुधवार से रोज शाम 4 बजे से दुर्गासप्तशती पाठ से हवन होगा। 8 फरवरी से दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक देवी वैभव श्री के मुखारबिंद से देवी भागवत होगी। 




                    www.graminmedia.com

हाईवे पर बाइक और एम्बुलेंस में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| शाहपुर 

नेशनल हाईवे पर सोमवार डांडीवाड़ा धार के बीच ओवरब्रिज पर आमने- सामने बाइक और एम्बुलेंस की भिड़ंत हाे गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया। घायल काे बैतूल रैफर किया है। घटना शाम करीब चार बजे की है। होशंगाबाद निमसाड़िया निवासी शिवम कीर पिता भोलाराम कीर 22 साल अाैर सरवन गौर निवासी निमसाड़िया बाइक से होशंगाबाद से शाहपुर की तरफ आ रहे थे। एंबुलेंस भोपाल की तरफ जा रही थी। इस दाैरान आमने- सामने दाेनाें की भिड़ंत हाे गई। इसमें शिवम कीर की मौके पर मौत हो गई अाैर सरवन गंभीर रूप से घायल हाे गए। घटना के बाद एम्बुलेंस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक पीएम के लिए शाहपुर पहुंचाया। जबकि घायल युवक की हालत गंभीर हाेने पर शाहपुर से बैतूल रेफर किया गया। भौरा चौकी प्रभारी अनिल राहोदिया ने बताया कि एंबुलेंस जब्त कर ली है। एंबुलेंस ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 


www.graminmedia.com

मुलताई नपाकर्मी का ट्रैक पर मिला शव, भीड़ देखकर बड़ा भाई पहुंचा तो की पहचान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई 

जिले की मुलताई नगर पालिका में पदस्थ पंप अटेंडेंट राजेंद्र बचले का शव सोमवार को रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत मिला। पहचान नहीं हो पा रही थी। इस दौरान मृतक के भाई ने ट्रैक के पास लोगों की भीड़ देखी तो देखने पहुंचा। भाई ने कपड़े, मोबाइल और कुछ दूरी पर खड़ी स्कूटी से मृतक की पहचान छोटे भाई राजेंद्र के रूप में की। आजाद वार्ड निवासी राजेंद्र बचले (30) नपा में पदस्थ था। सुबह वह घर से स्कूटी लेकर बिना बताए निकला था। बैतूल रोड क्षेत्र में पुराने दुग्ध शीत केंद्र के पास रेलवे ट्रैक पर राजेंद्र का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलने पर लोग देखने पहुंचे थे। इस दौरान राजेंद्र का बड़ा भाई राजेश पत्नी हेमा को निजी कॉलेज में छोड़ने जा रहा था। राजेश ने ट्रैक के पास लोगों की भीड़ देखी तो वह भी देखने पहुंचा। ट्रैक से कुछ दूरी पर राजेश को भाई राजेंद्र की स्कूटी खड़ी दिखाई दी। राजेश ने कपड़े और शव के पास पड़े मोबाइल से पहचान की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराया। सूत्रों के अनुसार राजेंद्र पारिवारिक विवाद के चलते तनाव में था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 


 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा कैसे बनेगी आदर्श ओर मॉडल क्षतिग्रस्त भवनों का अंबार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विधानसभा क्षेत्र मूलताई को आदर्श और मॉडल विधान सभा बनाने के लिये मंत्री जी को नव निर्माण के साथ-साथ क्षतिग्रस्त भवन जो बड़ी संख्या में है। किसी भी प्रकार की जन हानि से इंकार नही किया जा सकता है। ये यात्री प्रतीक्षालय मुलताई - प्रभात पटट्न मार्ग पर है। ठीक इसी प्रकार के क्षतिग्रस्त भवन स्कूलों के परिसर में है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई  नव जनहित में देवरी, मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे के गृह ग्राम में भी स्कूल परिसर में है।
आदर्श-मॉडल विधान सभा मे प्राथमिकता से बिना राशि का काम है। उल्टा कबाड़ा बेच करके धन भी आएगा।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें