Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 10 फ़रवरी 2019

मुलताई कॉलेज छात्रा से रास्ते में हुई छेड़छाड़, युवक पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई


मुलताई | कॉलेज से घर जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 19 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया मुलताई निवासी धर्मेंद्र खपरिए उसके साथ कॉलेज में पढ़ता है। धर्मेंद्र बीते एक महीने से उसके मोबाइल नंबर पर कॉल कर परेशान कर रहा है। शुक्रवार शाम वह ऑटो से घर जा रही थी। रास्ते में धर्मेंद्र ने ऑटो रोकने का प्रयास किया। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धर्मेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। वहीं थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती के साथ भी छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। छात्रा ने बताया 7 फरवरी को देवेंद्र मगरदे ने उसके साथ छेड़छाड़ कर शादी करने के लिए कहा। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने देवेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।





Www.graminmedia.com

टाइगर हुआ रिटायर, सभी आंखे हुई नम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  आमला




विदाई समारोह में टाइगर को चूमते हुए हैंडलर भावुक हो गए। 
डॉग स्क्वॉड के 'टाइगर' काे चूमकर बाेले हैंडलर 
बैतूल 
आरपीएफ के डॉग स्क्वाॅड परिसर में टेंट लगा था। आरपीएफ इंचार्ज के साथ स्टेशन प्रबंधक समेत अन्य अफसर व अतिथि मौजूद थे। सबकी नजरें आरपीएफ सब इंस्पेक्टर टाइगर (डाॅग) को तलाश रही थी। आखिर वो घड़ी आई जब हैंडलर हैंड कांस्टेबल संतोष पटवारी यूनिफार्म पर टाइगर को लेकर पहुंचे। गुलाब के फूल पंखुडिय़ां से बिछी हुई डेस्क पर टाइगर काे बैठाया। इसके बाद स्टाफ ने समाराेह का शुभारंभ किया। दरअसल, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर टाइगर (डाॅग) के एक्टिव ड्यूटी के लिए अनफिट करार दिए जाने पर शनिवार काे विदाई समाराेह मनाया। इस आयोजन में नागपुर से पीपुल्स एनीमल संस्था की सचिव करिश्मा गार्नियर आई। बैतूल में संभवत: स्क्वाॅड में पहला अवसर था, जब किसी स्निफर डॉग के अनफिट- रिटायमेंट हाेने पर इस तरह का समाराेह किया हाे। आयोजन में आरपीएफ हैंडलर समेत टाइगर काे लेकर सभी भावुक थे। हैंडलर ताे बार-बार किस कर रहे थे। क्योंकि वह पिछले 10 साल से टाइगर (डाॅग) के साथ सेवाएं दे रहे थे। 



पीपुल्स एनीमल सचिव बाेलीं- टाइगर पर हैंडलर का पहला हक 
पीपुल्स एनीमल संस्था नागपुर की सचिव, करिश्मा गार्नियर बाेलीं- टाइगर हैंडलर से दूर रहने पर टूट जाएगा। क्योंकि वे उनके साथ 10 साल से जुड़े हैं। मेरा अनुभव है, कि इससे उसकी लाइफ कम हाे जाएगी। टाइगर पर पहला हक हैंडलर है, कोशिश है कि उन्हें दिलाया जाए। इनकी पेंशन का मामल काेर्ट में चल रहा है, जाे निश्चित ही पक्ष में आएगा। 



खुश रहना मेरे यार... 
टाइगर ने संकेत नहीं दिया, वह सही था कपड़े निकले 
संताेष पटवारी टाइगर काे लेकर भावुक थे। उनके मुताबिक टाइगर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करता था। एक बार ट्रेन में लावारिस बैग मिलने पर उसे लेकर गए। वहां सूंघने के बाद काेई संकेत टाइगर ने नहीं दिए, फिर भी डर लग रहा था कि बैग काे कैसे खाेलें, लेकिन उसमें कपड़े थे। 



छह प्रकार के बारूद काे सूंघने में एक्सपर्ट था टाइगर 
आरपीएफ की स्क्वाॅड के एसआई टाइगर 2009 में ज्वाइन हुए। 1 साल तक मुंबई माटुंगा में ट्रेनिंग की फिर बैतूल भेजा। इटारसी से लेकर पाढुर्ना तक की जिम्मेदारी उन पर थी। नासिक कुंभ, सीएम ड्यूटी, ट्रेन सर्चिंग में शामिल रहते थे। टाइगर टीएनटी स्लेब, गन पाउडर, आरडीएक्स, पीईडी, काेर्डिक्स, सेफ्टी पुश में एक्सपर्ट थे। 




                    www.graminmedia.com

शहर में पानी की तलाश में सांभर का बच्चा, कुत्तो ने किया घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  



बैतूल| शहर में शनिवार सुबह एक घर में सांभर का बच्चा घुस गया। पानी की तलाश में शहर में आए 4 माह के सांभर के बच्चे काे कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। जान बचाने के लिए वह एक मकान में घुस गया। इस दाैरान सांभर का बच्चा देखने वालों की भीड़ लग गई। जैसे ही मकान मालिक ने शोर सुनकर दरवाजा खोला, सामने सांभर का बच्चा लहुलुहान बैठा था। लोगों ने वनविभाग को इसकी सूचना दी। वनविभाग ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सांभर के बच्चे को पकड़ा। पशु चिकित्सालय में उपचार कराया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। 
डिप्टी रेंजर एमएस राजपूत ने बताया सूचना मिली थी कि एक सांभर का बच्चा गंज इलाके में एक घर में घुसा है। इस बच्चे की उम्र लगभग 4 माह है और उसे कुत्तों ने घायल कर दिया है। जिससे उसके पैर में चोट लगी है, जिससे खून निकल रहा था। उसका इलाज कराया जाएगा और स्वस्थ होने के बाद उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 


                    www.graminmedia.com

नेहा दहेज हत्याकांड में तातेड़ परिवार बरी बैतूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  बैतूल

बैतूल| बहुचर्चित नेहा दहेज हत्याकांड में तृतीय सत्र न्यायाधीश ने तांतेड़ परिवार सभी सदस्यों को दोषमुक्त कर दिया। 28 अप्रैल 2018 को नेहा की कोठी बाजार स्थित मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रायपुर निवासी मायका पक्ष की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 302, 304 ए के तहत सास ऋतु तांतेड़, पति अनिरुद्ध और ससुर राजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। तृतीय सत्र न्यायाधीश ने तीनों को दोषमुक्त कर दिया।

                    www.graminmedia.com

मुलताई, कुएं में चप्पल तैर रही थी, खोजा तो निकला शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई


मुलताई| आमाबघोली गांव में शनिवार को एक महिला का शव कुएं में मिला। बाली पति दुर्गेश डोंगरे (22) सुबह चाची कांता बाई के साथ खेत पर गई थी। खेत में काम करने के दौरान बाली पानी लाने का कहकर कुएं पर गई। इसके बाद लौटी नहीं। देर तक बाली के आने पर कांता बाई ने खेत में ही मवेशी चरा रहे बाली के पति दुर्गेश को जानकारी दी। दुर्गेश पत्नी को खोजते हुए कुएं के पास पहुंचा। कुएं में देखा तो पत्नी की चप्पल और प्लास्टिक की बाल्टी तैर रही थी। संदेह होने पर कुएं के पानी में तलाश की तो बाली का शव मिला। सूचना पर एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला, एसआई एआर खान सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बाली का विवाह दो साल पहले ही हुआ था। मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है। 


                    www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें