Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

मुलताई विधानसभा क्षेत्र में ग्राम घटपिपरिया डेम का बड़ा फर्जीवाड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
 वीडियो  खुलने का इन्तजार करे ,
 


फर्जी बैंक ड्राफ्ट से डेम का टेंडर हासिल किया। मामला एक साल के बाद पकड़ में आया। किसानों उपजाऊ खेत बिना अधिग्रहण भुगतान के खोद दिये। 3 एकड़ के स्थान पर 10 एकड़ खेत बर्बाद। मजदूरों को मजदूरी नही दी, मशीन,टेक्टर वालों को एक साल से भुगतान के लिये परेशान। ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण अभी फरार। पुलिस ने 420 का प्रकरण दर्ज। डेम अधूरा,लावारिस हालत में पड़ा है    .graminmedia.com
 www.graminmedia.com

मवेशी लेकर जंगल जा रही महिला से छेड़छाड़, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता शाहपुर


शाहपुर थाने के नीमपानी गांव के पास मवेशी चराने जंगल जा रही महिला के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। 
महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। एएसआई अरविंद दीक्षित ने बताया महिला मवेशी चराने जा रही थी। नीमपानी फोरलेन के पास दिनेश यादव ने महिला पर अश्लील टिप्पणी कर बुरी नीयत से छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। 


 www.graminmedia.com

7 मजदूरों को बैंगलुरु में बंधक बनाकर करा रहे थे काम, मुक्त कराया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


जिले के चिचोली ब्लॉक के मजदूरों को बैंगलुरु में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी। इन मजदूरों को पुलिस ने एनजीओ के साथ मिलकर मुक्त करवाया। जानकारी के अनुसार कुंवर सिंह पिता मल्लू इवने निवासी गोरखीढाना ने एसपी से शिकायत की थी कि डेढ़ साल से कर्नाटक के बेंगलुरु में क्षेत्र के 7 लाेगाें काे बंधुआ मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं। इस पर चिचोली पुलिस ने टीम बनाकर बैंगलुरु भेजी थी। पुलिस ने मोहन पिता रामसिंह निवासी वारीढाना, रतन पिता भोले नर्रे निवासी वारीढाना, सुखदेव पिता साहब लाल धुर्वे, उमेश पिता मूरत परते, कमलेश पिता विसन कुमरे, सरवन पिता जिल्‍लू उइके, संजू पिता मल्लू इवने निवासी गोरखीढाना को मुक्त करवाया। एसडीओपी निहित उपाध्याय ने बताया बैंगलुरु में चिचोली क्षेत्र के मजदूरों को बंधक बनाकर मजदूरी करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद एक टीम बनाकर बैंगलुरु भेजी थी। एनजीओ के साथ मिलकर 7 मजदूरों को मुक्त कराया है। मजदूरों को उनकी मजदूरी भी दिलाई है।

 www.graminmedia.com

मुलताई छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले युवक पर केस दर्ज |

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई| 15 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया वह अपनी छोटी बहन के साथ खेत के पास स्थित नाले की ओर गई थी। वापस आने के दौरान गोलू खांडवे ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। छोटी बहन ने छुडाने का प्रयास किया तो गोलू ने धक्का देकर गिरा दिया। पुलिस ने गोलू के खिलाफ छेड़छाड़ करने और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

मुलताई धार्मिक ख़बरें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




जीवन में कष्टों के निवारण के लिए गुरु जरूरी : वैभवश्री 

वीडियो 


मुलताई| गुरु के बिना जीवन अधूरा है। कष्टों के निवारण के लिए गुरु का होना जरूरी है। यह बात शुक्रवार को श्रीमद् देवी भागवत कथा के पहले दिन शुक्रवार को गुरु की महिमा बताते हुए देवी वैभवश्री ने कही। मासोद रोड पर स्थित श्री ज्ञानेश्वर शिव मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा की शुरूआत ताप्ती सरोवर के तट से कलश यात्रा निकालकर हुई। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ज्ञानेश्वर शिव मंदिर पहुंची। जहां कलश यात्रा के समापन के साथ देवी भागवत कथा शुरू हुई। देवी वैभवश्री ने देवी भागवत कथा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया गुप्त नवरात्र पर ज्ञानेश्वर मंदिर परिसर में सहस्त्रचंडी महायज्ञ के साथ श्रीमद देवी भागवत कथा भी की जा रही है। इसके साथ रोज सुबह 8 बजे से रूद्राभिषेक हो रहा है। दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक श्रीमद देवी भागवत कथा और शाम 4 बजे से सहस्त्रचंडी महायज्ञ अनुष्ठान हो रहा है। कथा स्थल तक पहुंचने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की है। 

मुलताई। कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद देवी भागवत कथा। 


खबर २ 
लूट के ले गया मेरा दिल जिगर सांवरा जादूगर... देर रात तक चली भजनों की प्रस्तुति   




नगर के अरिहंत लॉन में गुरुवार रात भजन गायक विनोद अग्रवाल की शिष्या, प्रसिद्ध भजन गायिका निकुंज कामरा ने राधा-कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी। ठंड में भी लोगों ने देर रात तक भजनों का आनंद उठाया। भजनों पर भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी की आकर्षक झांकी के साथ लोगों ने भी नृत्य किया। रात 8 बजे भजन संध्या शुरू की। निकुंज कामरा के भजनों को सुनने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग पहुंचे। उन्होंने लूट के ले गया जिगर सांवरा जादूगर, मेरे बांके बिहारी लाल, मेरी बांह पकड़ लो सांवरिया गिरधारी, एक बार जो नयन भर ले हू तुझे निहार, हरि जी कब होगा मिलन तुम्हारा सहित अन्य भजन प्रस्तुत किए। लोगों की फरमाइश पर भी निकुंज कामरा ने भजन प्रस्तुत किए। आयोजन समिति के निक्की मिश्रा, बंटी मिश्रा ने बताया निकुंज कामरा का मप्र में पहला कार्यक्रम था। जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। रात 11 बजे भजन संध्या का समापन हुआ। 
मुलताई। भजनों की प्रस्तुति देतीं निकुंज कामरा। 


 www.graminmedia.com

खबरें मुलताई कोर्ट से कुछ बड़ी कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



भाई के साथ मारपीट करने वाले को एक साल की सजा 
खेत में मेढ़ लगाने की बात पर भाई के साथ मारपीट करने वाले को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने एक साल के सश्रम कारावास से दंडित किया है। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने जेएमएफसी न्यायालय द्वारा दी गई सजा के खिलाफ प्रस्तुत याचिका की सुनवाई उपरांत अपना फैसला सुनाया है। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार 23 जुलाई 2005 को मंगरू निवासी ससुंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था वह अपने बटवारे के खेत में मेढ लगा रहा था। उस दौरान भाई नत्थू उर्फ नथन आया और मेढ लगाने की बात पर विवाद कर संबल से मारपीट की। पुलिस ने नत्थू उर्फ नथन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर प्रकरण जेएमएफसी न्यायालय आमला में प्रस्तुत किया था। न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत 28 नवंबर 2015 को नत्थू उर्फ नथन को तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। नत्थू उर्फ नथन ने जेएमएफसी न्यायालय के आदेश पर असंतोष जताते हुए अपर सत्र न्यायालय में अपील प्रस्तुत की थी। 

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने 10 साल की सजा से दंडित किया है। प्रकरण में शामिल एक आरोपी को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। 

सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुवंशी के अनुसार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला 3 अगस्त 2018 को रात में अपनी दो पुत्रियों के साथ घर पर थी। इस दौरान जीराढाना निवासी गड्डू उर्फ अनिल कोरकू (22) घर पर आया और बुजुर्ग महिला को शराब पिलाने का कहकर अपने साथ ले गया। गुड्डू उसे अपने साथ नीमझिरी के जंगल में ले गया और उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। गुड्डू के साथ मुन्नीलाल कोरकू भी जंगल गया था। मुन्नीलाल ने बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म नहीं किया बल्कि मारपीट में शामिल था। 
मारपीट से महिला बेहोश हो गई तो दोनों मौके से भाग गए। पीड़िता की रिपोर्ट पर आमला पुलिस ने गुड्डू उर्फ अनिल कोरकू और मुन्नीलाल के खिलाफ मारपीट कर दुष्कर्म करने का केस दर्ज प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया था। न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत गुड्डू उर्फ अनिल को दुष्कर्म करने के आरोप में 10 साल के सश्रम कारावास और दस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। मुन्नीलाल को दोषमुक्त करने के आदेश दिए है। 



परसठानी में तलवार लेकर घूमने वाले को एक साल का कारावास 

ग्राम परसठानी में तलवार लेकर ग्रामीणों को डराने वाले आरोपी को जेएमएफसी न्यायालय ने एक साल की सजा सुनाई है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अभयसिंह ठाकुर के अनुसार 28 अक्टूबर 2017 को पंजाब बुआड़े हाथ में तलवार लेकर गांव के तिराहे पर खड़ा होकर ग्रामीणों को डरा धमका रहा था। 

सूचना पर पुलिस ने पंजाब के पास से तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया था। न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत पंजाब बुआड़े को आर्म्स एक्ट के तहत एक साल की सजा सुनाई है।



 www.graminmedia.com

मुलताई मवेशियों को बचाने के प्रयास में हतनापुर के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई 


नेशनल हाईवे पर ग्राम हतनापुर के पास शुक्रवार को शाम में मवेशियों को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए दूसरे लेन पर पहुंच गई। इस दौरान दूसरे लेन से गुजर रही बाइक से कार टकरा गई। जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 
कार में सवार 4 में से 2 लोग घायल हो गए। इटारसी निवासी संजीव झा, दुष्यंत झा, राकेश भसीन और ऋषि जैन कार से इटारसी से नागपुर जा रहे थे। हतनापुर के पास हाईवे पर अचानक मवेशी आ गए। मवेशियों को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए तीन पलटी खाकर हाईवे के दूसरे लेन पर पहुंच गई। दूसरे लेन से गुजर रही बाइक कार की चपेट में आ गई। 
एसआई प्रशांत पाल ने बताया कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक के पास पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई है। कार सवार घायलों को एनएचएआई की एम्बुलेंस से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। संजीव झा और ऋषि जैन को हाथ और कंधे में चोट आई है। 



 www.graminmedia.com

ग्राम सेन्द्रिया में जहरीली सब्जी खाने से 8 पशु बीमार, 4 की मौत मामला थाने में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


ग्राम सेन्द्रिया में  किसान दल्लू  बुवाड़े ने बताया कि, जहरीली पत्ता गोभी खाने से उनके 8  जानवर (बैल,भैस,गाय, बगार ) बीमार हुए। जिसमे से 4 की मौत किसान ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को लिखित में दी। बाद में पुलिस और पशु विभाग पहुचे। देर रात तक ईलाज हुआ। आज मृत पशुओं का पीएम होगा। पीड़ित किसान ने इस शिकायत थाना मुलताई में करते हुए, अपने पड़ोसी किसान का नाम बताया कि पत्ता गोभी पर बहुत ही ज्यादा जहरीला रसायन डाल उसके जानवरों को मारा है। 
अगर इस प्रकार की पत्ता गोभी बाजार में बिकती तो मानव क्षति से भी इंकार नही किया जा सकता है। शासन स्तर से सब्जियों पर घातक कीट नाशको पर अंकुश लगे।
उक्त मामले की जाँच दोषियों पर कार्यवाही। पीड़ित किसान को क्षति पूर्ति राशि दे।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें